RRB Group D
RRB Group D History Set 1: अगले माह अगस्त में होने वाली ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘इतिहास’ से जुड़े, कुछ ऐसे सवाल
Railway Group D History Practice Set 1: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से ऑनलाइन सीबीटी मोड में कई क्षेत्रों में किया जाएगा जिसमें रेलवे में जॉब पाने की चाह लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.
आज के इस आर्टिकल में हम रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘इतिहास’ के ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं इसलिए एग्जाम हॉल में जाने से पहले इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें.
रेलवे परीक्षा में इतिहास से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए—History Practice Set for RRB Group D Exam 2022
Q1. When did Subhas Chandra Bose become the Mayor of Calcutta Municipal Corporation? सुभाष चंद्र बोस कलकत्ता नगर निगम के मेयर कब बने?
1. 1924
2. 1930
3. 1938
4. 1939
Ans- 2
Q2. Who among the following gave the name “Meera Behn” to Madeleine Slade?/निम्नलिखित में से किसने मेडलिन स्लेड को “मीरा बेन” नाम दिया?
1. Jawaharlal Nehru / जवाहर लाल नेहरू
2. BG Tilak / बी जी तिलक
3. S.C. Bose / एस सी बोस
4. Mahatma Gandhi / महात्मा गांधी
Ans- 4
Q3. In which year, the Chamber of Princes representing the Princely States was established?/किस वर्ष में रियासतों का प्रतिनिधित्व करने वाले देशी रियासतों की स्थापना की गई थी?
1. 1918
2. 1919
3. 1920
4. 1921
Ans- 3
Q4. At which place, All-India Muslim League (AIML) was started in 1906?/ 1906 में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग (AIML) किस स्थान पर शुरू की गई थी?
1. Calcutta / कलकत्ता
2. Lahore / लाहोर
3. Lucknow / लखनऊ
4. Dhaka / ढाका
Ans- 4
Q5. The First Anglo-Afghan War took place in which of the following periods? / प्रथम एंग्लो – अफगान युद्ध निम्नलिखित में से किस काल में हुआ?
1. 1839 to 1842
2. 1849 to 1852
3. 1859 to 1862
4. 1869 to 1872
Ans- 1
Q6. Which one of the following pairs is not correctly matched?/ निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही ढंग से मेल नहीं खाता है?
1. Howrah Conspiracy Case / हावड़ा षड्यंत्र केस – 1910
2. Delhi Conspiracy Case / दिल्ली षड्यंत्र केस – 1915
3. Lahore Conspiracy Case / लाहोर षड्यंत्र – 1930
4. Kakori Conspiracy Case / काकोरी षड्यंत्र केस – 1924
Ans- 4
Q7. The settlement colony of the Santhals was known as by which name? / संथालों की बस्ती को किस नाम से जाना जाता था?
1. Damin-i-Riyasat / दामिन-ए-रियासत
2. Amir-i-Koh / अमीर-ए-कोह
3. Damin-i-Koh / दामिन-ए-कोह
4. Amir-i-Mandi / अमीर-ए-मंडी
Ans- 3
Q8. The battle of Wandiwas was fought between which of the following European powers? /वांडिवास की लड़ाई निम्नलिखित यूरोपीय शक्तियों में से किसके बीच लड़ी गई थी?
1. British and French companies / ब्रिटिश और फ्रांसीसी कंपनियां
2. British and Dutch companies / ब्रिटिश और डच कंपनियां
3. Dutch and Portuguese companies / पुर्तगाली और डच कंपनियां
4. French and Dutch companies /फ्रांसीसी और डच कंपनियां
Ans- 1
Q9. By which of the following treaty the English East India Company gained the Diwani rights of Bengal, Bihar, and Orissa? /निम्नलिखित में से किस संधि द्वारा अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल, बिहार और उड़ीसा के दीवानी अधिकारों को प्राप्त किया?
1. Treaty of Murshidabad / मुर्शिदाबाद की संधि
2. Treaty of Hoogly / हुगली की संधि
3. Treaty of Allahabad /इलाहाबाद की संधि
4. Treaty of Hariharpur / हरिहरपुर की संधि
Ans- 3
Q10. Sawantwadi Revolt took place in which of the following years? / सावंतवाड़ी विद्रोह निम्नलिखित में से किस वर्ष में हुआ?
1. 1844
2. 1848
3. 1852
4. 1856
Ans- 1
Q11. Which Magadha emperor merged the Anga into his kingdom? /किस मगध सम्राट् ने अंग का विलय अपने राज्य में कर लिया?
1. Bimbisar / बिम्बिसार
2. Ajatashatru / अजातशत्रु
3. Udayin / उदयिन
4. Shishunaga / शिशुनाग
Ans- 1
Q12. Which state did not merge Shishunaga into the kingdom of Magadha?/शिशुनाग ने किस राज्य का विलय मगध साम्राज्य में नहीं किया?
1. Avanti / अवन्ति
2. Child / वत्स
3. Koshal / कोशल
4. Kashi / काशी
Ans- 4
Q13. Who merged Kashi and Lichchavi into the Magadha Empire?/ काशी और लिच्छवी का विलय मगध साम्राज्य में किसने किया?
1. Bimbisar / बिम्बसर
2. Ajatashatru / अजातशत्रु
3. Udayin / उदयिन
4. Shishunaga / शिशुनाग
Ans- 2
Q14. Who is right about the Kingdom of Magadha?/ मगध साम्राज्य के बारे में कौन सही है ?
1. According to the Puranas and Mahavakyas, it was founded by Brihadratha / पुराणोंi एवं महाकाव्यों के अनुसार इसकी स्थापना बृहद्ध ने की
2. Mahapadamnand gave it the most expansion and assumed the title of “Sarvakshatraka’ (destroyer of Kshatriyas) and ‘Ekrat’ / महापद्यनंद ने इसे सर्वाधिक विस्तार प्रदान किया तथा ‘सर्वक्षत्रातक’ (क्षत्रियों का अंत करने वाला) एवं ‘इकराट’ की उपाधि धारण की
3. Girivraj, Rajgriha, Pataliputra and Vaishali became its four capitals respectively / गिरिव्रज, राजगृह, पाटलीपुत्र एवं वैशाली क्रमशः इसकी चार राजधानियाँ बनी
4. All of these / इनमें से सभा
Ans- 4
Q15. At the time of Alexander’s invasion, North India was ruled by which one of the following dynasties?/ सिकन्दर के आक्रमण के समय उत्तर भारत पर निम्नलिखित राजवंशों में किस एक का शासन था ?
1. Nanda / नंद
2. Maurya / मौर्य
3. Sunga / शुंग
4. Kanva / कण्व
Ans- 1
Read more:
इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिये ‘इतिहास’ से संबंधित के कुछ (Railway Group D History Practice Set 1) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।