HTET EXAM 2022

HTET 2022 Psychology Practice Set: मनोविज्ञान के इस प्रैक्टिस से करें हरियाणा टीईटी परीक्षा की बेहतर तैयारी!

Published

on

Psychology Practice Set For HTET 2022: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के द्वारा आयोजित होने वाली एचटेट परीक्षा का आयोजन नवंबर माह की 12 और 13 तारीख को किया जाएगा परीक्षा ऑफलाइन मोड में प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी है। यदि आप भी प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले मनोविज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इन प्रश्नों के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—Psychology Multiple Choice Questions For HTET 2022

1. उलझन की अवस्था है?

(a) पूर्व किशोरावस्था

(b) पूर्व बाल्यावस्था

(c) प्रौढ़ावस्था

(d) उत्तर बाल्यावस्था

Ans- a 

2. छद्म परिपक्वता काल होता है?

(a) पूर्व किशोरावस्था

(b) प्रौढ़ावस्था

(c) पूर्व बाल्यावस्था

(d) उत्तर बाल्यावस्था

Ans- d 

3. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा विकास एवं अधिगम के बीच के संबंध को सही प्रकार से सूचित करता है?

(a) विकास एवं अधिगम अंतःसंबंधित और अन्तः निर्भर होते हैं। 

(b) विकास एवं अधिगम संबंधित नहीं है। 

(c) अधिगम विकास का ध्यान किए बिना घटित होता है। 

(d) अधिगम की दर विकास की दर से काफी अधिक होती है

Ans- a 

4. कोहलबर्ग के अनुसार, एक बालक के नैतिक विकास के कौनसे स्तर में वह नैतिक मूल्यों का आन्तरीकरण (आभ्यंतरीकरण) प्रदर्शित नहीं करता है और बालक के नैतिक तर्क बाहय पुरस्कार और दण्ड से नियंत्रित रहते हैं? 

(a) पूर्वपरम्परागत

(b) पुरम्परागत 

(c) चरम्परागत

(d) सार्वभौमिक नैतिक सिद्धांत

Ans- a 

5. वाइगोत्स्की के अनुसार, वह कार्य (कृत्य) जो बालक के स्वयं के लिए अत्यधिक कठिन है, परन्तु किसी प्रौढ़ और अधिक कुशलं साथी की सहायता से करना संभव हो, कहलाता है

(4) निर्देशित सहभागिता 

(b) स्कैपफोल्डिंग (पाड़ या ढाँचा) 

(c) अन्तः 

(d) आसन्न विकास क्षेत्र

Ans- b 

6. लेव वाइगोत्स्की के अनुसार, आधारभूत मानसिक क्षमताओं को मुख्य रूप से किसके द्वारा उच्चतर संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं में बदला जाता है

(a) अनुकूलन एवं संघटन 

(b) पुरस्कार एवं दण्ड 

(c) सामाजिक पारस्परिक क्रिया 

(d) उद्दीपन-अनुक्रिया संबंध

Ans- c 

7. महीनों की आयु के बीच अधिकांश बच्चे शब्दों को मिलाकर छोटे-छोटे वाक्यों में बोलना शुरू कर देते हैं।

(a) 18 से 24 

(b) 30 से 36 

(c) 24 से 30 

(d) 12 से 18

Ans- a 

8. विकास की कौनसी अवस्था में नाससिज्म’ (स्वप्रेम की भावना) का गुण अत्यंत प्रबल होता है ?

(a) बाल्यावस्था 

(b) उत्तर किशोरावस्था 

(c) प्रोढ़ावस्था 

(d) शैशवावस्था

Ans- b 

9. जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के बारे में निम्नलिखित कथनों में से सही कथन कौनसा है?

(a) पियाजे ने संज्ञानात्मक विकास के पाँच स्पष्ट चरण प्रस्तावित किए हैं। 

(b) पियाजे का तर्क है कि संज्ञानात्मक विकास, चरणों में आगे बढ़ने की अपेक्षा निरन्तर होता है। 

(c) किसी चरण को छोड़ा नहीं जा सकता, क्योंकि ये चरण स्थिर होते है। 

(d) बच्चों के सांस्कृतिक आधार के अनुसार इन चरणों का क्रम बदला जा सकता

Ans- b 

10. विद्यालय में शैक्षिक निर्देशन दिया जाता है?

(a) पाठ्यक्रम परिवर्तन में सहायता हेतु 

(b) विद्यार्थियों को विषय चयन में सहायता हेतु 

(c) विद्यार्थियों को व्यवसाय चयन में सहायता हेतु 

(d) शिक्षकों को छात्र चयन में लाभ हेतु

Ans- b 

12. कोई 5 साल की लड़की एक टी-शर्ट को तह करते हुए अपने आप से बात करती है। लड़की द्वारा प्रदर्शित व्यवहार के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही हैं?

(a) जीन पियाजे इसे अहंकेन्द्रित भाषा कहेगा और लेव वाइगोत्स्की इसकी व्याख्या बच्चे के द्वारा निजी भाषा से अपनी क्रियाओं को नियमित करने के प्रयासों के रूप में करेगा।

(b) जीन पियाजे इसकी व्याख्या सामाजिक अन्योन्यक्रिया के रूप में करेगा और लेव वाइगोत्स्की इसे खोजबीन मानेगा।

(c) जीन पियाजे और लेव वाइगोत्स्की इसकी व्याख्या बच्चे के द्वारा अपनी माँ के अनुकरण के रूप में करेंगे  |

(d) जीन पियाजे और लेव  वाइगोत्स्की इसकी व्याख्या बच्चे के विचारों की अकेन्द्रित प्रकृति के रूप में करेंगे |

Ans- a 

14. पियाजे के संज्ञानात्मक सिद्धांत की अवस्थाओं का क्रम निम्न है –

(a) संवेदानात्मक गामक काल-मूर्त संक्रियात्मक काल पूर्व सक्रियात्मक काल औपचारिक संक्रियात्मक काल

(b) संवेदनात्मक नामक काल-पूर्व क्रियात्मक काल मूर्त संक्रियात्मक काल औपचारिक संक्रियात्मक काल

(c) पूर्व संक्रियात्मक काल-संवेदात्मक गामक काल-मूर्त संक्रियात्मक काल औपचारिक संक्रियात्मककाल

(d) पूर्वा-संवेदनात्मक नामक काल-औपचारिक संक्रियात्मक काल-मूर्त संक्रियात्मक काल

Ans- b

15.  राईट एम. मेने के अनुसार निम्न में से कौन-सा अधिगम प्रकार नहीं है? 

(a) अन्तर्राष्टि अधिगम 

(b) श्रृंखला अधिगम

(c) संकेत अधिगम

(d) शाब्दिक साहचर्य अधिगम

 Ans- a 

Read More:-

HTET BIOLOGY: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘जीव विज्ञान’ से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें!

HTET 2022: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा पूछे जाएंगे ‘Haryana GK’ से जुड़े 10 अंकों के प्रश्न यहां पढ़े संभावित प्रश्न!

हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं के नवीनतम उपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने. Join Link नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version