CTET & Teaching
CTET 2023: ‘हिंदी पेडागॉजी’ के अंतर्गत ‘अभिव्यक्ति’ पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़े!
CTET Hindi Pedagogy MCQ on Aabhivaykti: शिक्षक के रूप में कैरियर बनाने के लिए देश के लाखों युवा उम्मीदवार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा का हिस्सा बनते हैं । वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा का आयोजन इस वर्ष अगस्त माह की 20 तारीख को होने जा रहा है। जिसमें देश के लाखों युवा उम्मीदवार सम्मिलित होंगे बता दे की परीक्षा ऑफलाइन मोड में एक ही दिन में आयोजित की जानी है । जिसके प्री एडमिट कार्डबोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं।
यदि आप भी सीटेट परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम हिंदी भाषा शिक्षण शास्त्र के अंतर्गत अभिव्यक्ति पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। इस टॉपिक से संबंधित प्रश्न परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेना चाहिए।
सीटेट परीक्षा के लिए हिंदी भाषा शिक्षण शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न-CTET Exam Hindi Pedagogy Multiple Choice Questions
Q. निम्न में से प्राथमिक स्तर पर बच्चों की सहज और स्वाभाविक मौखिक अभिव्यक्ति में सबसे कम महत्त्वपूर्ण है-
(a) शुद्ध उच्चारण
(b) स्पष्टता
(c) मौलिक विचार
(d) बोलने में आत्मविश्वास
Ans:- (a)
Q. आपके विचार से प्राथमिक स्तर पर उत्कृष्ट लेखन कार्य का उदाहरण है-
(a) पाठ्य-पुस्तक से इतर कठिन शब्दों का श्रुतलेखन
(b) ‘मेरे सपनों का भारत’ विषय पर अनुच्छेद लिखना
(c) ‘छुट्टियाँ कैसे मनाई?’ इस विषय पर अनुच्छेद लिखना
(d) किसी आँखों-देखी घटना का लिखित वर्णन करना
Ans:- (d)
Q. बहुभाषिक कक्षाओं में बच्चों को घर की भाषा को स्थान देते की दृष्टि से कौन-सा कार्य इनमे से सर्वाधिक प्रभावी है?
(a) हिंदी भाषा के शब्दों को अपनी भाषा में लिखो
(b) हिंदी भाषा के शब्दों को अपनी भाषा में कहो
(c) हिंदी भाषा में सुनी कहानी को अपनी भाषा में कहो
(d) अपनी भाषा में अपनी पसंद का कोई गीत सुनाओ
Ans:- (d)
Q. पढ़ने की संस्कृति के विकास के क्रम में ……. पठन को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है।
(a) वैयक्तिक
(b) सामूहिक
(c) सस्वर
(d) मौन
Ans:- (a)
Q. पढ़ने की प्रक्रिया में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है?
(a) अर्थ
(b) अक्षर-ज्ञान
(c) प्रवाह
(d) गति
Ans:- (a)
Q. प्राथमिक स्तर पर बच्चों की मौखिक अभिव्यक्ति का विकास करने की दृष्टि से सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण गतिविधि है-
(a) कहानी सुनकर शब्दशः लिखना।
(b) कहानी सुनकर चित्र बनाना।
(c) कहानी को ज्यों का त्यों दोहराना।
(d) कहानी सुनकर उसे अपनी भाषा में कहना।
Ans:- (d)
Q. बच्चों की मौखिक अभिव्यक्ति का विकास करने के लिए सबसे कम प्रभावी तरीका है?
(a) व्याकरण-आधारित संरचना- अभ्यास
(b) संवाद अदायगी
(c) बातचीत करना
(d) अपने अनुभवों का वर्णन
Ans:- (a)
Q. निम्न में मौखिक अभिव्यक्ति का रूप है?
(a) श्रुतलेख
(b) सुलेख
(c) शुद्ध वर्तनी
(d) आशु भाषाण
Ans:- (d)
Q. बच्चों की मौखिक भाषा का सतत् आकलन करने का सबसे बेहतर तरीका है-
(a) प्रश्नों के उत्तर पूछना
(b) शब्द पढ़वाना
(c) विभिन्न संदर्भों में बातचीत
(d) सुने हुए को दोहराने के लिए कहना
Ans:- ©
Read More:-
CTET 2023: ‘समावेशी शिक्षा’ पर आधारित बेसिक लेबल सवालों को करें हल और जाने अपनी तैयारी का लेबल!
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.