MP current affairs

Madhya Pradesh Budget Top 20 Important Questions in Hindi

Published

on

Madhya pradesh Budget 2019-20 (Important Questions)

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने विधानसभा में 10 जुलाई 2019 को अपने (Madhya Pradesh Budget Top 20 Important Questions in Hindi) इस कार्यकाल का पहला बजट प्रस्तुत किया। यह बजट राज्य के वित्त मंत्री श्री तरुण भनोट के द्वारा प्रस्तुत किया गया। 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस का यह पहला बजट था। सरकार ने अपने इस बजट में विभिन्न योजनाओं का ऐलान किया, जैसे जल संकट की चुनौती के बीच कमलनाथ सरकार प्रदेश में राइट टू वाटर अधिकार लागू करेगी इसके लिए प्रदेश की 40 नदियों को नया जीवन दिया जाएगा इसके लिए बजट में 1000रु का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही शिक्षा ,स्वास्थ्य, पर्यटन के लिए भी विभिन्न घोषणाएं की गई हैं।

मध्य प्रदेश बजट 2019-20 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न1. – कमलनाथ सरकार का पहला पूर्ण बजट 10 जुलाई 2019 को विधानसभा में वित्त वर्ष 2019 -20 के लिए किसके द्वारा पेश किया गया?

उत्तर वित्त मंत्री तरुण भनोत

प्रश्न2. – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बजट 2019 में किसानों के लिए कौन सी योजना लागू करने का प्रावधान किया गया है

उत्तर कृषक बंधु योजना

प्रश्न3. -मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कृषि बजट के लिए वर्ष 2019-20 में कितने करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है ?

उत्तर 46,559 करोड (बागवानी और प्रसंस्करण- 400 करोड़, उद्यानिकी विभाग- 1116 करोड )

प्रश्न4.–मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बजट 2019 में मनरेगा योजना के लिए कितने करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है?

उत्तर 2500 करोड़

प्रश्न5.- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बजट 2019 में आवास के लिए कितने करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है?

उत्तर 6600 करोड़

प्रश्न6.- सरकार द्वारा बजट 2019 में ग्रामीण पेयजल के लिए कितने करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है?

उत्तर 4036 करोड

प्रश्न7.- मध्यप्रदेश के वर्ष 2019 के बजट में जल अधिकार अधिनियम कितने रुपए का प्रावधान किया गया है?

उत्तर 1000 करोड़

प्रश्न8. -मध्यप्रदेश में बजट वर्ष 2019 में इंदिरा ग्रह ज्योति योजना के लिए कितने करोड़ रूपए प्रस्तावित किए गए हैं?

उत्तर 2116 करोड़

प्रश्न9.- मध्य प्रदेश बजट 2019 में गृह मंत्रालय के लिए कितने करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है?

उत्तर 7635 करोड़ रुपए

प्रश्न 10.-मध्य प्रदेश के वर्ष 2019 के बजट में छतिपूर्ति वनीकरण के लिए कितने रुपए का प्रावधान किया गया है?

उत्तर 250 करोड़ रुपए

प्रश्न11.- बजट प्रस्ताव 2019 मैं मुख्यमंत्री सुषेण संजीवनी योजना किस विभाग के अंतर्गत लागू करने का प्रावधान किया गया है ?

उत्तर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

प्रश्न 12.- मध्य प्रदेश के बजट 2019 में कितने नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय किया गया है?

उत्तर 3

प्रश्न13.-मध्य प्रदेश के बजट 2019- 20 अल्पसंख्यक आयोग के लिए कितने करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है?

उत्तर 1 करोड़ 33 लाख रुपए

प्रश्न14. मध्य प्रदेश बजट में उच्च शिक्षा के लिए कितने करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है?

उत्तर 2342 करोड़

प्रश्न15. – 2019-20 मध्य प्रदेश के बजट में शहरों में विकास के लिए कितने करोड़ पर का प्रावधान किया गया है?

उत्तर 15666 करोड रुपए

प्रश्न14. -मध्य प्रदेश के बजट 2019 में गोवंश पालक को कितने रुपए प्रतिदिन का प्रावधान किया गया है?

उत्तर 20रुपए

प्रश्न15.- मध्य प्रदेश में डेयरी कॉलेज और फूड प्रोसेसिंग कॉलेज कहां खोला जाएगा?

उत्तर ग्वालियर

प्रश्न 16- बजट में सरकार ने बुजुर्गों, विधवा और दिव्यांगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन रुपए 300 से बढ़ाकर कितने रुपए करने का प्रावधान किया है?

उत्तर 600 रुपए

प्रश्न17.- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए कितने करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है?

उत्तर 2,201 करोड़ रुपए

प्रश्न 18. -मध्यप्रदेश में बर्न यूनिट और स्किल सेंटर फॉर ह्यूमन रिसोर्स सेंटर कहां खोलने का प्रस्ताव बजट में किया गया है?

उत्तर भोपाल, इंदौर, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर

प्रश्न 19. -मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2019 के लिए कितने करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है?

उत्तर 22,33,605 करोड़ रुपए

प्रश्न 20.-जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लिए कितने रुपए का प्रावधान किया गया है?

उत्तर 8000 करोड़

प्रश्न21.- जल संरक्षण और नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम के तहत कितनी नदियों को पुनर्जीवित किया जाएगा?

उत्तर 40

प्रश्न22. -बजट में मध्यप्रदेश में आदिवासियों के संस्कृति के संरक्षण और उनके उन्नयन के लिए कौन सी योजना शुरू करने का ऐलान किया गया है?

