Current Affairs

List of All Bank CEO and MD 2021 Hindi

Published

on

Indian Bank MD and CEO 2021 List

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारत में स्थापित सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के (List of All Bank CEO and MD 2021 Hindi) अध्यक्ष और सीईओ की नवीनतम सूची आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जोकि परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है परीक्षा में GA में इस टॉपिक से संबंधित एक से दो प्रश्न मुख्य रूप से पूछे जाते हैं और जो भी अभ्यर्थी बैंकिंग एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है

CEO का फुल फॉर्म और कार्य

सीईओ का फुल फॉर्म – Chief Executing Officer है जिसे हिंदी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में जाना जाता है. नाम से ही स्पष्ट है कि CEO एक कंपनी का कर्ता-धर्ता होता है, जिसके अन्दर रहकर सभी कर्मचारी कार्य करते हैं.

कार्य- इसका मुख्य कार्य ऐसे फैसलों को लेना है जिससे कंपनी ग्रोथ करे और कंपनी को अधिक से अधिक फ़ायदा हो. CEO को हम कंपनी या संस्था का मालिक भी कह सकते है

All Banks MD and CEO List 2021

s.no. बैंक के गवर्नर /अध्यक्ष /सीईओ नाम
1. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास
2. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के उप गवर्नर टी रवि शंकर
3. आरबीआई की मुख्य वित्तीय अधिकारी सुधा बालाकृष्णन
4. भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा
5. भारतीय स्टेट बैंक के CFO चरणजीत सिंह अतरा
6. आईडीबीआई बैंक के सीईओ राकेश शर्मा
7. बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रमुख संजीव चड्ढा
8. बैंक ऑफ महाराष्ट्र की प्रमुख ए एस राजीव
9. बैंक ऑफ इंडिया के प्रमुख अतनु कुमार दास
10. इंडियन ओवरसीज बैंक की प्रमुख पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता
11. केनरा बैंक के प्रमुख लिंगम वेंकटा प्रभाकर
12. पंजाब नेशनल बैंक के प्रमुख एस एस मलिकार्जुन राव
13. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ वेंकटराव
14. पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रमुख एस कृष्णन
15. इंडियन बैंक के प्रमुख पद्मजा चंद्रू
17 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रमुख जी राजकिरण राय
18. यूको बैंक के प्रमुख अतुल कुमार गोयल
19. एक्सिस बैंक के प्रमुख अमिताभ चौधरी
20. कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमुख उदय कोटक
21. बंधन बैंक के प्रमुख चंद्रशेखर घोष
22. भारतीय आयात निर्यात बैंक के सीईओ डेविड rasquinha
23. Induslnd बैंक सुमन कठपालिया
24. बैंक ऑफ बेस्ट के प्रमुख नंदिता बक्शी
25. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के प्रमुख वी वैद्यनाथन
26. आईसीआईसीआई बैंक के प्रमुख संदीप बक्शी
27. यस बैंक के प्रमुख प्रशांत कुमार
28. एचडीएफसी बैंक के प्रमुख शशिधर जगदीषन
29. भारतीय डाक भुगतान बैंक के प्रमुख जे वेंकट रामू
30. सिटी यूनियन बैंक के प्रमुख एंकर कमा कोदी
31. जम्मू एवं कश्मीर बैंक के सीईओ आरके छिब्बर
32. धनलक्ष्मी बैंक के प्रमुख जेके शिवन
33. पेटीएम मनी के सीईओ वरुण श्रीधर
34. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के अध्यक्ष एस रमण
35. पीएमसी बैंक के प्रशासक एके दीक्षित
36. करूर वैश्य बैंक के एमडी और सीईओ रमेश बाबू बोद्दू
37. नाबार्ड के अध्यक्ष गोविंद राजन चिंताला
38. फेडरल बैंक की सीईओ श्याम श्रीनिवासन
39. एचडीएफसी लाइफ की सीईओ विभा डालकर
40. फेडरल बैंक के अध्यक्ष दिलीप सदारंगानी
41. राष्ट्रीय आवास बैंक शारदा कुमार हो
42. डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक की प्रमुख मुरली एम नटराजन
43. भारतीय महिला बैंक के प्रमुख एस एम स्वाति

Can Read Also:-

विभिन्न सूचकांक में भारत का स्थान 2021 Click Here

New Cabinet Minister List of India 2021 Click Here

Important Books and Authors 2021 List Click Here

Indian States Capitals and CM and Governors 2021 Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version