REET 2022
REET 2022: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए ‘हिंदी वर्णमाला’ पर आधारित संभावित प्रश्न यहां पढ़िए!
Hindi Varnamala Practice MCQ For REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियोंने आवेदन किया है। बता दें कि प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए इस शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्वालीफायर अभ्यर्थी प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति में आवेदन करने के पात्र होंगे।
यहां पर हम रीट परीक्षा के लिए नवीन परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम हिंदी वर्णमाला पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
रीट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है हिंदी वर्णमाला पर आधारित यह प्रश्न—Hindi Varnamala Practice Questions For REET Exam 2022
Q. मूल वर्णों की संख्या है?
(a) 33
(b) 44
(c) 52
(d) 48
Ans:- (b)
Q. कुल वर्णों की संख्या है?
(a) 33
(b) 40
(c) 52
(d) 48
Ans:- ©
Q. जिन ध्वनियों के उच्चारण में वायु बाधित होकर या रूककर मुंह से बाहर निकलती है, उन्हें कहते हैं?
(a) स्वर
(b) व्यंजन
(c) महाप्राण
(d) अल्पप्राण
Ans:- (b)
Q. दीर्घ स्वरों की संख्या है?
(a) 4
(b) 7
(c) 8
(d) 11
Ans:- (b)
Q. वर्णों के उच्चारण (उच्चारण काल) में लगने वाले समय को कहते हैं?
(a) स्वर
(b) व्यंजन
(c) मात्रा
(d) महाप्राण
Ans:- ©
Q. अयोगवाह किसे कहते हैं?
(a) अल्पप्राण और महाप्राण
(b) अघोष और सघोष
(c) बलाघात और अनुतान
(d) अनुस्वार और विसर्ग
Ans:- (d)
Q. स्वतंत्र अर्थ की दृष्टि से भाषा की सबसे छोटी इकाई है?
(a) अक्षर
(b) मात्रा
(c) ध्वनि
(d) शब्द
Ans:- (d)
Q. अघोष व सघोष की संख्या है?
(a) 31, 13
(b) 30, 44
(c) 52, 48
(d) 13, 31
Ans:- (d)
Q. हिन्दी वर्णमाला में संयुक्ताक्षर को छोड़कर मूल वणों की संख्या है?
(a) 40
(b) 48
(c) 44
(d) 33
Ans:- ©
Q. स्पर्श व्यंजनों की संख्या है?
(a) 20
(b)18
(c)22
(d) 25
Ans:- (d)
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.