HTET EXAM 2022
HTET EXAM 2022: हरियाणा टीईटी परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘व्यक्तित्व’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढ़ें
MCQ on Personality For HTET 2022: हरियाणा के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हर वर्ष हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के द्वारा एचटेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष नवंबर माह की 12 और 13 तारीख को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। यदि आप भी इस परीक्षा को देने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्रके अंतर्गत व्यक्तित्व से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं। जो कि परीक्षा में हमेशा से पूछे जाते रहे हैं। इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पहले अवश्य कर लेना चाहिए । जिससे कि उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके।
शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है व्यक्तित्व से संबंधित यह प्रश्न— Personality Multiple Choice Questions For HTET 2022
1. व्यक्तित्व के सगठन का स्वरूप है?
(A) सामाजिक-आर्थिक
(B) मनोवैज्ञानिक-शारीरिक
(C) सामाजिक-राजनीतिक
(D) मनोवैज्ञानिक-आध्यात्मिक
Ans- B
2. 16-PF का प्रयोग किसके मापन हेतु किया जाता है ?
(A) सृजनात्मकता
(B) अभिरुचि
(C) व्यक्तित्व
(D) दबाव
Ans- C
3. रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण जो व्यक्तित्व का मूल्यांकन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है का विकास किया
(A) आइजेंक ने
(B) ऑलपोर्ट ने
(C) हरमन रोर्शा ने
(D) जीन पियाजे ने
Ans- C
4. व्यक्तित्व विकास की अवस्था है?
(A) अधिगम एवं वृद्धि
(B) व्यक्तिवृत्त अध्ययन
(C) उपचारात्मक अध्ययन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- A
5. बहिर्मुखी प्रवृत्ति के व्यक्ति होते हैं?
(A) सामाजिक एवं मित्रतापूर्ण व्यवहार
(B) तनाव मुक्त
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- C
6. व्यक्तित्त्व स्थायी समायोजन है?
(A) पर्यावरण के साथ
(B) जीवन के साथ
(C) प्रकृति के साथ
(D) ये सभी
Ans- D
7.बालक के व्यक्तित्व की नींव किस अवस्था में पड़ती है?
(A) शैशवावस्था
(B) गर्भकालीन अवस्था
(C) बचपनावस्था
(D) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
Ans- C
8. बहिर्मुखी विद्यार्थी अन्तर्मुखी विद्यार्थी से किस विशेषता के आधार पर भिन्न होता है?
(A) मजबूत भावनायें पसंदगी एवं नापसंदगी
(B) मन ही मन परेशान होने की अपेक्षा अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करता है।
(C) अपने बौद्धिक कार्यों में डूबा रहता है
(D) बोलने की अपेक्षा लिखने में बेहतर
Ans- A
9. व्यक्तित्व व्यक्ति में उन मनोदैहिक व्यवस्थाओं का गत्यात्मक संगठन है जो वातावरण के साथ उसके अपूर्व समायोजन को निर्धारित करता है। व्यक्तित्व की यह परिभाषा दी है –
(A) मुर्रे
(B) जे. बी. वाटसन
(C) जी. डब्ल्यू. ऑलपोर्ट
(D) स्किनर
Ans- C
10. व्यक्तित्व मापन का स्याही धब्बा परीक्षण है?
(A) आत्मनिष्ठ परीक्षण
(B) वस्तुनिष्ठ परीक्षण
(C) प्रक्षेपण परीक्षण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- C
11. एक बालक के व्यक्तित्व के मापन की सर्वाधिक वस्तुनिष्ठ विधि है?
(A) प्रक्षेपी विधि
(B) साक्षात्कार विधि
(C) प्रश्नावली विधि
(D) समाजमिति विधि
Ans- D
12. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक बालक के व्यक्तित्व विकास को प्रभावित करता है?
(A) आनुवंशिकता
(B) भौतिक वातावरण
(C) सामाजिक वातावरण
(D) उपर्युक्त सभी
Ans- D
13. किस परीक्षण में 10 मसिलक्ष्य या स्याही धब्बे होते हैं?
(A) रोर्शा परीक्षेण
(B) 16 पी. एफ.
(C) ई. पी. क्यू.
(D) एम. एम. पी. आई.
Ans- A
14. व्यक्तित्व एवं बुद्धि से वंशानुक्रम की –
(A) नाममात्र की भूमिका है
(B) महत्वपूर्ण भूमिका है
(C) अपूर्वानुमेय भूमिका है
(D) आकर्षक भूमिका है
Ans- A
15. व्यक्तित्व का ‘समाजशास्त्रीय प्रकार का सिद्धान्त दिया गया-
(A) हिप्पोक्रेटस के द्वारा
(B) क्रेचमर के द्वारा
(C) शेल्डन के द्वारा
(D) स्प्रेन्जर के द्वारा
Ans- D
ये भी जाने :-
EVS Objective Questions with Answers in Hindi