REET 2022
REET Level 2 History: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘इतिहास’ के इन रोचक सवालों पर डालें एक नजर
REET Level 2 History MCQ Test: राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) के द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 23 और 24 जुलाई 2022 को इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश की विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। यदि आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं। और राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए जहां पर हम हैं। सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।
रीट परीक्षा के लिए इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढ़े—History Multiple Choice Questions For REET Level 2
Q. बक्सर के युद्ध में अवध का एक नवाब भी पराजित हुआ था वह था?
(a) अमीरूउद्दौला
(b) शुजाउद्दौला
(c) अमीनउद्दौला
(d) वसीउद्दौला
Ans:- (b)
Q. निम्नलिखित में से राजस्थन के किस दुर्ग को ‘चिड़ियाटूंक’ नाम से भी जाना जाता है?
(a) रणथम्भौर का दुर्ग
(b) मेहरानगढ़ दुर्ग
(c) कुंभलगढ़ दुर्ग
(d) सोनार किला
Ans:- (b)
Q. अलाउद्दीन खिलजी ने सिवाना के किले को जीतकर उनका नाम क्या रखा ।
(a) सुल्तानपुर
(b) खैराबाद
(c) फिरोजाबाद
(d) खिजाबाद
Ans:- (b)
Q. बम्बई दहेज में किसे मिला था ?
(a) ब्रिटिश सम्राट चार्ल्स – II को
(b) कालीकट के शासक जमोरिन को
(c) इंग्लैण्ड की महारानी एलिजाबोथ को
(d) लार्ड माउण्टबेटन को
Ans:- (a)
Q. अवध के अंग्रेजी राज्य में विलय के समय वहां का नवाब था?
(a) सिराजुद्दौला
(b) शुजाउद्दौला
(c) सफदरजंग
(d) वाजिद अली शाह
Ans:- (d)
Q. ‘जैन विजय स्तंभ’ कहाँ पर स्थित है?
(a) चित्तौड़गढ़
(b) उदयपुर
(c) रणकपुर
(d) माउण्ट आबू
Ans:- (a)
Q. निम्नलिखित भारतीय शासकों में कौन सर्वप्रथम सहायक संधि में सम्मिलित हुआ ?
(a) अवध का नवाब
(b) मैसूर का राजा
(c) बाजीराव II
(d) निजाम अली
Ans:- (d)
Q. सैंधव सभ्यता का महान स्थानागार कहां से प्राप्त हुआ है ?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) लोथल
(c) हड़प्पा
(d) कालीबंगा
Ans:- (a)
Q. हड़प्पा संस्कृति की जानकारी का प्रमुख स्त्रोत है?
(a) पकी मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख
(b) शिलालेख
(c) पुरातात्विक खुदाई
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (c)
Q. सिंधु घाटी के निवासियों की सभ्यता को जानन का मूल स्त्रोत है, वहां पाई गई।
(a) मोहरें
(b) बर्तन, जेवर, हथियार तथा औजार
(c) मंदिर
(d) लिपि
Ans:- (b)
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Dashrath kumar sharma
June 19, 2022 at 5:56 PM
nice sir bahut kuch mila sikhne ko bhagvan aapki har kamna puri kare