REET 2022

REET Exam 2022: ‘हिंदी शिक्षण विधि’ पर आधारित इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से चेक करें अपनी तैयारी!

Published

on

Hindi Teaching Method MCQ For REET Exam: राजस्थान में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित होने वाली रीट परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले हैं इस परीक्षा का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई को ऑफलाइन मोड में किया जाना है, जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही REET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। अब परीक्षा में कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी में व्यस्त होंगे यहां पर हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नियमित रूप से सभी विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं, इसी कड़ी में आज हम हिंदी भाषा की शिक्षण विधियों पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिसके माध्यम से परीक्षा के अंतिम दिनों में आप अपनी तैयारी को चेक कर पाएंगे।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी शिक्षण विधि के प्रश्न—Hindi Teaching Method Top 15 objective Type Questions

प्रश्न-1 भाषा प्रयोग एक कोशल से सम्बंधीत पक्ष नही है ?

(1) भाषा ज्ञानगम्य है

(2) भाषा अभ्यास गम्य है

(3) भाषा एक सामाजिक व्यवहार है

(4) भाषा अनुकरणात्मक है

Ans- 1

प्रश्न-2 कविता शिक्षण के अंतर्गत सिखाने का मुख्य उद्देश्य है ?

(1) भावों का अनुभूति रहित होना

(2) भावों की अनुभूति कराना

(3) आनंद का संचार करना

(4) इनमे से कोई नही

Ans- 2

प्रश्न-3 निम्न में से वैचारिक विषय वस्तु का ज्ञान प्राप्त करने से सम्बंधीत नही है ?

(1) तथ्य एवं घटनाएं

(2) सामान्य ज्ञान

(3) जीवनी अनुभूतियां

(4) सस्वर वाचन

Ans- 4

प्रश्न-4 छोटे बच्चों को कहानी सुनाने से ? 

(1) बच्चों की कल्पना शक्ति व चिंतन शक्ति का विकास होता है

(2) बच्चे प्रसन्न रहते हैं

(3) बच्चे कक्षा में एकाग्रचित होकर शांत बैठते हैं

(4) बच्चे अनुशासित रहते है

Ans- 1

प्रश्न-5 प्राथमिक स्तर पर भाषा अध्ययन में प्रमुख तत्व होगा ?

(1) व्याकरण का उपयोग

(2) शब्द भंडार में अभिवृद्धि

(3) साहित्यिक समझ

(4) उच्चारण की स्पष्टता

Ans- 4

प्रश्न-6 बच्चे प्रारंभ से ही ?

(1) एक भाषिक होते है

(2) द्विभाषिक होते है

(3) बहुभाषिक होते है

(4) भाषा के कमजोर होते है

Ans- 3

प्रश्न-7 पाठ के अंत में अभ्यास और गतिविधियां देने का उद्देश्य है ?

(1) बच्चों को अभिव्यक्ति के अवसर देना

(2) बच्चों को व्यस्त रखने हेतु गतिविधियां बनानां

(3) बच्चों को याद करने हेतु सामग्री उपलब्धता में सहायता देना

(4) गृह कार्य की सामग्री जुटाना

Ans- 1

प्रश्न-8 बच्चों में लेखन कोशल का मूल्यांकन करने के लिए कौनसी विधि बेहतर हो सकती है ?

(1) सुंदर लेख का अभ्यास

(2) अपने अनुभवों को लिखना

(3) श्रुतलेख

(4) पाठाधारित प्रश्नो के उत्तर लिखना

Ans- 2

प्रश्न-9 एक समावेशी कक्षा में भाषा शिक्षण की समस्या है ?

(1) उपयुक्त भाषा परिवेश के निर्माण न हो पाना

(2) उपयुक्त पाठ्य सामग्री का अभाव

(3) विद्यार्थियों को योग्यता में भिन्नता होना

(4) विद्यार्थियों में असमान रुचि का होना

Ans- 1

प्रश्न-10 उपचारात्मक शिक्षण है, एक प्रकार का ?

(1) आदेशात्मक कार्य

(2) अनेदेशात्मक कार्य

(3) नकारात्मक कार्य

(4) धनात्मक कम व ऋणात्मक अधिक कार्य

Ans- 2

प्रश्न-11 भाषा अर्जित करने को प्रक्रिया में किसका महत्व सर्वाधिक है ?

(1) भाषा कक्षा का

(2) भाषा प्रयोगशाला का

(3) पाठ्यपुस्तक का

(4) समाज का

Ans- 4

प्रश्न-12  कक्षा 1 और 2 के शुरुआती समय में पढ़ने का प्रारंभ —— से  हो और किसी —– के लिए हो ?

(1) अर्थ, उद्देश्य

(2) अक्षर ज्ञान मनोरंजन

(3) शब्द पहचान मूल्यांकन

(4) अक्षर ज्ञान उद्देश्य

Ans- 1

प्रश्न-13 बच्चों में भाषा प्रवाह तथा वाक शक्ति का मूल्यांकन करने हेतु उपयुक्त है?

(1) लिखित परीक्षाएं 

(2) मौखिक वार्तालाप

(3) व्यक्तित्व परीक्षण 

(4) इनमे से कोई नही

Ans- 2

प्रश्न-14 सतत समग्र मुल्यांकन में विद्यार्थी की गतिविधि को देखा जाता है ?

(1) शैक्षिक गतिविधि

(2) सहगामी गतिविधि

(3) कक्षा कक्ष अन्तः क्रिया

(4) उपरोक्त सभी

Ans- 4

प्रश्न- 15 जब बच्चा किसी सीखी हुई बात का प्रयोग करता है तो यह प्रक्रिया कहलाती है ?

(1) प्रेरणा

(2) अधिगम

(3) शिक्षण 

(4) अधिग्रहण

Ans- 4

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए हिंदी भाषा की शिक्षण विधियों पर आधारित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्नों का अध्ययन किया |रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version