REET 2022

REET Exam 2022: हिन्दी भाषा की शिक्षण विधि से जुड़े ऐसे प्रश्न जो कि REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं !

Published

on

Hindi Teaching Method MCQ For REET Exam: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित होने वाली राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 जिसे हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के नाम से जानते हैं। का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई 2022 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित होने जा रहा है जिसमें शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप भी इस परीक्षा में बैठने वाले हैं तो आपके लिए यहां पर हम हिंदी भाषा की शिक्षण विधियों से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं परीक्षा के अंतिम दिनों में आपके बेहद काम आने वाले हैं अतः अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर ले।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है हिंदी भाषा की शिक्षण विधि से संबंधित ये प्रश्न—Hindi Teaching Method Top 15 objective Type Questions

प्रश्नः -1 नाटक के पात्रों के अभिनय के भावों को प्रकट करने के लिए किस विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?

(1) कोष्ठक चिह्न

(2) लोप चिह्न

(3) संक्षेपण चिह्न 

(4) हंस पद चिह्न

Ans- 1

प्रश्न:- 2 सब धान बाईस पंसेरी, लोकोक्ति का अर्थ है ?

(1) जीवन में सुख दुःख आते रहते है 

(2) सीधेपन से कोई कार्य नही होता

(3) पांखडी व्यक्ति हमेशा दगेबाज होता है

(4) अविवेकी लोगो की दृष्टि में गुणी और मूर्ख लोग एक जैसे होते है

Ans- 4

प्रश्नः -3 इनमे से किस विकल्प में असंगत है ?

(1) युग परिवर्तन का बीड़ा कौन चबाता है- मुहावरे सम्बन्धी अशुद्धि 

(2) उसने मुझे गाली निकाली कारक सम्बन्धी अशुद्धि

(3) मेने आज अजमेर जाना है – सर्वनाम सम्बन्धी अशुद्धि 

(4) वृक्षो पर कौआ बोल रहा है- वचन सबन्धी

Ans- 2

प्रश्नः – 4 श्याम को सफलता नही मिली क्योंकि उसने पढ़ाई नहीं की वाक्य रचना की दृष्टि से है ?

(1) सरल वाक्य

(2) सँयुक्त वाक्य

(3) मिश्र वाक्य

(4) सभी

Ans- 3

प्रश्न:- 5 यदि तुम पैसे दो तो में चलूँ। वाक्य अर्थ की दृष्टि से है ?

(1) सन्देहार्थक वाक्य

(2) संकेतार्थक वाक्य

(3) साधारण वाक्य

(4) इच्छार्थक वाक्य

Ans- 2

प्रश्नः -6 वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है ?

(1) न्यौछावर

(2) मुहूर्त

(3) ईप्सित

(4) रचयिता

Ans- 1

प्रश्नः -7 विलोम की दृष्टि से अशुद्ध युग्म है ?

(1) विपन्न सम्पन्न

(2) गुप्त सुप्त –

(3) आर्द्र – शुष्क

(4) आर्विभाव – तिरोभाव

Ans- 2

प्रश्न:-8 निम्न में से किस विकल्प में सन्धि का सही प्रयोग हुआ है ?

(1) उत् + हार = उत्हार

(2) नि + उन = न्यून

(3) वर्षा + ऋतु = वर्षर्तु

(4) वट + वृक्ष = वटवृक्ष

Ans- 3

प्रश्न:-9 इनमे से प्रत्यय रहित शब्द कौनसा है ?

(1) चलन

(2) लेखक

(3) बिटियाँ 

(4) विवाद

Ans- 4

प्रश्न:- 10 इकाई विधि का दोष है ?

(1) कौशल अविकसित करना

(2) क्रमिकता का अभाव

(3) प्रशिक्षण की विधि होना 

(4) शिक्षण सामग्री का बंटवारा करना

Ans- 2

प्रश्नः – 11 निम्न में से किस शब्द का लिंग परिवर्तन नही होगा ?

(1) खरगोश

(2) कवि 

(3) पति 

(4) फूल

Ans- 4

प्रश्नः – 12 वह चर्चा जिसका कोई प्रमाणिक आधार न हो, के लिए एकल शब्द होगा ?

(1) अनुश्रुति

(2) जनश्रुति

(3) लोकोक्ति

(4) मुहावरा

Ans- 2

प्रश्न:- 13 तुफानमेल तेजी से आ रहा है, वाक्य में कौनसा काल है ?

(1) सामान्य भूतकाल

(2) सामान्य वर्तमान काल

(3) अपूर्ण भूतकाल

(4) अपूर्ण वर्तमान काल

Ans- 4

प्रश्न: – 14 राजस्थानी शब्द ” जावण “का अर्थ है ?

(1) पशुओं के चरने की भूमि

(2) मोट और मूंग का चारा

(3) दही जमाने के लिए छाछ या खटाई की अन्य सामग्री

(4) घर के दरवाजे के स्थान

Ans- 3

प्रश्न:-15 कौनसे विकल्प में अपादान तत्पुरुष समास का उदाहरण नही है ?

(1) मार्गभृष्ट

(2) देश निकाला

(3) रामचरित

(4) ऋण मुक्त

Ans- 3

Read More:-

REET Hindi Model Test: रीट परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘हिंदी भाषा’ के इस प्रैक्टिस सेट से चेक करें अपनी तैयारी

REET 2022: ‘हिंदी भाषा’ पर आधारित इस प्रैक्टिस सेट को करें हल और जाने अपनी तैयारी का लेबल

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version