REET 2022

REET 2022: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए हिंदी भाषा की शिक्षण विधियों पर आधारित संभावित प्रश्न यहां पढ़े!

Published

on

Hindi Teaching Method MCQ For REET 2022: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को ऑफलाइन मोड में प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। यदि आप भी रीट परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम हिंदी भाषा की शिक्षण विधियों पर आधारित प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी के लिए को चेक कर पाएंगे साथ ही परीक्षा में किस लेवल की प्रश्न पूछे जाते हैं। इससे भी आप अवगत हो सकेंगे अतः अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इस प्रैक्टिस सेट का अभ्यास एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। जिससे कि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।

हिंदी भाषा की शिक्षण विधियों पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न—Hindi Teaching Method objective Questions For REET Exam 2022

Q. यदि हम चाहते हैं कि विद्यार्थियों का भाषा पर पूरा-पूरा अधिकार हो, तो उन्हें ऐसे लेखकों की रचनाएं पढ़ने को दी जाए, जिनका भाषा पर अच्छा अधिकार है। यह कथन किस शिक्षण विधि के संदर्भ में कहा गया है?

(a) भाषा संसर्ग विधि

(b) सूत्र विधि

(c) पाठ्यपुस्तक विधि

 (d) प्रयोग विधि

Ans:- (a)

Q. विभाषी पद्धति का क्षेत्र नहीं है?

(a) प्राथमिक कक्षाएँ

(b) विदेशी भाषा शिक्षण

(c) सम्मेलन में गोष्ठियाँ

(d) अनुवाद शिक्षण

Ans:- (a)

Q. इनमे से सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन का उद्देश्य नहीं है ।

(a) मूल्यांकन में शिक्षक की भूमिका कम करना

(b) मूल्यांकन में रटने की बजाय समझने पर बल  

(c) मूल्यांकन में निदान व उपचार को प्रोत्साहित करना

(d) मूल्यांकन को नियमित व समग्र बनाना

Ans:- (a)

Q. चित्र विस्तारक यंत्र किस प्रकार की सहायक सामग्री है।

(a) यांत्रिक दृश्य सामग्री

(b) यांत्रिक दृश्य श्रव्य सामग्री

(c) यांत्रिक श्रव्य सामग्री 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q. कक्षा शिक्षण में उच्चारण में एकरूपता लाने इनमें से क्या सहायक होगी।

(a) व्याख्यान विधि

(b) भाषा-शिक्षण यंत्र विधि

(c) सूत्र विधि

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q. कार्ड पर लिखे शब्दों का चित्रों के साथ मिलान करने का कार्य किया जाता है, वह विधि –

(a) साहचर्य विधि

(b) कहानी विधि 

(c)  वाचन विधि

(d) ध्वनि साम्य विधि

Ans:- (a)

Q. आगमन विधि की विशेषता नहीं है।

(a) उदाहरण की सहायता से नियम बनाए जाते हैं

(b) इसमें छात्र अधिक सक्रिय रहते हैं

(c)  मनोवैज्ञानिक विधि है 

(d) सामान्य से विशिष्ट की ओर छात्रों की वृत्ति दिखाई पड़ती है

Ans:- (d)

Q. मौन वाचन के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है ।

(a) अवकाश का सदुपयोग करना सिखाता है

(b) ज्ञान की परिधि को विस्तृत करना

(c) सभी स्तर की कक्षाओं के लिए उपयोगी है

(d)  स्वाध्याय में रूचि बढ़ना

Ans:- (c)

Q. विद्यार्थी की उपलब्धियों व कमियों का निरंतर रिकॉर्ड रखा जाता है.

(a) मौखिक मूल्यांकन द्वारा

(b) सतत् मूल्यांकन द्वारा

(c)  पाठाअंतर्गत मूल्यांकन द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q. गद्य शिक्षण में शब्दार्थ स्पष्ट करने की विधि है?

(a) व्यास विधि 

(b) प्रश्नोत्तर विधि

(c) उद्बोधन विधि

(d) खंडान्वय विधि

Ans:- (c)

Read More:-

REET 2022 Hindi Samas MCQ: 23 और 24 जुलाई को आयोजित रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं हिंदी ‘समास’ पर आधारित ऐसे प्रश्न अभी पढ़े!

REET 2022 Psychology Practice Set: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से चेक करें अपनी तैयारी!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version