RRB Group D

RRB Group D 2022: भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित 15 प्रश्न जरूर पढ़ें!

Published

on

Latest Government Schemes Questions For RRB Group D: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस आर्टिकल में हम भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। आपको बता दें कि 17 अगस्त से प्रारंभ हुई आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर योजनाओं से संबंधित एक से दो प्रश्न पूछे जा रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक हो जाता है, कि वह इस टॉपिक पर विशेष ध्यान दें ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां पर हम योजनाओं से संबंधित 15 ऐसे महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो की आपको परीक्षा हॉल में बहुत काम आ सकते हैं।

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2022 के लिए योजना से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल— RRB Group D Exam Latest Government Schemes Based MCQ

1) राशन आपके द्वारा योजना” हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा चलाई गई, जिसका उद्देश्य लोगों  को राशन मुहैया कराना है?

a) केरल

b) उत्तर प्रदेश

c) मध्य प्रदेश

d) राजस्थान

Ans- c

Q2) किस राज्य में सरकार बच्चों को फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत् फ्री स्मार्टफोन वितरीत करेगी।

a) राजस्थान

b) उत्तर प्रदेश

c) गुजरात

d) पंजाब

Ans- b 

Q3) दिल्ली सरकार द्वारा 10 लाख छात्रों को उचित मार्गदर्शन देने के लिए किस कार्यक्रम की शुरुआत की |

a) खूब पढ़ो खूब बड़ों

b) पढ़ाई है, तो सब कुछ है कार्यक्रम

c) देश के मैटर कार्यक्रम 

d) देश का बच्चा कार्यक्रम

Ans- c

Q4) जिस राज्य सरकार द्वारा “स्वच्छ योजना” की पहल की गई।

a) तमिलनाडु 

b) केरल

c) कर्नाटक

d) आंध्र प्रदेश

Ans-  d 

Q5) भारत सरकार द्वारा ‘कामधेनु दिपावली 2021 अभियान शुरू किया गया था, इसका उद्देश्य क्या था।

a) लोगों को धन के बचाव के प्रति बताना 

b) लोगों को पटाखे ना फोड़ने के लिए जागरूक करना

c) गोबर आधारित दीपक लॅप और मूर्तियों को बढ़ावा देना

d) उपरोक्त सभी।

Ans- c

Q6) “उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना” उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है, इसका उद्देश्य क्या है?

a) लोगो को कृषि के प्रति प्रेरित करना

b) ग्रामीण स्थानों पर जरूरत के भवनों का निर्माण करना 

c) सरकार द्वारा कृषि की सामाग्री वितरित करना

d) इसमें से कोई नहीं

Ans- b

Q7) पंजाब सरकार के द्वारा किस योजना के तहत् निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण (Free Skill Training)” दी जाएगी।

a) कामधेनु योजना

b) मातृभूमि योजना

c) मेरा घर मेरे नाम योजना

d) मेरा काम मेरा मान योजना

Ans- d

Q8) किस सरकार द्वारा ‘मिशन वात्सल्य’ शुरू किया गया है?

a) महाराष्ट्र

b) गुजरात

c) जम्मू कश्मीर

d) दिल्ली

Ans- a

Q.9) निर्मला सीतारमण जी ने किस राज्य में “My Pad, My Right” प्रोजेक्ट की शुरुआत की है?

a) मणिपुर

b) नागालैंड 

c) त्रिपुरा

d) मिजोरम

Ans- c

Q.10) मातृशक्ति उदयमिता योजना” किससे संबंधित है, जिसे हरियाणा सरकार ने शुरू किया है।

a) गरीब परिवार को सहायता प्रदान करना।

b) सभवती महिला को कुछ धन राशि प्रदान करना। 

c) महिलाओं को उद्यमिता के लिए सहायता देना।

d) उपरोक्त सभी।

Ans- c

Q11) किस राज्य सरकार ने हाल ही में “कौशल्या मातृत्व योजना” की शुरुआत की है?

a) मध्य प्रदेश

b) राजस्थान

c) छत्तीसगढ़

d) गुजरात

Ans- c

Q.12) हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा “कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव” अभियान शुरू किया गया।

a) ग्रामीण विकास मंत्रालय

b) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय

c) संसदीय कार्य मंत्रालय 

d) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

Ans- d 

Q.13) किस राज्य द्वारा “अम्मा और बहिनी” योजना शुरू की जाएगी, जिसका संबंध महिलाओं के विकास से है?

a) त्रिपुरा

b) मेघालय

c) असम 

d) सिक्किम

Ans- d

Q.14) किस केन्द्र सरकार की योजना को आधार नंबर को राशन कार्ड से जोड़ा जाएगा।

a) कन्या शिक्षा प्रवेश योजना

b) कौशल्या मातृत्व योजना 

c) वन नेशन वन राशन कार्ड योजना

d) My Right योजना

Ans- c

Q.15) “एक स्टेशन एक उत्पाद योजना” “One Station, One Product का संबंध किससे है।

a) कृषि से

b) रेलवे से

c) उद्योग से

d) वनस्पति से

Ans- b 

Read More:-

RRB Group D Exam: अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं ‘प्रकाश'(Light) से जुड़े कुछ ऐसे सवाल डालें एक नजर

RRB GROUP D EXAM Analysis: आज परीक्षा में पूछे गए थे ये सवाल, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं” से जुड़े महत्वपूर्ण (Latest Government Schemes Questions For RRB Group D) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version