IBPS PO
Latest Current Affairs Questions for IBPS PO 2020
IBPS PO 2020 : Latest Current Affairs Questions in Hindi
हेलो! दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपके (Latest Current Affairs Questions for IBPS PO 2020) साथ करंट अफेयर के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर शेयर करने जा रहे हैं जो कि आने वाले सभी बैंकिंग एग्जाम्स जैसे- IBPS PO की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है करंट अफेयर संबंधित प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में मुख्य रूप से पूछे जाते हैं और हमने इस आर्टिकल में कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है जिससे परीक्षा में एक से दो प्रश्न अवश्य ही पूछे जा सकते हैं अतः परीक्षा की दृष्टि से यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा
Important Current Affair Questions 2020
Q.1 किसने पहली पॉकेट एंड्राइड POS डिवाइस लांच की?
उत्तर. पेटीएम
Q.2 नई दिल्ली में स्वच्छ भारत मिशन,SBM अकादमी का शुभारंभ किसने किया ?
उत्तर. गजेंद्र सिंह शेखावत
Q.3 कौन ट्रैफिक सिग्नल और साइनेज पर महिलाओं के प्रतीक बनाकर पहला शहर बन गया?
उत्तर. मुंबई
Q.4 केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने “शहरी वन योजना’ के लिए किसे चुना है?
उत्तर. इटानगर
Q.5 ओकले ने अपना ब्रांड अम्बेसडर किसे बनाया है?
उत्तर. रोहित शर्मा
Q.6 किस राज्य सरकार ने पढ़ाई तुहार पारा योजना शुरू की है?
उत्तर. छत्तीसगढ़
Q.7 AIFF ने e पाठशाला शुरू करने के लिए किस के साथ साझेदारी की है?
उत्तर. SAI
Q.8 BSF के नए महानिदेशक कौन नियुक्त हुए हैं?
उत्तर. राकेश अस्थाना
Q.9 MPEDA ने क्वालिटी कंट्रोल लैब की स्थापना कहाँ की है?
उत्तर. पोरबंदर
Q.10 सत्यपाल मलिक को किस राज्य का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है?
उत्तर. मेघालय
Q.11 किस देश की नौसेना का जहाज संग्राम गोवा पहुंचा है?
उत्तर. बांग्लादेश
Q.12 ग्वालियर चम्बल एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर क्या रखा जाएगा ?
उत्तर. अटल बिहारी वाजपेयी
Q.13 किस राज्य ने डी- ज्यूरे दिवस मनाया है?
उत्तर. पांडिचेरी
Q.14 कौन भारत का पहला बुलियन इंडेक्स लॉन्च करेगा?
उत्तर. MCX
Q.15 किस राज्य ने “पढई तुहार पारा”योजना शुरू करने की घोषणा की?
उत्तर. छत्तीसगढ़
Q.16 भारतीय नौसेना कमांडरों के लिए एक सम्मेलन कब आयोजित करेंगे?
उत्तर. 19 अगस्त 2020 से
Q.17 ओकले का नया ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया?
उत्तर. रोहित शर्मा
Q.18 सत्यपाल मलिक को कहां का राज्यपाल नियुक्त किया गया?
उत्तर. मेघालय
Q.19 अगस्त 2020 में निशिकांत कामत का निधन हो गया वह किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर. फिल्मकार
Q.20 आर के माथुर ने कहा एक पुल का उद्घाटन किया?
उत्तर. लद्दाख
Q.21 मदनलाल ढींगरा को समर्पित नया बस स्टैंड कहां निर्माण किया गया?
उत्तर. हरियाणा
Q.22 किस देश का नौसेना का जहाज गोवा पहुंचा?
उत्तर. बांग्लादेश
Q.23 अगस्त 2020 में चयन समिति द्वारा अर्जुन पुरस्कार के लिए कितने नामों की सिफारिश की गई है?
उत्तर. 29
Q.24 स्वास्थ्य पोर्टल किस मंत्रालय ने लांच किया है?
उत्तर. जनजातीय मंत्रालय
Related Article:-
|