उत्तर आस्टान योजना

(Madhya Pradesh Budget Top 20 Important Questions in Hindi)

बजट के अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

  • मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में दतिया रीवा और उज्जैन में हवाई सेवा शुरू करने का फैसला किया है।
  • वित्त मंत्री के अनुसार केंद्र सरकार ने अपने बजट में मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव किया केंद्र ने मध्य प्रदेश की दी जाने वाली राशि में 2700 करोड़ की कटौती की गई है ।
  • बजट में मध्य प्रदेश के विशेष उत्पादों जैसे –चंदेरी और माहेश्वरी की साड़ियां ,धार का बाग प्रिंट कपड़ा, भोपाल के बटुए ,छतरपुर टीकमगढ़ के पीतल के उत्पाद, रतलामी सेव ,मुरैना की गजक ,भिंड के पेड़े, सागर की चिरौंजी की बर्फी, मालवा की चूरमा ,लड्डू बाटी और बुंदेलखंड की मावा जलेबी जैसे उत्पादों की देश-विदेश में पहचान विशेषज्ञ एजेंसियों के माध्यम से ब्रांडिंग और मार्केटिंग की जाएगी।
  • आस्थान योजना के तहत आदिवासियों के लिए अलग एटीएम खोला जाएगा।
  • नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम के तहत इंदौर की कान्ह नदी को पुनर्जीवित करने के लिए काम शुरू करने का ऐलान किया गया है।
  • बजट में शहरों में इलेक्ट्रिकल बसों का संचालन, गांवों के हाट बाजार में एटीएम व्यवस्था, पुजारियों के मानदेय में 3 गुना इजाफे के साथ पुजारी कल्याण कोष का गठन, राम वन गमन पथ के विकास के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है, शासकीय सेवकों की सेवा शर्तों से संबंधित बिंदुओं पर विचार के लिए आयोग का गठन किया जाएगा।
  • मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने 2019 का बजट 10 जुलाई 2019 को विधानसभा में पेश किया जिसमें 32106 करोड रुपए की राजकोषीय घाटे का अनुमान लगाया गया है जो कि राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का 3.34% अनुमानित है।
  • वर्ष 2019 के लिए कुल विनियोग राशि 233605 करोड राजस्व मद के अंतर्गत 178621 करोड रुपए तथा पूंजीगत मद अंतर्गत 35463 करोड रुपए प्रस्तावित है।
  • कृषक समृद्धि योजना और भावांतर योजना के लिए 2720 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
  • मध्यप्रदेश में सिंचाई परियोजना में पूंजीगत मध्य में 6877 रु का प्रावधान है।
  • जल संसाधन विभाग के अंतर्गत नहर और उससे संबंधित निर्माण कार्य के लिए रु 2931 का प्रावधान किया गया है।
  • उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बड़े ऐलान किए गए जैसे भोपाल इंदौर एक्सप्रेस वे का निर्माण कर सैटेलाइट टाउन, औद्योगिक क्षेत्र तथा ड्राई पोर्ट विकसित किए जाने का प्रस्ताव बजट में है।
  • बजट में प्रदेश में 4 नए टेक्सटाइल गारमेंट पार्क और एक कन्फेक्शनरी पार्क को खोलने का ऐलान भी किया गया है।
  • इसके साथ ही बजट में अतिरिक्त मिष्ठान एवं नमकीन क्लस्टर और कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर खोलने का ऐलान भी किया गया।
  • पशुपालन विभाग की योजनाओं के लिए ₹1204 का प्रावधान किया गया है।
  • गौ संवर्धन और पशुओं का संवर्धन के लिए 132 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है जिसमें लगभग 1000 स्थानों पर गोशाला खोली जाएंग।
  • भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन एरिया के रूप में विकसित किया जाएगा।
  • बजट में शहरों के विकास के लिए 15666 करोड़ का प्रावधान किया गया है यह गत वर्ष की तुलना में 31% अधिक है।
  • छिंदवाड़ा में नवीन विश्वविद्यालय शुरू किया जाएगा साथ ही अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल अकादमी तथा इंदौर में स्विमिंग अकादमी शुरू की जाएगी।
  • बजट में हज कमेटी के अनुदान राशि 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ 80 लाख कर दी गई है.
  • ब्क्फ़ बोर्ड की अनुदान राशि 20 लाख से बढ़ाकर ₹3 करोड़ 25 लाख तथा मस्जिद कमेटी के अनुदान राशि एक करोड़ 33 लाख से बढ़ाकर तीन करोड़75 लाख की गई है।
  • मेडिकल कॉलेज में 850 और पीजी पाठ्यक्रम में 203 सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
  • वन विकास की योजनाओं के लिए 2757 करोड का प्रावधान निश्चित ही वन एवं वन्य प्राणी और वनवासियों के संरक्षण में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

इस आर्टिकल में आज हमने आपके साथ मध्य प्रदेश बजट के कुछ (Madhya Pradesh Budget Top 20 Important Questions in Hindi) महत्वपूर्ण बिंदु व उससे संबंधित कुछ अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी सांझा किया। जो आपके आने वाली परीक्षा जैसे MPPSC,MPSI,MP POLICE में काफी मददगार साबित होंगे मध्य प्रदेश के बजट से प्रश्न परीक्षाओं में अवश्य ही पूछे जाते हैं । आशा है ,इनके अध्ययन से आपको उन प्रश्नों को हल करने में सहायता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version