Hariyana GK
List of Famous Temple of Haryana in Hindi
All Famous Temple in Haryana For Haryana Police|(हरियाणा के प्रसिद्ध मंदिर)
नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपके साथ हरियाणा जीके का एक (List of Famous Temple of Haryana in Hindi) महत्वपूर्ण टॉपिक हरियाणा के प्रसिद्ध मंदिरों की एक सूची शेयर कर रहे हैं। यह हरियाणा राज्य की आगामी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण टॉपिक है ,इससे संबंधित प्रश्न परीक्षाओं में मुख्य रूप से पूछे जाते हैं हरियाणा के विभिन्न शहरों में अनेक मंदिर स्थापित हैं इन मंदिरों से जुड़ी अनेक प्राचीन मान्यताएं रही है।
सीतामाई सीमागढ़ का मंदिर जो कि करनाल में स्थित है इस मंदिर के बारे में यह मान्यता है कि 14 वर्ष वनवास के बाद भगवान राम के आदेश पर लक्ष्मण ने सीता को जिस जंगल में छोड़ा था उसका नाम लाड़वन था। जंगल की पश्चिम दिशा में महर्षि बाल्मीकि आश्रम था। जहां सीता अपने वनवास के दौरान रह रही थी ऐसा माना जाता है कि इसी स्थान पर सीता (List of Famous Temple of Haryana in Hindi) जमीन में समा गई थी आज उसी स्थान पर सीतामाई मंदिर निर्मित किया गया है।
हरियाणा के प्रसिद्ध मंदिर (Famous Temple in Haryana)
कुरुक्षेत्र के मंदिर
- थानेश्वर महादेव मंदिर ( पुष्प मूर्ति द्वारा निर्माण)
- लक्ष्मी नारायण मंदिर( दीवारों पर गीता के उपदेश लिखे हुए हैं)
- सर्वेश्वर मंदिर
- दुख भजन ईश्वर मंदिर
- देवीकूप भद्रकाली मंदिर
- बिरला मंदिर( दीवारों पर गीता के श्लोक लिखे हुए हैं)
- अदिति मंदिर
- ज्योतिसर सरोवर
- मारकंडेश्वर देवी मंदिर (गुमटी)
हिसार के मंदिर
- अग्रोहा धाम
- दिगंबर जैन मंदिर
- बिश्नोई मंदिर
- थॉमस चर्च
झज्जर की मंदिर
- माता भीमेश्वरी मंदिर( बैरी)
- रोडमल मंदिर( वेरी)
- शिवालय मंदिर(डिघल)
- श्याम मंदिर(दुबलधन माजरा )
- दादा बूढ़ा मंदिर (आसौदा)
- गरीबदास धाम( छुड़ानी)
कैथल के मंदिर
- प्राचीन ईटों का मंदिर
- पुराना शिव पार्वती मंदिर (पुंडरीक)
- ग्यारह रुद्री शिव मंदिर
- सीता माई मंदिर
- नवग्रह कुंड
जींद के मंदिर
- जीत गिरी का मंदिर
- भूतेश्वर मंदिर
- पांडू पिंडारा मंदिर
यमुनानगर के मंदिर
- चिता मंदिर
- आदि बद्री नारायण मंदिर
- पंचमुखी हनुमान मंदिर
- पंचम कालीन जैन मंदिर
- लकड़हारा मंदिर (जगाधरी)
- सूर्य कुंड मंदिर (अमादलपुर)
- भगवान परशुराम सर्वधर्म मंदिर (जगाधरी)
पंचकूला के मंदिर
- काली माता मंदिर( पंचकूला)
- मनसा देवी मंदिर (मनी माजरा)
- भीमा देवी मंदिर
करनाल के मंदिर
- देवी मंदिर (सालवन)
- सीतामाई सीमागढ़ का मंदिर
- माता बाला सुंदरी मंदिर
- अदिति का मंदिर
पलवल के मंदिर
- दाऊजी का मंदिर (वंजारी)
- पंचवटी मंदिर
- द्रोपति घाट
गुरुग्राम के मंदिर
- शीतला माता मंदिर( राजा भरतपुर द्वारा बनाया गया। हरियाणा सरकार द्वारा संरक्षण प्राप्त)
- बुद्धू माता मंदिर (मारकपुर)
महेंद्रगढ़ के मंदिर
- चामुंडा देवी मंदिर (नारनौल)
- शिव मंदिर (बाघओत)
रेवाड़ी के मंदिर
- घंटेश्वर मंदिर
रोहतक के मंदिर
- ठाकुर पशु राम मंदिर
- देवी माता मंदिर
- अस्थल बोहर मठ
- बाबा मस्त नाथ मंदिर
- शिव मंदिर (किलोई)
पानीपत के मंदिर
- देवी तालाब शिव मंदिर
इस पोस्ट में हमने हरियाणा के विभिन्न शहरों में स्थित प्रसिद्ध मंदिरों की सूची आपके साथ साझा की । यह टॉपिक (List of Famous Temple of Haryana in Hindi) हरियाणा में आयोजित होने वाली आगामी परीक्षाओं जैसे हरियाणा पुलिस दृष्टि से एक अत्यंत महत्वपूर्ण टॉपिक हो जाता है क्योंकि इस टॉपिक से प्रश्न मुख्य रूप से पूछे जाते हैं आशा है। मंदिरों की यह सूची आपको परीक्षा के लिए मददगार साबित होगी । ऐसी ही नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
Ans: करनाल
Ans: कुरुक्षेत्र
Ans:कुरुक्षेत्र
Ans: कैथल