mp gk
List of Major Fairs of Madhya Pradesh
Mp Gk : मध्य प्रदेश के प्रमुख मेले और उनका आयोजन स्थान
नमस्कार! दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके साथ मध्य प्रदेश GK का टॉपिक लेकर आए हैं। इस टॉपिक (List of Major Fairs of Madhya Pradesh) में हमने मध्य प्रदेश के प्रमुख मेलों की सूची आपके साथ शेयर कर रहे है।मध्यप्रदेश में 1400 स्थान पर मेरे लगते हैं ,उज्जैन जिले में सर्वाधिक 277 मेले और होशंगाबाद जिले में न्यूनतम 13 मेले आयोजित होते हैं। इस टॉपिक से संबंधित प्रश्न मध्य प्रदेश स्टेट की सभी एग्जाम जैसे- MPPSC,MPSI,MP POLICE में पूछे जाते हैं।
मध्य प्रदेश के प्रमुख मेले (Major Fairs of Madhya Pradesh)
सिंहस्थ कुंभ- उज्जैन
सिंगाजी का मेला- पश्चिमी निमाड़ खरगोन,पिपलिया खुर्द
कालू जी महाराज का मेला –पश्चिमी निमाड़ खरगोन,पिपलिया खुर्द
तेजाजी का मेला –गुना
शहीद मेला –सनावद (खरगोन)
हीरा भूमिया का मेला- गुना
जोगेश्वरी देवी का मेला –चंदेरी (अशोकनगर)
सिद्ध बाबा का मेला- शिवपुर
कुंडल ईश्वर का मेला- टीकमगढ़
चंडी देवी का मेला –सीधी
मठ घोघरा का मेला- सिवनी (15दिन)
नागाजी का मेला –मुरैना
काना बाबा का मेला- होशंगाबाद सोडलपुर
शहाबुद्दीन औलिया –नीमच (4 दिन)
धामोनी उर्स का मेला– सागर
पीर बुधन का मेला- शिवपुरी
शिवरात्रि का मेला –अमरकंटक और (पचमढ़ी) चौरागढ़
कुंभ का मेला –उज्जैन
मैहर का मेला –सतना
बडोनी का मेला –दतिया
सनकुआ का मेला- दतिया
उन्नान का का मेला- दतिया
सोनगिरी का मेला –दतिया
मीरामलीला का मेला- ग्वालियर
मांधाता का मेला -खंडवा
बरमान का मेला –गाडरवारा (नरसिंहपुर)
शिव मेला– भोजपुर (रायसेन)
सलकनपुर का मेला- सलकनपुर, बुधनी (सीहोर)
जटाशंकर का मेला –छतरपुर
जलविहार का मेला -छतरपुर
चंडी देवी का मेला -भोगरा (सीधी)
चैती मेला –ब्यावरा
गोटमार का मेला- जाम नदी (छिंदवाड़ा)
नवग्रह का मेला –खरगोन
चामुंडा देवी का मेला– देवास
सिद्धेश्वर मेला –शिवपुरी
बलदाऊ जी का मेला- पन्ना
धर्मराजेश्वर मेला –मंदसौर
भगोरिया हाट -झाबुआ
नौ देवी का मेला- रावतपुरा भिंड
बालाजी का मेला- बुरहानपुर
भैरव नाथ का मेला- सिवनी
बाणगंगा का मेला -शहडोल
म ढई का मेला -डिंडोरी
उमरेड मेघनाथ का मेला- छिंदवाड़ा
बांदकपुर का मेला –दमोह
गधों का मेला -उज्जैन
मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा व्यापारिक मेला- ग्वालियर