CTET
CTET 2024: पर्यावरण पेडागोजी और एनसीआरटी से जुड़े EVS के इन प्रश्नों को हल कर, चेक! करें अपनी तैयारी
CTET July EVS NCERT Practice Set 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केद्वारा प्रतिवर्ष दो बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती है जुलाई 2024 में इस परीक्षा का 19वां संस्करण सीबीएसई के द्वारा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होगा. जिसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है,यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी पर्यावरण अध्ययन (EVS) में एनसीईआरटी के अंतर्गत पूछे जाने वाले सवालों का संकलन लेकर आए हैं,जिनका अध्ययन आपको आने वाली परीक्षा की दृष्टिकोण से एक बार जरूर करना चाहिए.
जुलाई में होने वाली CTET परीक्षा में बेहद काम आएंगे पर्यावरण अध्ययन से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़े—July 2024 CTET EVS NCERT and pedagogy important question answer
Q.1 कक्षा आठ में ‘बेरोजगारी’ पर चर्चा चल रही है। सभी विद्यार्थी अच्छी तरह से भाग ले रहे हैं। अध्यापिका विद्यार्थियों की सहभागिता का अवलोकन कर रही है और जब भी कोई विद्यार्थी अटकता है तो उसे संकेत देती है। यहाँ अध्यापिका क्या कर रही है?
(a) विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर रही है।
(b) विद्यार्थियों को प्रेरित कर रही है।
(c) विद्यार्थियों को किसी ओर ढाल रही है।
(d) विद्यार्थियों को मदद दे रही है।
Ans- d
Q.2 सामाजिक विज्ञान में एक विषय के रूप में माध्यमिक स्तर पर नहीं है सम्मिलित
(a) मनोविज्ञान
(b) भूगोल
(c) इतिहास
(d) राजनीतिक विज्ञान
Ans a
Q.3 निम्नलिखित में से कौन-सी सामाजिक विज्ञान शिक्षण विधि, विद्यार्थियों की प्रस्ताव करने की, तार्किक बहस करने की, जवाबी तर्क देने की और तथ्यों या विचारों को प्रस्तुत करने की क्षमता को विकसित करती है?
(a) Debate/वाद-विवाद
(b) Discussion/परिचर्चा
(c) Field work/क्षेत्र कार्य
(d) Project work/परियोजना कार्य
Ans a
Q.4 सकारात्मक अन्तरनिर्भरता, समूह रचना, व्यक्तिगत जबावदेही और सामाजिक कौशल किसके आधारभूत तत्व हैं?
(a) समुदाय आधारित भाषा शिक्षण
(b) कार्य आधारित भाषा शिक्षण
(c) पाठ्य आधारित भाषा शिक्षण
(d) सहयोगात्मक शिक्षण
Ans d
Q.5 नीचे दिए गए घरों के प्रकारों में से उसे चुनिए जिसे भारी वर्षा वाले क्षेत्रों के गाँवों में रहने वाले लोगों को बनाना चाहिए।
(a) सपाट छत वाले बांस के घर
(b) सपाट् छत वाले पत्थर या लकड़ी के घर
(c) बांस के खंभों पर वने ढालू छत वाले घर
(d) मिट्टी और फूस के घर जिनकी ढालू छतें कंटीली झाड़ियों की बनी होती हैं
Ans c
Q.6 उस महिला वेट-लिफ्टर का नाम क्या है जिसने अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में 29 मेडल जीते हैं?
(a) वाहिदा प्रिज्म
(b) सुनीता विलियम्स
(c) बछेंद्री पाल
(d) कर्णम मल्लेश्वरी
Ans d
Q.7 मेंढ़कों और कीटों को फँसाने और खाने (पकड़कर खा जाने) वाला घटपर्णी पौधा कहाँ पाया जाता है?
