RRB Group D
RRB Group D Exam 2022: ‘मानव मस्तिष्क’ से जुड़े इन सवालों को परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ें!
RRB Group D Exam 2022 Human Brain Questions: भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है। जिसकी लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2022 से विभिन्न चरणों में किया जाएगा I इस परीक्षा में देश भर से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है,यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम सामान्य विज्ञान के अंतर्गत मानव मस्तिष्क पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो कि परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार अवश्य कर लें I
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं मानव मस्तिष्क पर आधारित ऐसे प्रश्न—Human Brain Questions and Answers For RRB Group D Exam 2022
Q. मनुष्य में ‘तृप्ति’ और ‘प्यास’ केंद्र मस्तिष्क के निम्नलिखित में से किस भाग में स्थित हो/ ‘Satiety’ and ‘thirst’ centres in humans are located in which of the following parts of the brain?
1. अग्र मस्तिष्क/Fore brain
2. हाइपोथेलेमस/Hypothalamus
3. मज्जा/ Medulla
4. ऑप्टिक लोब/ Optic Lobe
Ans.2
Q. मेरुरज्जु से कितने जोड़े नसें निकलती हैं?/ How many pairs of nerves arise from the spinal cord?
1. 13
2. 31
3. 33
4. 12
Ans.2
Q. हमारे मस्तिष्क की रक्षा करने वाली कितनी परतें होती हैं ?/ How many layers are there that protects our brain?
1. 5 layers
2. 3 layers
3. 2 layers
4. 4 layers
Ans.3
Q. मानव मस्तिष्क में स्मृति शक्ति किसके द्वारा नियंत्रित होती है?/ In human brain memory power is controlled by –
1.हिप्पोकैम्पस/ Hippocampus
2.पोंस/ Pons
3.ललाट पालि/Frontal Lobe
4.मध्य मस्तिष्क/Mid brain
Ans.1
5.Q. ध्वनि की अनुभूति मानव मस्तिष्क में लगभग लगभग बनी रहती है/ The sensation of the sound persists in the human brain for about
1. 0.5 sec
2. 0.3 sec
3. 0.1 sec
4. 0.4 sec
Ans.3
Q. निम्नलिखित में से किस जानवर में तंत्रिका तंत्र नहीं होता है?/ Which of the following animal does not have nervous system?
1.जोंक/Leech
2.फ़ीता कृमि/Tapeworm
3.अमीबा/Amoeba
4.घोंघा/Snail
Ans.3
Q. निम्नलिखित में से किस जीवित प्राणी के पास श्वसन अंग है, लेकिन उसके पास दिमाग नहीं है?/ Which among the following living being has respiratory organ, but does not have brains?
1.केकड़ा/ Crab
2.स्टार मछली/Starfish
3. सहायता/Blood succor
4. सिल्वरफिश/Silverfish
Ans.2
Q ईईजी किसकी गतिविधि को रिकॉर्ड करता है?/ EEG records the activity of –
1.दिल/ Heart
2.फेफड़े/ Lungs
3.दिमाग/ Brain
4.मांसपेशियों/ Muscles
Ans.3
Q. मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग?/ The largest part of the human brain is
1.मस्तिष्क/ Cerebrum
2.अनुमस्तिष्क/Cerebellum
3.मेडुला ऑबोंगटा/Medulla oblongata
4.मध्य मस्तिष्क/Mid brain
Ans.1
Q. मस्तिष्क का अंतरतम आवरण है/ the innermost covering of the brain is-
1.ड्यूरामेटर/Durameter
2.पियाग्राम/ Piagram
3.पियामीटर/Piameter
4. मकड़ी का/Arachnoid
Ans.3
Q. आसन्न न्यूरॉन्स की एक जोड़ी के बीच एक सूक्ष्म अंतर जिस पर एक न्यूरॉन से दूसरे न्यूरॉन में जाने पर तंत्रिका आवेग गुजरते हैं, उसे कहा जाता है/ A microscopic gap between a pair of adjacent neurons over which nerve impulses pass when going from one neuron to the next is called –
1.स्नायुसंचारी/ Neurotransmitter
2.अन्तर्ग्रथन/ Synapse
3.एक्सोन/ Axon
4. उपरोक्त में से कोई नहीं/None of the above
Ans.2
Q. पोंस, सेरिबैलम और मेडुला किस मस्तिष्क का हिस्सा हैं?/ Pons, Cerebellum and medulla are part of which brain ?
1.अग्रमस्तिष्क/Forebrain
2.मध्यमस्तिष्क/Midbrain
3.पूर्ववर्तीमस्तिष्क/Hindbrain
4.इनमे से कोई भी नहीं/None of the above
Ans.3
Q. मस्तिष्क के दो गोलाद्धों को कौन जोड़ता है?/ What connects the two hemisphere of the?
1.मृदुतानिका/ Pia meter
2.महासंयोजिका/ Corpus callosum
3.डाइएन्सेफेलॉन/Diencephalon
4.पोंस/Pons
Ans.2
Q. निम्नलिखित में से किसने प्रतिवर्ती क्रिया की खोज की?/ Who among the following discovered reflex action?
1.रॉबर्ट हुक/ Robert Hook
2.ठेओफ्रस्तुस/ Theophrastus
3.मार्शल हॉल/ Marshal Hall
4.स्टीफन हेल्स/ Stephen Hales
Ans.3
Q. मानव मस्तिष्क के किस लोब का संबंध श्रवण से है ?/ Which lobe of human brain is related to hearing?
1.टेम्पोरल लोब/ Temporal lobe
2.ललाट पालि/Frontal lobe
3.पार्श्विक भाग/ Pariental lobe
4.पश्चकपाल पालि/Occipital lobe
Ans.1
Read More:-
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.