Railway News
Indian Railway: अब ट्रेन मे महिलाओ को मिलेगी ये सुविधा, सीट होगी कन्फर्म, रेल मंत्री ने किया ये ऐलान
Indian Railway News Update: भारतीय रेलवे की ओर से महिलाओं के हित के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए सूचना जारी की गई है, जिसके अंतर्गत जिस तरह बस और मेट्रो में महिलाओं के लिए अलग से सीट आरक्षित की जाती है ठीक उसी प्रकार से अब भारतीय रेलवे ने भी महिलाओं के लिए सीट आरक्षित करने का फैसला लिया है। इससे महिलाओं को ट्रेन में सीट के लिए किसी भी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह एलान महिलाओं की सुविधा को देखते हुए किया है।
महिलाओ की सुरक्षा के लिए नया प्लान तैयार
आज ट्रेन में महिलाओं को लंबी दूरी तय करने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में भारतीय रेलवे में लंबी दूरी तय करने वाली महिला यात्री के लिए रिजर्व बर्थ जारी किया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह कहा है कि भारतीय रेलवे में महिलाओं की यात्रा सुविधाजनक बनाने के लिए रिजर्व वर्थ जैसी अन्य सुविधाये भी लागू की है। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान रखा गया है, जिसके लिए एक प्लान तैयार किया है।
स्लीपर क्लास के लिए छह बर्थ की सुविधा
केंद्रीय रेल मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहां है कि लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर क्लास के लिए 6 बर्थ पूरी तरह से आरक्षित रहेगी। इसके अंतर्गत महिला यात्रियों के लिए दुरंतो, गरीब रथ (Garib Rath), राजधानी (Rajdhani) समेत पूरी तरह से एयर कंडीशनर ट्रेनों की (3AC) मे छह बर्थ आरक्षित की गई है।
45 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाओ को मिलेगा आरक्षण
भारतीय रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिला यात्रियों और गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षण जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत हर स्लीपर कोच में 6 से 7 लोअर बर्थ, वातानुकूलित 3 AC कोच मे चार से पाँच लोअर बर्थ और वातानुकूलित 2 टियर कोच मे तीन से चार लोअर बर्थ शामिल है। बता दे ट्रेन मे श्रेणी के डिब्बों की संख्या के आधार पर ही रिजर्वेशन किया जाएगा।
महिलाओ को मिलेगी ये सुविधा
रेल मंत्री ने कहा है कि ट्रेन मे महिला यात्री की रक्षा की सुविधा का इंतेजाम विशेष रूप मे किया है। भारत के संविधान की 7 वी अनुसूची के अनुसार पुलिस और लोक व्यवस्था राज्य के लिए विशेष सुरक्षा बल के रूप मे माने जाते है हालांकि, यात्रियों की विशेष सुरक्षा के लिए रेल्वे सुरक्षा बल (RPF) और जिला पुलिस की व्यवस्था की गई है। साथ ही रेल्वे द्वारा Government Railway police की सहायता से स्टेशनो और रैलगाड़ियों पर महिला यात्रियों के अन्य यात्रियों की सुरक्षा की जाएगी। रेल्वे सुरक्षा बल ने पिछले साल ही ‘मेरी सहेली’ नाम से एक अखिल भारतीय पहल शुरू की थी, जिसका उद्देश्य रैलगाड़ियों मे महिला यात्रियों को उनकी पूरी यात्रा मे सुरक्षा प्रदान करना था।
ये भी पढ़ें-
RRB Group D: जारी होने वाला है ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, फिजिकल के लिए मिलेगा इतने दिन का टाइम