rajasthan gk

Rajasthan ki Patra patrikayen aur unke prakashak

Published

on

राजस्थान में प्रकाशित होने वाली प्रमुख पत्र पत्रिकाए

नमस्कार! दोस्तों इस पोस्ट में आज हम आपके साथ राजस्थान GK का एक महत्वपूर्ण (Rajasthan ki Patra patrikayen aur unke prakashak) टॉपिक राजस्थान की प्रमुख पत्र पत्रिकाएं और उनके प्रकाशकों की एक महत्वपूर्ण सूची लेकर आए हैं इससे संबंधित प्रश्न राजस्थान स्टेट लेवल की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं यह आगामी परीक्षाओं की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है

राजस्थान में सबसे पहले और सर्वाधिक समाचार पत्र अजमेर पर ही प्रकाशित हुए राजपूताना में प्रथम पत्र 1849 में भरतपुर से निकाला गया था राजस्थान में सर्वप्रथम अगस्त 1866 मैं जोधपुर से मारवाड़ गजट प्रकाशित हुआ वर्तमान में राजस्थान के अनेकों पत्र पत्रिकाएं प्रकाशित होती हैं, जिनकी सूची इस प्रकार है-

राजस्थान की प्रमुख पत्र पत्रिकाएं एवं उनके प्रकाशक

क्रमांक पत्रिकाएं प्रकाशक
1. जागती जोत राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर
2. राजस्थानी गंगा राजस्थानी ज्ञान पीठ संस्थान, बीकानेर
3. जन्म भोम राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर
4. पणिहारी राजस्थानी भाषा बाल साहित्य प्रकाशन, सीकर
5. माणक माणक प्रकाशन, जोधपुर
6. परंपरा राजस्थानी शोध संस्थान, चौपासनी जोधपुर
7. मरू चक्र रूपायन संस्थान, जोधपुर
8. मरू भारती बिरला एजुकेशन ट्रस्ट, पिलानी, झुंझुनू
9. मरुवाणी राजस्थानी प्रचारिणी सभा, जयपुर
10. स्वर मंगला राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर
11. राजस्थान सुजस सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय, राजस्थान सरकार, जयपुर
12. नखलिस्तान राजस्थान उर्दू अकादमी, जयपुर
13. सिंधुदूत राजस्थान सिंधी अकादमी, जयपुर
14. राजस्थान विकास ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, राजस्थान सरकार जयपुर
15. मधुमति राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर
16. वरदा राजस्थान साहित्य समिति बिसाऊ
17. ब्रज शतदल राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी
18. योजना सूचना व प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपके साथ राजस्थान में प्रकाशित होने वाले प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं (Rajasthan ki Patra patrikayen aur unke prakashak) की सूची शेयर की है। जो राजस्थान में होने वाली आगामी परीक्षाओं में पूछ लिए जाते हैं । आशा है इस आर्टिकल से आपको इस टॉपिक से संबंधित प्रश्नों को हल करने में काफी मदद मिलेगी ऐसी नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version