RRB Group D
RRB Group D: यहीं से पूछे जाएंगे आप की शिफ्ट में ‘राष्ट्रीय उद्यान’ से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल अभी पढ़ें!
RRB Group D 2022 National Park Related MCQ: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए देशभर से करोड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था परीक्षा का आयोजन अगस्त माह की 17 तारीख से किया जा रहा है बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा के तीन चरण संपन्न हो चुके हैं चौथे चरण की परीक्षाएं19 सितंबर 2022 से 7 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की जा रही है यदि आप भी इस चरण में परीक्षा देने जा रही हैं तो आपके लिए यहां पर हम राष्ट्रीय उद्यान से संबंधित कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो कि आप की शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं इस टॉपिक से पहले भी प्रश्न पूछे जा चुके हैं परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
राष्ट्रीय उद्यान से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं
1. भारतीय जंगली गधे कहां पाए जाते हैं?
A) गुजरात
B) केरल
C) ओडिशा
D) राजस्थान
Ans- A
2. भारत में स्थित सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान …. में स्थित सुंदरवन संरक्षित वन के निकट स्थित है।
A) म्यांमार
B) बांग्लादेश
C) भूटान
D) तिब्बत
Ans- B
3. ‘हांगुल’ (कश्मीरी बारहसिंगा / हिरण) किस वन्यजीव अभयारण्य / राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते हैं?
A) दाचीगाम अभयारण्य
B) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
C) मुदुमलाई अभयारण्य
D) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
Ans- A
4. निम्न में से किस प्रजाति को ‘कश्मीरी हिरण’ भी कहा जाता है ?
A) हांगुल
B) बारहसिंघा
C) संगाई
D) चीतल
Ans- A
5. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरने वाले किस राष्ट्रीय राजमार्ग की सीमा उद्यान के वन्य जीवों के लिए मुख्य खतरा बनी हुई है ?
A) NH-37
B) NH-45
C) NH-30
D) NH-50
Ans- A
6. वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
A) उत्तराखंड
B) मध्य प्रदेश
C) अरुणाचल प्रदेश
D) बिहार
Ans- D
7. निम्नलिखित में से क्या जम्मू और कश्मीर में स्थित है?
A) पाखल वन्यजीव अभयारण्य
B) जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान
C) दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान
D) बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान
Ans- C
8. साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान …… के अंतिम शेष बचे वर्षावनों का एक सुंदर उदाहरण है।
A) केरल
B) मणिपुर
C) सिक्किम
D) मेघालय
Ans- A
9. नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
A) कर्नाटक
B) ओडिशा
C) गुजरात
D) केरल
Ans- A
10. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
A) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान – बाघ
B) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान न-गैंडा
C) कच्छ का छोटा रण- जंगली गधा
D) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान – पक्षी
Ans- D
11. एक सींग वाला गैंडा भारत में कहाँ पाया जाता है ?
A) मध्य प्रदेश
B) मेघालय
C) बिहार
D) असम
Ans- D
12. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क …….. में है|
A) उत्तर प्रदेश
B) तमिलनाडु
C) असम
D) केरल
Ans- C
13. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान …….. में स्थित है।
A) राजस्थान
B) कर्नाटक
C) उत्तराखंड
D) सिक्किम
Ans- A
14. राजाजी राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
A) पंजाब
B) उत्तर प्रदेश
C) बिहार
D) उत्तराखण्ड
Ans- D
15. जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान ——- में स्थित है।
A) गुजरात
B) उत्तराखण्ड
C) कर्नाटक
D) राजस्थान
Ans- B
Read More-