MP current affairs

Madhya Pradesh ke Pramukh Mahotsav 2020

Published

on

MP Current Affairs : मध्य प्रदेश के प्रमुख महोत्सव 2020||for MP police Constable

दोस्तों इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश में वर्ष 2020 में आयोजित हुए (Madhya Pradesh ke Pramukh Mahotsav 2020) प्रमुख समारोह और महोत्सव से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर शेयर करने जा रहे हैं जो कि आगामी प्रतियोगी परीक्षा मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि करंट अफेयर के इस टॉपिक से संबंधित प्रश्न परीक्षा में मुख्य रूप से पूछे जाएंगे अतः परीक्षा में प्रश्नों का सही उत्तर देने के लिए आवश्यक है कि आप इसका ध्यान पूर्वक अध्ययन करें

मध्य प्रदेश के प्रमुख महोत्सव 2020

Q.1 हाल ही में 29 दिसंबर 2020 को किस जेल में है कि भीमा नायक प्रेरणा केंद्र ग्राम धावा बावड़ी में अमर शहीद भीमा नायक के बलिदान दिवस पर विशाल मेले का आयोजन भी किया गया था?

Ans- बड़वानी

Q.2 श्री अर्जुन मुंडा ने प्रथम ‘वर्चुअल आदि महोत्सव’ मध्य प्रदेश का उद्घाटन कब किया?

Ans– 1 दिसंबर 2020

Q.4 सात दिवसीय ‘हाथी महोत्सव’ का शुभारंभ किस टाइगर रिजर्व में हुआ?

Ans- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व

Q.5 हाल ही में ‘गांधी स्मृति 2020‘ कार्यक्रम कहां आयोजित किया गया?

Ans- ओरछा

Q.6 हाल ही में ‘पंडित बृजलाल द्विवेदी अखिल भारतीय साहित्य सम्मान समारोह’ का आयोजन कहां किया गया?

Ans-भोपाल में

Q.7 ‘उमंग उत्सव 2020’ का आयोजन कहां किया गया?

Ans- भोपाल

Q.8 मंडला जिले के रामनगर में दो दिवसीय ‘आदिवासी महोत्सव’ का शुभारंभ किसने किया?

Ans- उपराष्ट्रपति ने

Q.9 मध्य प्रदेश सरकार (कमलनाथ मुख्यमंत्री थे) ने 2020 में किस शहर में ‘शराब महोत्सव’ मनाने का ऐलान किया था?

Ans– इंदौर

Q.10 मध्य प्रदेश के किस महल में ‘खादी उत्सव 2020′ आयोजन किया गया?

Ans- गोहर महल (भोपाल)

Q.11 मां नर्मदा ‘गो कुंभ संत समागम 2020’ का आयोजन किस जिले में किया गया?

Ans- जबलपुर

Q.12 हाल ही में किस जिले में ‘जेरोन महोत्सव’ का आयोजन किया गया है?

Ans- निवाड़ी

Q.13 हाल ही में मध्य प्रदेश के किस जिले में ‘भगोरिया उत्सव’ शुरू हुआ है?

Ans- झाबुआ

Q.14 हाल ही में किस प्रकार में ‘युवा अनुनाद समारोह’ का आयोजन किया गया है?

Ans- शहीद भवन (भोपाल)

Q.15 किस विश्वविद्यालय में ‘सूल यूजर मीट 2020’ का आयोजन किया गया है?

Ans- माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल

Q.16 हाल ही में किस जिले में ‘नेशनल हैंडलूम एक्सपो’ का आयोजन किया गया है?

Ans- जबलपुर

(Madhya Pradesh ke Pramukh Mahotsav 2020)

Q.17 कोरोनावायरस के कारण ‘आइफा अवार्ड समारोह’ स्थगित कर दिया गया था यह मध्य प्रदेश के किस शहर में आयोजित होने वाला था?

Ans- भोपाल और इंदौर

Q.18 हाल ही में कहां पर ‘राष्ट्रीय नाटक एवं कविता समारोह’ का आयोजन किया गया?

Ans- भोपाल (रविंद्र भवन)

Q.19 हाल ही में मध्य प्रदेश के किस जिले में ‘मिर्ची महोत्सव’ मनाया गया है?

Ans- खरगोन

Q.20 मध्य प्रदेश के किस शहर में 16 मार्च 2020 से ‘सिल्क महोत्सव’ का आयोजन किया गया?

Ans- ग्वालियर

Q.21 ‘राग अमीर समारोह’ का आयोजन कहां किया गया?

Ans- इंदौर

Q.22 मध्य प्रदेश में हाल ही में कहां ‘एनुअल कल्चरल फेस्ट’ का आयोजन किया गया है?

Ans- भोपाल

Q.23 हाल ही में ‘माटी की महक उत्सव‘ का आयोजन कहां किया गया?

Ans- गोहर महल (भोपाल)

Q.24 हाल ही में ‘क्लाइमेट कॉन्क्लेव 2020’ का आयोजन किया गया है?

Ans- विज्ञान भवन भोपाल

Q.25 ‘फाग महोत्सव’ का आयोजन कहां किया गया?

Ans- भोपाल

Q.26 ‘भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल’ का उद्घाटन किसने किया लिटरेचर फेस्टिवल का उद्घाटन किसने किया था?

Ans- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी)

Q.27 हाल ही में ‘भूतों का मेला’ किस जिले में आयोजित किया गया?

Ans- बैतूल

Q.28 मध्य प्रदेश के किस शहर में ‘गो कुंभ’ का शुभारंभ किया गया?

Ans- जबलपुर

Q.29 मध्य प्रदेश में हाल ही में ‘आदिवासी सम्मेलन’ का आयोजन कहां किया गया ?

Ans- डिंडोरी

Q.30 ‘कबीर यात्रा महोत्सव’ का समापन किया गया?

Ans- 23 फरवरी 2020

Q.31 मध्यप्रदेश के किस शहर में ‘बिटिया उत्सव 2020’ का आयोजन किया गया?

Ans- ग्वालियर

Q.32 ‘नर्मदा महोत्सव’ का आयोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी तक कहां पर किया गया है?

Ans- अमरकंटक

इन्हें भी पढ़ें:-

1. मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात Click Here
2. मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों की सूची Click Here
3. मध्य प्रदेश की नदियाँ और उनके उदगम स्थल Click Here
4. मध्यप्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version