REET 2022
REET 2022 learning Disability: ‘अधिगम निर्योग्यता’ पर आधारित इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व जरूर पढ़ें
learning disability MCQ For REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष 2022 के लिए REET परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में करने जा रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है यदि आप भी सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं और रीट 2022 में शामिल होने जा रहे हैं तो आपके लिए यहां पर दी गई जानकारी महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए नियमित रूप से नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत अधिगम निर्योग्यता पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए जिससे कि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अधिगम निर्योग्यता के महत्वपूर्ण प्रश्न —Learning Disability Multiple Choice Questions For REET Exam 2022
Q. अधिगम अक्षम बालक की विशेषताओं से संबंधित नहीं है?
(a) ध्यान केन्द्रण में अक्षमता
(b) संवेगात्मक अक्षमता
(c) निर्णय क्षमता दृढ़
(d) स्वयं के प्रति लापरवाह
Ans:- c
Q. Floppy Baby Syndrome संबंधित है?
(a) ऑटिज्म
(b) हाइपरलैक्सिया से
(c) हाइपोटोनिया से
(d) डिस्ग्राफिया से
Ans:- c
Q.’अधिगम अक्षमता शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया ?
(a) कुर्त गोल्डस्टिन
(b) सैमुअल क्रिक
(c) क्रुकशैल
(d) वाइस व वैलने
Ans:- b
Q. एफासिया का प्रकार है?
(a) ज्ञानात्मक एफासिया
(b) गामक एफासिया
(c) सांकेतिक एफासिया
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- d
Q. ध्यान अभाव अतिक्रियाशीलता विकृति (ADHD) (Attention-Deficit Hyperactivity Disorder) संबंधित असत्य कथन है?
(a) यह तंत्रिका से जुड़ा विकार है, जो ध्यान को प्रभावित करता है।
(b) ऐसे बालक कक्षा में संघर्ष करते हैं इन्हें चोटें ज्यादा लगती हैं।
(c) एक जगह स्थिर होकर न बैठ पाना।
(d) अपने साथियों के साथ सामान्य बातचीत में सहज महसूस करना।
Ans:- d
Q. विश्व ऑटिज्म दिवस मनाया जाता है?
(a) 1 अप्रैल को
(b) 2 अप्रैल को
(c) 1 जुलाई को
(d) 2 जुलाई को
Ans:- b
Q. हाइपरलैक्सिया है?
(a) उच्च शब्द कोडिंग क्षमता
(b) आत्मविमोहता
(c) श्रवण संबंधी विकार
(d) पठन संबंधी विकार
Ans:- a
Q. अधिगम निर्योग्यता की प्रकृति से सम्बन्धित असत्य कथन है?
(a) अधिगम अक्षमता आंतरिक हाती है।
(b) यह स्थायी स्वरूप की होती है।
(c) यह विकृतियों का विषम समूह है।
(d) यह मूल रूप से अर्जित प्रक्रिया है।
Ans:- d
Q. निम्नलिखित में से कौनसी डिसलेक्सिया की विशेषता नहीं है ?
(a) वाचन परिशुद्धता, गति तथा बोध की समस्याएँ ।
(b) सीधे या उल्टे हाथ के प्रयोग के संबंध निश्चय ।
(c) लिखने की धीमी गति ।
(d) छपे हुए शब्दों को सीखने और याद करने की कठिनाईयाँ ।
Ans:- b
Q. अधिगम निर्योग्यताओं वाले बालकों में प्रक्रम (किसी काम को तार्किक क्रम से करना) सम्बन्धी निम्नलिखित में से किस प्रकार की कमी पाई जाती है
(a) संख्याओं संबंधी सूचनाओं को याद करने में, समय एवं दिशा की कम समझ
(b) प्रायः अत्यधिक सक्रिय व्यवहार ।
(c) माँसपेशियों पर कम नियंत्रण ।
(d) कम मानसिक सकियता ।
Ans:- a
Q. विकृति लिखावट ( Impaired Handwriting ) से संबंधित लिखने की योग्यता में कमी किसका एक लक्षण है ?
(a) डिस्प्रैक्सिया
(b) डिस्कैल्कुलिया
(c) डिस्लैक्सिया
(d) डिस्ग्राफिया
Ans:- d
Q. ‘TEACCH’ कार्यक्रम अधिकांशतः किस प्रकार के बालक के शिक्षण के लिए प्रयोग किया जा सकता है ?
(a) श्रवण बाधित बालक
(b) मेधावी बालक
(c) बौद्धिक क्षमता वाले बालक
(d) ऑटिज्म
Ans:- d
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.