RRB Group D

RRC Group D Exam 2022: भारतीय इतिहास से जुडे इन सवालों को रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, एक नजर जरूर पढ़ें

Published

on

History Important MCQ RRB Group D: रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रुप डी परीक्षा के आयोजन की तारीख और एडमिट कार्ड जारी होने का अभ्यर्थियों को लंबे समय से इंतजार है कई बार परीक्षा स्थगित हो चुकी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अब परीक्षा जुलाई में आयोजित होगी यदि आपने भी एक लाख से अधिक पदों पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा में आवेदन किया है तो यहां हम रोजाना रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम को जारी रखते हुए आज हम ‘भारतीय इतिहास’ से जुड़े कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें आप को एग्जाम हॉल में जाने से पूरे एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

रेलवे परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं इतिहास से संबंधित ये सवाल—MCQ On Indian History for RRB Group d Exam

Q. अशोक किस वंश से संबंधित है ?/Ashoka belongs to which dynasty?

A. मुगल वंश / Mughal dynasty

B. गुप्त वंश / Gupta Dynasty

C. मौर्य वंश / Maurya Dynasty

D. इनमें से कोई नहीं/none of these

Ans- C

Q. ब्राह्मी लिपि को किस ने स्पष्ट किया ?/Who clarified the Brahmi script?

A. जॉन एफ फ्लीट/John F Fleet

B. जेम्स प्रिसेप/James Prinsep

C. एलेक्जेंडर कनिंघम / alexander cunningham

D. जॉन मार्शल/John Marshall

Ans- B

Q. अशोक के अभिलेख को सर्वप्रथम किसने पढ़ा ?/Who first read Ashoka’s inscription ?

A. जेम्स प्रिसेप/James Prinsep

B. जेम्स प्रिसेस/james princess

C. जेम्स विलियम्स /James Williams

D. इनमें से कोई नहीं/none of these

Ans- A

Q. अशोक ने इन सभी में से कौन सा धर्म अपनाया ?/Which of these religions did Ashoka adopted?

A. बौद्ध/Buddhist

B. जैन/Jain

C. इस्लाम/ Islam

D. ईसाई/Christian

Ans- A

Q. अपने अभिलेखों में प्रायः जिस नाम से अशोक संदर्भित है, वह है-

A. प्रियदर्शी/priyadarshi

B. धर्मदेव / Dharmadev

C. चक्रवर्ती/Chakraborty

D. धर्मकृति/epithet

Ans- A

Q. किस स्थान के निकट प्रसिद्ध कलिंग युद्ध लड़ा गया ?/Near which place the famous Kalinga war was fought?

A. उदयगिरि/Udayagiri

B. ढौली/Dhauli

C. बालासोर /Balasore

D. बाराबंकी / barabanki

Ans- B

Q. सारनाथ में किस सम्राट का स्तंभ है ?/ Which emperor’s pillar is in Sarnath?

A. अकबर/Akbar

B. अशोक / Ashoka

C. शेरशाह / Sher Shah

D. शाहजहां/shahjahan

Ans- B

Q. अशोक ने अपने शिलालेखों में अपने समकालीन दक्षिण के किस राज्य का उल्लेख नहीं किया था ?/Ashoka did not mention which state of his contemporary South in his inscriptions ?

A. चोल/Chola

B. पांड्य/pandya

C. कुषाण/Kushan

D. केरलपुत्र/keralaputra

Ans- C

Q. निम्नलिखित में से अशोक का उत्तराधिकारी कौन था ?

A. कुषाण / Kushan

B. बिंदुसार / Bindusara

C. राहुल / Rahul

D. इनमें से कोई नहीं / none of these

Ans- A

Q. मौर्य वंश का अंतिम राजा था ?/ The last king of the Maurya dynasty was?

A. बृहद्रथ / brihadratha

B. कुणाल / Kunal

C. संपदीय या संप्रति/estate or property

D. शालिशुक / shalishuk

Ans- A

Q. प्रसिद्ध सांची स्तंभ किसके समय में बना था ?/ The famous Sanchi pillar was built in the time of ?

A. अशोक /Ashoka

B. हर्षवर्धन / harshwardhan

C. बिंदुसार /Bindusara

D. कनिष्क/Kanishk

Ans- A

Q. पाटलिपुत्र निम्नलिखित में से किन नदियों के संगम पर बसा है ?/ Pataliputra is situated at the confluence of which of the following rivers?

A. सोन और पुनपुन / Son and Punpun

B. गंगा और गंडक/Ganga and Gandak 

C. गंगा और सोन/ Ganga and Son

D. सोन और गंडक / Son and Gandak

Ans- C

Read more:

RRB Group D Modern History MCQ: आधुनिक इतिहास पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

RRB Group D Modern History MCQ: रेलवे परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ‘आधुनिक इतिहास’ की यह सवाल अभी पढ़ें

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version