(a) मेघालय
(c) मिज़ोरम
(b) मणिपुर
(d) / महाराष्ट्र
Ans a
Q.8 निम्नलिखित में से उन जिम्मेदारियों को चुनिए जिन्हें पर्वतारोहण (माउंटेनियरिंग) के ग्रुप लीडर निभाते
(A) ग्रुप के आगे चलना ताकि ग्रुप पीछे-पीछे चले।
(B) उन प्रतिभागियों को रूकने के लिए कहना जो उचित प्रकार से चढने योग्य नहीं हैं।
(C) सामान उठाने में प्रतिभागियों की सहायता करना।
(D) प्रतिभागियों के रूकने और विश्राम करने के लिए उचित स्थान ढूंढना।
(E) जो अस्वस्थ हैं उनका ध्यान रखना और ग्रुप के लिए उचित भोजन की व्यवस्था करना।
(a) A, B, and C/ A, B और C
(b) C, D, and E/ C, D और E
(c) A, B, D and E/ A, B, D और E
(d) A. C. D and E/A. C. D और E
Ans b
Q.9 किसी वृक्ष के बारे में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए –
(A) इस वृक्ष की ऊँचाई सामान्य कक्षा के कमरों की दीवारों के बराबर होती है।
(B) इस वृक्ष की जड़े धरती के भीतर वृक्ष की ऊँचाई की लगभग 30 गुनी गहराई तक नीचे जाती हैं, जब तक कि भू-जल स्तर तक न पहुँच जाएं।
(C) यह वृक्ष अपने तने में जल एकत्र करता है।
(d) यह वृक्ष आबूधाबी में रेत के टीलों के पास पाया जाता है।
(a) Only A and C/ केवल A और C
(b) Only B and D/ केवल B और D
(c) A, B and C/केवल A, B और C
(d) A. C and D/केवल A. C और D
Ans c
Q.10 कोई एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से मुरादाबाद होकर लखनऊ जाती है। इस मार्ग से होकर नई दिल्ली से लखनऊ की दूरी लगभग 504 किलोमीटर है। यदि यह ट्रेन इस दूरी को सात घंटे में तय करती है, तो ट्रेन की मीटर प्रति सेकण्ड में औसत चाल है क्या होगी?
(a) 10 मीटर प्रति सेकण्ड
(b) 20 मीटर प्रति सेकण्ड
(c) 30 मीटर प्रति सेकण्ड
(d) 60 मीटर प्रति सेकण्ड
Ans b
Q.11 यदि आप भारत के मानचित्र पर कोई सरल रेखा खींचे जो भारत की राजधानी और पश्चिम बंगाल की राजधानी को मिलाती हो, तो नई दिल्ली के सापेक्ष कोलकाता की दिशा होगी –
(a) South East/दक्षिण पूर्व
(b) South West/दक्षिण पश्चिम
(c) Duc East/ठीक पूर्व
(d) North East/उत्तर-पूर्व
Ans d
Q.12 ग्रेगर मंडल एक ‘मंक’ (मुनी) थे जिन्होंने 28000 मंटर के पौधों के साथ सात वर्ष तक मठ के बगीचे में प्रयोग किए। उन्होंने यह पाया की मटर के पौधों में कुछ ऐसे लक्षण हैं जो जोड़ियों में आते हैं।
निम्नलिखित में से उसे छांटिए जिसे मेंडल ने अपने प्रयोगों में नहीं पाया था?
(a) बीजों का हरा या पीला होना
(b) बीजों का खुरदरा या चिकना होना
(c) पौधों का लंबा या नाटा होना
(d) अगली पीढ़ी के पौधों के बीजों का नया रंग जो पीले और हरे गुण से मिलकर बना है
Ans d
Q.13 नीचे दिए गए लक्षणों वाले पक्षी का क्या नाम है ? “एक पक्षी ऐसा जिसकी दम पर पैसा, सिर से दुम तक दिखे नीला ही नीला सा”
(a) Sunbird/शक्कर खोरा
(b) Weavebird/वीवर पक्षी
(c) Peacock/मोर
(d) Barbet/बसंत गौरी
Ans c
Q.14 निम्नलिखित का मिलान कीजिए –
कॉलम-1
1. कछुआ
III. चमगादड़
IV. उल्लू
।।. कॉकरोच
कॉलम-।।
A. कीट
B. पक्षी
८. सरीसृप
D. स्तनधारी
(a) A-I.B-IV, C-II, D-III
(b) A-II, B-1, C-IV, D-III
(c) A-I, B-II, C-III, D-IV
(d) A-II, B-IV, C-I, D-III
Ans d
Q.15 यदि आप सब से छोटे मार्ग से ट्रेन द्वारा पटना से चण्डीगढ़ जा रहे हैं, तो वह संभावित राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश जिससे होकर आप नहीं गुजरेंगे है
(a) Haryana/हरियाणा
(b) Uttar Pradesh/उत्तर प्रदेश
Punjab पंजाब
(d) Delhi/दिल्ली
Ans c
Q.16 मच्छरों से फैलने वाले तीन रोगों का समूह है –
(a) डेंगू, मलेरिया, कोविड-19
(b) चिकनगुनिया, डेंगू, एचआईवी-एड्स
(c) मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया
(d) कोविड-19, चिकनगुनिया, डेंगू
Ans c
Q.17 तीन खाद्य पदार्थों का वह समूह चुनिए जिनमें आयरन प्रचुर मात्रा में होता है –
(a) आँवला, सेब, कद्दू
(b) सेब, गुड़, खीरा
(c) आँवला, पालक, कद्द
(d) आँवला, पालक. गुड
Ans d
Read More:
CTET July 2024: सीडीपी के जरूरी सवालों से करें, जुलाई में होने वाली सीटेट परीक्षा की बेहतर तैयारी