RRB Group D
RRB Group D Disease MCQ: ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है ‘मानव रोग’ से जुड़े यह यह प्रश्न अभी पढ़ें!
RRB Group D Human Disease Related Questions: भारतीय रेलवे में एक लाख से अधिक पदों पर ग्रुप डी की भर्ती की जानी है। जिसके लिए प्रथम चरण की परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2022 से होने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए देशभर से करोड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा का आयोजन अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए विभिन्न चरणों में किया जाएगा। यदि आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम सामान्य विज्ञान के अंतर्गत मानव रोग (Human Disease) से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर ले।
रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं मानव रोग पर आधारित ऐसे प्रश्न—Human Disease Related Important Questions For RRB Group D Exam 2022
Q. निम्न में से कौनसा रोग वायरस जनित नही है?
a) गोनेरिया
b) चेचक
c) खसरा
d) डेंगू
Ans- a
Q. विडॉल टेस्ट का संबंध किस रोग से है?
a) पायरिया
b) पोलियो
c) एड्स
d) टायफाइड
Ans- d
Q. चेचक के टीके की खोज किसने की?
a) एडवर्ड जेनर
b) लुई पाश्चर
c) साल्क
d) सेविन
Ans- a
Q.भारत को WHO द्वारा किस वर्ष में पोलियो मुक्त घोषित किया गया?
a) 2014
b) 2015
c) 2016
d) 2017
Ans- a
Q. निम्न में से असुमेलित है?
1) इबोला जीवाणु जनित रोग है।
2) इबोला में रक्त स्राव अधिक मात्रा में होता है।
3) डेंगू में प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से बढ़ती है
4) हेपेटाइटिस बीमारी का संबंध लीवर से है।
कूट:
a) केवल 1
b) 1, 2 और 3
c) 2 और 3
d) 1 और 3
Ans- d
Q. निम्न में से रोग को माइक्रोसिफेली कहते है?
a) इबोला
b) मेनिनजाइटिस
c) जीका
d) निपाह
Ans- c
Q. दमा, एथलीट फुट तथा गंजापन रोग के रोगकारक कौन है?
a) विषाणु
b) जीवाणु
c) प्रोटोजोआ
d) फंगस
Ans- d
Q. कोविड- 19 के सन्दर्भ में असत्य को पहचानिए –
a) कोविड-19 का भारत में पहला केस केरल में सामने आया।
b) कोविड-19 से पहली मृत्यु कर्नाटक में हुई।
c) विश्व में कोविड-19 की पहली मान्यता प्राप्त वैक्सिन स्पूतनिक V है।
d) SARS COV 2 रोगकारक की वृद्धि को रोकने के लिए भारत बायोटेक द्वारा 2-DG को लॉन्च किया गया था।
Ans- d
Q. ब्लू बैबी सिन्ड्रोम का संबंध है?
a) केडमियम
b) मर्करी
c) नाइट्रेट
d) आयोडिन
Ans- c
Q. म्यूकरमाइकोसिस किसे कहा जाता है?
a) व्हाईट फंगस
b) येलो फंगस
c) ब्लेक फंगस
d) ग्रीन फंगस
Ans- c
Q. मादा एडीज एजिप्टाई किस रोग की वाहक है?
a) मलेरिया
b) कालाजार
c) डेंगू
d) निद्रा रोग
Ans- c
Q. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?
a) 04 फरवरी
b) 29 सितम्बर
c) 01 दिसम्बर
d) 24 मार्च
Ans- c
Q. 2020 में चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार निम्न में से किस एक को नहीं दिया गया?
a) Michael Houghton
b) Charles M. Rice
c) Harvey J. Alter
d) Louise Gluck
Ans- d
Q. कोबाल्ट 60 का उपयोग किस रोग के ईलाज में किया जाता है?
a) एड्स
b) कैंसर
c) कोविड-19
d) प्लेग
Ans- b
Read More:-
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (RRB Group D Human Disease Related Questions) का अध्ययन किया। रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.