REET
REET Exam 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाली ‘हिंदी शिक्षण विधियों’ के महत्वपूर्ण सवाल यहां पढ़ें
Hindi Teaching Method For REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट परीक्षा 2022 का आयोजन जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को करने जा रहा है। इस परीक्षा का इंतजार लंबे समय से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा था। बता दें कि रीट परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थि राजस्थान में होने वाली सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति में आवेदन करने के पात्र होंगे। यदि आप भी रीट 2022 में सम्मिलित होने वाले हैं तो आपके लिए यहां पर हम हिंदी भाषा की शिक्षण विधियों पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व अवश्य कर लेना चाहिए ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।
रीट परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण है हिंदी शिक्षण विधि के यह प्रश्न—REET Exam 2022 Hindi Teaching Method MCQ
1. प्राथमिक स्तर पढ़ना सीखने में सबसे कम महत्त्वपूर्ण है?
(a) अनुमान लगाना
(b) संदर्भानुसार अर्थ
(c) अक्षरों की पहचान
(d) पढ़ने का उद्देश्य
Ans. b
2. ‘भाषा अर्जन क्षमता’ किसके साथ संबंधित है?
(a) पियाजे
(b) चॉमस्की
(c) स्किनर
(d) ब्रूनर
Ans. b
3. विद्यालय में भाषा शिक्षण के लिए कोई कार्यक्रम शुरू करते समय सबसे महत्त्वपूर्ण है ?
(a) बच्चे की लिखित क्षमता को पहचानना ।
(b) बच्चे की सहज भाषीय क्षमता को पहचानना ।
(c) बच्चे की सहज मौखिक अभिव्यक्ति को पहचानना ।
(d) बच्चे की पठन क्षमता को पहचानना ।
Ans. b
4. स्किनर ने भाषा सीखने की प्रक्रिया में पर सर्वाधिक बल दिया।
(a) अन्तः क्रिया
(b) अनुकरण
(c) भाषा अर्जन क्षमता
(d) सृजनात्मक
Ans. b
5. उच्चतम न्यायालय की भाषा अंग्रेजी होगी यह संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
(a) 343
(b) 348
(c) 351
(d) 344
Ans. b
6. भाषा के विकास के प्रमख चरण है ?
(a) वाचिक, लिखित, यांत्रिक, आंगिक
(b) आंगिक, वाचिक, लिखित, यांत्रिक
(c) लिखित, वाचिक, आंगिक, यांत्रिक
(d) वाचिक, आंगिक, लिखित, यांत्रिक
Ans. b
7. आत्मा या विचार की अध्वन्यात्मक बातचीत पर यही जब ध्वन्यात्मक होकर होठों पर आती है भाषा कहलाती है किसने कहा है ?
(a) अरस्तु
(b) पंतजलि
(c) प्लेटो
(d) रूसो
Ans. c
8. भाषीय बिम्बों का क्रम है ?
(a) दृश्य – श्रव्य – भाव-विचार
(b) दृश्य – श्रव्य – विचार – भाव
(c) श्रव्य दृश्य – भाव- विचार
(d) श्रव्य दृश्य – विचार – भाव
Ans. b
9. निम्न में से भाषा का सिद्धांत नहीं है?
(a) रूचि का सिद्धांत
(b) नियोजन का सिद्धांत
(c) सन्तुष्टि का सिद्धांत
(d) तत्परता का सिद्धांत
Ans. c
10. प्रस्तावना निकलवाने का सबसे प्रमुख शिक्षण सूत्र है ?
(a) सरल से कठिन
(b) ज्ञात से अज्ञात
(c) सुगम से कठिन
(d) पूर्व से नवीन ज्ञान
Ans. b
11. गेस्टाल्डवाद की देन कौनसा शिक्षण सूत्र?
(a) अंश से पूर्ण
(b) पूर्ण से अंश
(c) निकट से दूर
(d) प्रमाण से प्रत्यक्ष
Ans. b
12. शिक्षण सहायक सामग्री का प्रयोग किस शिक्षण सूत्र में किया जाता है?
(a) पूर्ण से अंश
(b) अमूर्त – मूर्त
(c) मूर्त – अमूर्त
(d) सभी में
Ans. c
13. ज्ञानेन्द्रिया के परिष्कृत करने पर बुद्धि का का विकास होता है यह प्रमुख उद्देश्य माना
(a) फावेल
(b) मॉन्टेसरी
(c) जॉन डयूबी
(d) पार्कहर्स्ट
Ans. b
14. अध्यापक की उपस्थिति में श्रृंखलाबद्ध प्रश्न किये जाते हैं। यह पद्धति है
(a) डेक्राली
(b) मान्टेसरी
(c) सुकराती
(d) सभी
Ans. c
15. भाषा का मेरूदण्ड है?
(a) शब्द
(b) अक्षर
(c) व्याकरण
(d) वाक्य
Ans. c
Read More:-
REET 2022: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से जुड़े इन सवालो का निकालें हल और जाने अपनी परीक्षा की तैयारी का लेबल
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.