mp gk

Lok Geet of Madhya Pradesh in Hindi || For MP Police 2021

Published

on

मध्य प्रदेश के प्रमुख लोकगीत: MP GK

नमस्कार! दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपके साथ मध्य प्रदेश (Lok Geet of Madhya Pradesh in Hindi) के विभिन्न अंचलों मालवा, निमाड़ ,बुंदेलखंड और बघेलखंड में गाए जाने वाले प्रमुख लोकगीत शेयर करने जा रहे हैं जो कि परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं यह मध्य प्रदेश जीके का एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है क्योंकि आप एक से एक से दो प्रश्न परीक्षा में मुख्य रूप से आते ही है अतः आपको इनका ध्यान पूर्वक अध्ययन करना चाहिए ताकि आप परीक्षा में आने वाले लोकगीत व संबंधित प्रश्नों को आसानी से हल कर पाए

Madhya Pradesh Mein lok Gayan

बुंदेलखंड

1.आल्हा- वीर रस प्रधान काव्य लगभग संपूर्ण मध्यप्रदेश में गाया जाता है

2.चौकड़िया फाग- ईश्वर की रचनाओं का गायन में

3.हरदौली की मनौती -यह एक वीरता का गीत है

4.भोला गीत या बंबुलिया- वाचिक परंपरा का मधुर गीत

5.वैरायटा- कथा गायन शैली

6.दिवारी गायन- यह दोहो पर केंद्रित गायन हैं

7.जगदेव का पुवारा- भजन गायन शैली

बघेलखंड

1.बसदेवा गायन- कथा और गाथाओं का गायन है

2.बिरहा गायन- सवाल जवाब शैली में गायन

3.विदेशिया गायन- बिचोह मिलन और अभिलाप का गीत है

4.फाग गायन –नगाड़ा पर फाग गायन गाते हैं

निमाड़

1.कलगी तुर्रा- कलगी तुर्रा की प्रतिस्पर्ध्दात्मक लोक गायन शैली.आशु कविता के साथ- साथ महाभारत की कथाओं,पौराणिक आख्यानों से लेकर प्रसंगों का गायन

2.फाग– होली के अवसर पर गाते हैं

3.गरबा-सकी तीन शैलियां गरबा, गरबी और गबलन है

4.सन्त सिन्गाजीभजन –उच्च स्वर में एकल एवं समूह गायन शैली.

5.निरगुणिया गीत –कबीर गायन,रैदास, दादू आदि संतों के भक्ति पदों का गायन, एकल एवं समूह शैली

(Lok Geet of Madhya Pradesh in Hindi)

मालवा

1.भरथरी- नाथ संप्रदाय के लोग चिकारा पर भरतरी कथाएं गाते हैं

2.संजा गीत –मूलता मालवा की किशोरियों का पारंपरिक गायन हैं (पितृ पक्ष में शाम के समय) ,

3.हीड़ गायन- सावन के महीने में गाते हैं, (प्रतिस्पर्ध्दात्मक अलाप शैली)

4.बरसाती- वर्षा ऋतु कथा गीत है, और यह वर्षा ऋतु में गाते हैं

5.लावणी- निर्गुणी दार्शनिक गीत, निमाड़ मैं भी गाया जाता है (सामूहिक द्रुत गायन शैली)

6.रेलोगीत- भील तथा कोरूकू युवक-युवतियों का गीत है

इन्हें भी पढ़ें

1. मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात Click Here
2. मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों की सूची Click Here
3. मध्य प्रदेश की नदियाँ और उनके उदगम स्थल Click Here
4. मध्यप्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान Click Here
5. मध्य प्रदेश के प्रमुख समाधि स्थल एवं मकबरे Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version