REET 2022

REET 2022: रीट परीक्षा में पूछे जा चुके ‘गणित शिक्षण विधियों’ से जुड़े यह सवाल अभी पढ़ें!

Published

on

Math Teaching Method Previous Year Question For REET: राजस्थान बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाना है। जिसके लिए एडमिट कार्ड बहुत जल्द रीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा में 10 दिन से भी कम का समय शेष रह गया है , ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा के अंतिम दिनों में रिवीजन के साथ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर दे। इसके साथ ही विगत वर्ष में पूछे जा चुके प्रश्नों के माध्यम से भी अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और बेहतर बना पाएंगे।

यहां पर हम रीट परीक्षा 2022 के लिए गणित की शिक्षण विधियों से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं । जो कि विगत वर्ष में आयोजित परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, अतः अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए जिससे कि वह परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के लेबल को जान पाए।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे गए गणित शिक्षण विधि के ऐसे प्रश्न— Math Teaching Method Previous Year Question For REET Exam

1.’गणित, सभी विज्ञानों का द्वार एवं कुंजी है’। यह शब्द कहे हैं

(1) रोजन बेकन ने

(2) हैमिल्टन ने

(3) प्लेटो ने

(4) बट्रेन्ड रसैल ने

Ans.1

2.गणित के अध्ययन से एक बच्चे में किस गुण का विकास होता है?

(1) आत्मविश्वास

(2) तार्किक सोच

(3) विश्लेषिक सोच

(4) इनमें से सभी

Ans.4

3.प्राथमिक स्तर पर गणित का महत्त्व है?

(1) सांस्कृतिक

(2) मानसिक

(3) व्यावहारिक

(4) आध्यात्मिक

Ans.3

4.’सामान्य से विशिष्ट का सिद्धान्त निम्न में से किसमें प्रयोग होता है?

(1) आगमन विधि

(2) निगमन विधि

(3) संश्लेषण विधि

(4) विश्लेषण विधि

Ans.2

5.गणित में किस विधि में हम प्रायः सूत्र तथा नियमों की सहायता लेते हैं?

(1) संश्लेषण

(2) विश्लेषण

(3) आगमन

(4) निगमन

Ans.4

6.छोटी कक्षाओं में गणित विषय में रुचि, उत्पन्न करने के लिए पढ़ाने का तरीका होना चाहिए?

(1) मनोरंजक एवं खेल सम्बन्धी

(2) रटने का

(3) आगमन का

(4) निगमन का

Ans.1

7.निम्न में से किसमें गणित विषय का प्रयोग स्पष्ट रूप से नहीं हो रहा है?

(1) लाभ-हानि

(2) साइकिल चलाना

(3) सब्जियाँ खरीदना

(4) उधार लेना

Ans.2

8.यदि एक विद्यार्थी गणित विषय में कई बार अनुत्तीर्ण हो जाता है, तो यह जानने के लिए कि गणित की किस विशेष शाखा में वह कमजोर है, निम्न में से कौन-सी विधि प्रयोग में लेंगे?

(1) लिखित कार्य

(2) मौखिक कार्य

(3) निदानात्मक तरीका

(4) उपचारात्मक तरीका

Ans.3

9.छात्र गणितीय गणना में गति प्राप्त कर सकते हैं?

(1) चर्चा या वाद विवाद द्वारा

(2) मौखिक कार्य द्वारा

(3) लिखित कार्य द्वारा

(4) अभ्यास द्वारा।

Ans.4

10.प्राथमिक स्तर पर गणित का क्या महत्त्व है?

(1) सांस्कृतिक

(2) सामाजिक

(3) धार्मिक

(4) मानसिक

Ans.4

11.मनुष्य के जीवन की गतिविधियों में गणित का सर्वाधिक उपयोग होता है, वह है

(1) सांस्कृतिक

(2) मनोवैज्ञानिक

(3) सामाजिक

(4) आर्थिक 

Ans.4

12.मूल्यांकन का निकटतम सम्बन्ध होता है?

(1) विषयवस्तु से

(2) मूल्यांकन प्रविधियों से

(३) उद्देश्यों से

(4) सीखने की क्रियाओं से

Ans.3

13.उपलब्धि परीक्षण एवं नैदानिक परीक्षण में अन्तर है?

(1) उद्देश्यों का

(2) प्रकृति का

(3) कठिनाई स्तर का

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans.1

14.वस्तुनिष्ठ परीक्षण की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता है?

(1) विश्वसनीयता

(2) वैधता

(3) वस्तुनिष्ठता

(4) उपर्युक्त सभी

Ans.4

15.कौन-सा कार्य अध्यापक से सम्बन्धित नहीं है?

(1) योजना

(2) मार्गदर्शन

(3) शिक्षण

(4) बजट बनाना

Ans.4

Read More:-

REET Exam 2022: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से जुड़े इन 15 सवालों का दे सही जवाब और जाने अपनी तैयारी!

REET Exam 2022: ‘हिंदी व्याकरण’ के इस Quiz Test के माध्यम से चेक करें अपनी तैयारी!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version