science gk

List of Scientific Names of Fruits || For RRB NTPC Exams

Published

on

Scientific Names of Fruits||फलों के वैज्ञानिक नाम

मित्रों इस आर्टिकल में हम शेयर करने जा रहे हैं (List of Scientific Names of Fruits) फलों के वैज्ञानिक नाम जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है और जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि रेलवे एनटीपीसी के एग्जाम शुरू हो चुके हैं और उसमें इस टॉपिक से संबंधित एक से दो प्रश्न अवश्य ही पूछे जा रहे हैं अतः आपको उनका अध्ययन करना सभी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से बहुत ही मददगार साबित होगा

Can Read Also:-

  • Nobel Prize 2020 Winners List in Hindi Click Here
  • 2020 में बदले गए शहरों के नाम से संबंधित प्रश्नोत्तरी Click Here

फलों के वैज्ञानिक नाम

s.no.

फल

वानस्पतिक नाम

1. सेब मैलस प्यूमिला
2. नाशपाती पाइरस कम्‍यूनिस
3. सीता फल अन्नोना स्क्वामोसा
4. शहतूत मोरस इंडिका
5. लीची लीची साइनेनसिस
6. तरबूज सितरुल्लुस लेनेटस
7. नारियल कोकोज न्‍यूसीफेरा
8. किवी एक्टीनीडिया डेलीसिओसा
9. खुबानी एप्रीकॉट
10. केले मूसा पैराडीसियाका
11. जामुन शायजियम क्यूमिनि
12. आम मेन्‍जीफेरा इंडिका
13. संतरे सिट्रस साइनेन्सिस
14. अनार प्रूनिका ग्रेनेटम
15. अंजीर फ़िकस कैरिका
16. पपीता कैरिका पपाया
17. अमरूद साइडियम ग्‍वाजावा

दोस्तों उपरोक्त आर्टिकल में जो हमने फलों के वैज्ञानिक नाम (List of Scientific Names of Fruits) से संबंधित जो सूची शेयर की है आशा है कि आप उसका ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे और परीक्षा में आने वाले फलों के वैज्ञानिक नाम से संबंधित प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे और परीक्षा में अपनी सफलता को सुनिश्चित करेंगे ऐसे ही प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिए जहां आपको महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती रहेंगी और साथ ही सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपडेटेड होते रहेंगे धन्यवाद

इन्हें भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version