CTET
CTET JAN 2024: गणित शिक्षण के इन सवालों से करें, सीटेट 2024 की पक्की तयारी
Pedagogy of Mathematics Question Answer for CTET 2024: सीटीईटी देशभर के 135 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. जिसमें देश भर के लाखों युवा भाग लेंगे. यह परीक्षा 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जानी है यदि आप भी उनमें से एक हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस आर्टिकल में हम गणित शिक्षण पर आधारित कुछ 10 महत्वपूर्ण सवालों को आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन्हें एक बार जरूर पढ़ें
आपको बता दें कि: सीबीएसई सीटीईटी एग्जाम रविवार, 21 जनवरी, 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट पेपर-I के लिए सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट पेपर-II के लिए दोपहर 2:00 बजे से 04 बजे तक चलेगी. पेपर 1 (कक्षा 1 से 5) प्राइमरी लेवल: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 12वीं पास के साथ दो साल डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या 4 साल की बीएलएड या स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा इन एजुकेशन किया होना चाहिए.
गणित शिक्षण शास्त्र से परीक्षा में पूछे जाएंगे कुछ ऐसे सवाल, क्या? आप जानते हैं इनके जवाब—pedagogy of mathematics important question answer for CTET exam 2024
कथन A : 1 एक अभाज्य संख्या नहीं है
कथन B : 1 एक भाज्य संख्या नहीं है
उपरोक्त कथन में से कौन सा सत्य है
(a) दोनों A और B सत्य है
(b) दोनों A और B असत्य है
(c) A सत्य है, लेकिन B असत्य है
(d) A असत्य है लेकिन B सत्य है
Ans- (a)
निम्नलिखित में से कौन सा सही है
(a) सब सम संख्या संयुक्त संख्या है
(b) शून्य एक अभाज्य संख्या है
(c) सब अभाज्य संख्या विषम है
(d) अभाज्य संख्या की संख्या असंख्य है
Ans- (d)
निम्न में से कौन सही नही है ?
(a) दो पूर्णांकों का योग एक पूर्णांक होता है
(b) दो परिमेय संख्याओं का योग एक परिमेय संख्या होती है
(c) दो अपरिमेय संख्याओं का योग एक परिमेय संख्या होती है
(d) दो प्राकृतिक संख्याओं का यो एक प्राकृतिक संख्या होती है
Ans-(c)
प्राकृत संख्याओं के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सत्य नही है
(1) 1 प्रत्येक संख्या का एक गुणनखंड होता है
(2) किसी संख्या का प्रत्येक गुणखंड उस संख्या का पूर्ण भाजक होता है
(3) किसी दी गई संख्या के गुणनखंडों की संख्या परिमित होती है
(4) 1 सबसे छोटी अभाज्य संख्या है
(a) केवल 3 (b) केवल 2
(c) केवल 3 और 4 (d) केवल 4
Ans- (d)
निम्न में से कौन से कथन सही है ?
(1) दो अभाज्य संख्याओं का योगफल सदैव एक अभाज्य संख्या होता है
(2) एक भाज्य संख्या विषम संख्या हो सकती है
(3) 2 एकमात्र सम अभाज्य संख्या है
(4) सबसे छोटी अभाज्य संख्या 1 है
(a) 1 और 3 (b) 2 और 3
(c) 2 और 4 (d) 3 और 4
Ans- (b)
निम्नलिखित में से किस संख्याओं के समूह में सबसे कम अभाज्य संख्याएं है ?
(a) 20 से 40 तक
(b) 30 से 50 तक
(c) 40 से 60 तक
(d) 60 से 80 तक
Ans- (a)
निम्न कथनो पर विचार करें ?
(1) सभी अभाज्य संख्याएं विषम संख्याएं होती है
(2) एक अंक वाली पाँच अभाज्य संख्याएँ है
(3) अभाज्य संख्याएँ अपरिमित रुप से अनेक है
(4) अभाज्य संख्याएं केवल दो गुणनखण्ड होते हैं
(a) 1 और 4 (b) 2,3 और 4
(c) 3 और 4 (d) 2 और 4
Ans- (c)
निम्नलिखित में से कौन सा कथन प्राकृत संख्याओं के बारे में सत्य नहीं है ?
(a) प्रत्येक अभाज्य संख्या का एक विषम संख्या होती है
(b) सभी सम संख्याएं भाज्य संख्याएँ होती है
(c) दो अभाज्य संख्याओं का योग सदैव एक सम संख्या होती है
(d) यदि एक सम संख्या को 2 से विभाजित किया जाता है, तो भागफल सदैव विषम होता है
(a) केवल 3 (b) केवल 4
(c) 1,2,3 और 4 (d) 1 और 4
Ans- (c)
निम्नलिखित में से कौ सा कथन सत्य है ?
(a) एक अभाज्य संख्या में जब दूसरी अभाज्य संख्या जोड़ी जाए, तो सदा एक अभाज्य संख्या प्राप्त होगी
(b) एक अभाज्य संख्या को दूसरी संख्या से गुणा किया जाए तो सदा एक अभाज्य संख्या प्राप्त होगी
(c) अभाज्य संख्याओं के गुणनखंड होते हैं
(d) अभाज्य संख्याएँ अपरिमित रुप से अनेक है
Ans- (d)
एक ऋणात्मक परिमेय संख्या का गुणन प्रतिलोम है ?
(a) एक धनात्मक परिमेय संख्या
(b) एक ऋणात्मक परिमेय संख्या
(c) 0
(d) 1
Ans- (b)
Read More:
CTET 2024: सीटेट पेपर 2 में पूछे जाएंगे विज्ञान पेडागोजी के कुछ ऐसे सवाल, एक नजर जरूर पढ़ें
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.