RRB Group D
RRB Group D Indus Valley Civilization: ‘सिंधु घाटी सभ्यता’ पर आधारित कुछ ऐसे सवाल जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं
RRB Group D Indus Valley Civilization MCQ: भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के लिए एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षा बहुत जल्द आयोजित की जा सकती है। इस परीक्षा के लिए देशभर से करोड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, लिहाजा यह अभी तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक मानी जा रही है। रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप डी परीक्षा के लिए प्रथम चरण की परीक्षा का आयोजन संभवतः जुलाई माह से प्रारंभ हो जाएगा, हालांकि अभी बोर्ड के द्वारा परीक्षा की तिथि को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अपनी तैयारी जारी रखें ताकि परीक्षा में बेहतर से बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
हमारे द्वारा प्रतिदिन ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट प्रीवियस ईयर प्रश्न एवं परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी महत्वपूर्ण टॉपिक शेयर किए जा रहे है। इसी संदर्भ में आज हम सामान्य ज्ञान के अंतर्गत ‘सिंधु घाटी सभ्यता’ (RRB Group D Indus Valley Civilization MCQ) से संबंधित कुछ ऐसे चुनिंदा सवाल शेयर कर रहे हैं, जो कि परीक्षा में अक्सर पूछे जाते रहे हैं, और आगे भी इनके पूछे जाने की प्रबल संभावना है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं , तो इन प्रश्नों का अध्ययन आपको एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है सिंधु घाटी सभ्यता के यह प्रश्न—Indus Valley Civilization Multiple Choice Questions For RRB Group D Exam 2022
Q. The script of Harappan civilization was________./ हड़प्पा सभ्यता की लिपि______ थी।
(a) Khmer/ खमेर
(b) Devanagari/ देवनागरी
(c) Sanskrit / संस्कृत
(d) Undeciphered/ अनिर्धारित
Ans:- (d)
Q. The Harappan civilisation belonged to which age?/ हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी?
(a) Neolithic Age / नवपाषाण काल
(b) Mesolithic Age/मध्य पाषाण युग
(c) Chalcolithic Age/ताम्र पाषाण युग
(d) Bronze Age/ कांस्य युग
Ans:- (d)
Q. Which game was known to the people of the Indus Civilization?/ सिंधु सभ्यता के लोगों को किस खेल के लिए जाना जाता था?
(a) Dice/ पासा
(b) Horse riding/घुड़सवारी
(c) Bullfighting /फुलफाइटिंग
(d) Racing/ दौड़
Ans:- (a)
Q. Which soil was used to make bricks in Indus Valley Civilization?
सिंधु घाटी सभ्यता में ईंट बनाने के लिए किस मिट्टी का उपयोग किया जाता था?
(a) Alluvial Soil / जलोढ़ मिट्टी
(b) Black Soil / काली मिट्टी
(c) Laterite Soil / लेटराइट मिट्टी
(d) Red soil / लाल मिट्टी
Ans:- (a)
Q. Which town of the Indus Valley Civilization literally means “Mound of Dead”?/ सिंधु घाटी सभ्यता के किस शहर का शाब्दिक अर्थ है “मृतकों का टीला”?
(a) Balakot / बालाकोट
(b) Harappa / हड़प्पा
(c) Mohenjo-Daro / मोहनजोदड़ो
(d) Chanhudaro / चन्हुदड़ो
Ans:- ©
Q. Who worships the bio-organic connection between the ancient culture of the Indus Valley and today’s Hinduism?/ सिंधु घाटी की प्राचीन संस्कृति और आज के हिंदू धर्म के बीच जैव (ऑर्गेनिक) संबंध का प्रमाण किसकी पूजा से मिलता है ?
(a) Pashupati, Indra and Mother Goddess/ पशुपति, इंद्र और देवी माता
(b) Stones, trees and animals/पत्थर, पेड़ और पशु
(c) Vishnu and Lakshmi/विष्णु और लक्ष्मी
(d) Shiva and Shakti /शिव और शक्ति
Ans:- (b)
Q. Worship of Goddess Mata was related/
देवी माता की पूजा संबंधित थी ?
(a) with Aryan civilization/आर्य सभ्यता के साथ
(b) with Mediterranean civilization/भूमध्यसागरीय सभ्यता के साथ
(c) with Indus Valley civilization/ सिन्धु घाटी सभ्यता के साथ
(d) with post- Vedic civilization/उत्तर वैदिक सभ्यता के साथ
Ans:- ©
Q. Which is the largest building in Mohenjodaro?/
मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन-सा है?
(a) Spacious Bathrooms/विशाल स्नानागार
(b) Granary/धान्यागार
(c) Sastambh Hall/सस्तंभ हॉल
(d) Two-storeyed House/दो मंजिला मकान
Ans:- (b)
Q. Which is the port city (port) of the Indus Valley Civilization?/सिंधु घाटी सभ्यता का पचननगर ( बन्दरगाह ) कौन-सा है ?
(a) Kalibangan/कालीबंगन.
(b) Lothal/लोथल
(c) Ropar/रोपड़
(d) Mohenjodado/मोहनजोदडो
Ans:- (b)
Q. Harappa is situated on the bank of which river?/ हड़प्पा किस नदी के किनारे पर स्थित है ?
(a) Ganga/गंगा
(b) Ravi/रावी
(c) Yamuna/यमुना
(d) Indus/सिंधु
Ans:- (b)
Read More:-
RRB Group D History Practice MCQ: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले इतिहास के संभावित प्रश्न
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.