RRB Group D
RRB Group D 2022: लगभग हर शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं ‘संविधान’ से जुड़े सवाल यहां जाने अन्य संभावित प्रश्न!
RRB Group D Articles of the Constitution: भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा (RRB) रेल्वे ग्रुप डी के लाख पदों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के आयोजन की प्रक्रिया मे 1 माह से अधिक का समय हो चुका है और परीक्षा के आयोजन का क्रम अभी भी जारी है। रेलवे ग्रुप डी परीक्षा मे सरकारी नोकरी की चाह लिए हुए लाखों अभ्यर्थी शामिल हों रहे है। बात दे परीक्षा के लिए लगभग 1 करोड से अधिक छात्रों ने अपने आवेदन दिए है, ऐसे मे परीक्षार्थियों के मध्य कडी प्रतिस्पर्धा रहने वाली है। अगर आप भी इस परीक्षा मे शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे है तो इस आर्टिकल मे दिए गए ‘संविधान के अनुच्छेद’ से संबंधित सवाल शेयर किए है। इन सवालों को आने वाली परीक्षा मे अपने बेहतर रिजल्ट के लिए एक नजर अवश्य पढ़ ले।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए संविधान के अनुच्छेद से संबंधित प्रश्न—Important Questions on Articles of Indian Constitution
1. भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पांच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया है | यह है –
A. अनुच्छेद 16 से 20
B. अनुच्छेद 15 से 19
C. अनुच्छेद 14 से 18
D. अनुच्छेद 13 और 17
Ans- C
2. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है ?
A. अनुच्छेद 33-46
B. अनुच्छेद 34-48
C. अनुच्छेद 36-51
D. अनुच्छेद 37-52
Ans- C
3. संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी, जिनका प्रयोग वह स्वयं या अपने अधिकारियों के द्वारा करेगा |
A. अनुच्छेद 51
B. अनुच्छेद 52
C. अनुच्छेद 53
D. अनुच्छेद 54
Ans- C
4. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुन: निर्वाचन की योग्ताएं निर्धारित करता है ?
A. अनुच्छेद 52
B. अनुच्छेद 54
C. अनुच्छेद 55
D. अनुच्छेद 57
Ans- D
5. संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को क्या कहा गया है ?
A. परिसंघ
B. महासंघ
C. परिसंघ प्रबल एकात्मक आधार के साथ
D. राज्यों का संघ
Ans- D
6. वर्तमान में भारतीय संविधान में धाराओं की कुल संख्या है?
A. 356
B. 395
C. 404
D. इनमें से कोई नहीं
Ans- B
7. अनुच्छेद 370 किसे विशेष दर्जा प्रदान करता है ?
A. जम्मू-कश्मीर
B. नगालैंड
C. मेघालय
D. सिक्किम
Ans- A
8. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों में संवैधानिक तंत्र के विफल होने पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है ?
A. अनुच्छेद 356
B. अनुच्छेद 365
C. अनुच्छेद 359
D. अनुच्छेद 360
Ans- A
9. लोक सभा में एंग्लो-इंडियन समुदाय के प्रतिनिधित्व के लिए प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है ?
A. अनुच्छेद-331
B. अनुच्छेद-221
C. अनुच्छेद-121
D. अनुच्छेद-139
Ans- A
10. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया हैं
A. 365
B. 375
C. 315
D. 335
Ans- D
11. संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद के अंतर्गत है ?
A. अनुच्छेद 320
B. अनुच्छेद 322
C. अनुच्छेद 324
D. अनुच्छेद 325
Ans- A
12. संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पर महाभियोग चलाए जाने का प्रावधान है ?
A. अनुच्छेद 256
B. अनुच्छेद 151
C. अनुच्छेद 124
D. अनुच्छेद 111
Ans- C
13. संविधान का कौन सा अनुच्छेद मंत्रिपरिषद् के गठन के बारे में आधारभूत नियम निर्धारित करता है ?
A. अनुच्छेद-26
B. अनुच्छेद-32
C. अनुच्छेद-75
D. अनुच्छेद-356
Ans- C
14. 42वें संशोधन द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया है ?
A. अनुच्छेद 51
B. अनुच्छेद 51A
C. अनुच्छेद 29B
D. अनुच्छेद 39C
Ans- B
15. निम्न में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद का उपयोग अभी तक नहीं किया गया हैं
A. 60
B. 352
C. 356
D. 360
Ans- D
इन्हे भी पढे:-
RRB Group D 2022: हर शिफ्ट में पूछे जा रहें है पंचवर्षीय योजना से प्रश्न, यहाँ पढ़ें 15 ज़रूरी सवाल
रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।