GK
Indian Constitution Objective Questions and Answers in Hindi
Important Questions on Indian Constitution for Competitive Exams in Hindi
नमस्कार! मित्रों आज के आर्टिकल में हम आपके साथ भारतीय संविधान (Indian Constitution Objective Questions and Answers in Hindi) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न सांझा करने जा रहे हैं जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है यह टॉपिक आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- दिल्ली पुलिस, यूपी लेखपाल आदि परीक्षाओं में जिनमें जीके के Questions पूछे जाते हैं, प्रतियोगी परीक्षाओं में भारतीय संविधान के अनुच्छेद से संबंधित एक से दो प्रश्न अवश्य ही पूछ लिए जाते हैं अतः यह आर्टिकल आपको इन परीक्षाओं में काफी मददगार साबित होगा।
Samvidhan Question Answer in Hindi
Q.1 केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के न्यायिक क्षेत्र का कार्य कौन सा न्यायालय करता है?
Q.2 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत लोकसभा में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए आरक्षण दिया गया है?
Q.3 दिल्ली को NCT (राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश) संविधान के किस संशोधन से बनाया गया?
Q.4 घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ?
Q.5 भारत के संविधान मसौदे की जांच के लिए निम्नलिखित में से कौन विशेष समिति का अध्यक्ष था?
Can Read Also:– List of Latest Brand Ambassador 2020 Click Here |
Q.6 भारत में राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों की अधिकतम संख्या निम्नलिखित किस उच्च न्यायालयों के अधिकार क्षेत्र में आती है?
Q.7 आर्थिक योजना किस सूची में आती है?
Q.8 भारतीय राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
Q.9 जी वर्गीज समिति 1977 में किससे संबंधित है?
Q.10 मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी कब घोषित किया गया?
Q.11 निम्नलिखित में कौन सा अनुच्छेद “मनुष्यों में यातायात का निषेध” से संबंधित है?
Q.12 विवाद समाधान पैनल किस अधिनियम के तहत स्थापित किया गया?
Q.13 संविधान के भाग IV का अनुच्छेद 43B किससे संबंधित है?
Q.14 1950 में योजना आयोग की स्थापना किसने की?
Q.15 कोई व्यक्ति भारत के अटॉर्नी जनरल बनने की योग्यता प्राप्त कर लेता है यदि वह निम्नलिखित में से किसकी योग्यता प्राप्त कर ले?
Related Article:-
|