REET 2022

REET Exam 2022: राजस्थान रीट परीक्षा में ‘पर्यावरण’ पर आधारित कुछ इस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं जरूर पढ़ें!

Published

on

MCQ on Environment For REET Level 1: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 23 एवं 24 जुलाई को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन होने जा रहा है।परीक्षा ऑफलाइन मोड में दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। बता दें कि इस परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। जो युवा शिक्षक बनने की चाह रखते हैं और राजस्थान रीट में शामिल होने वाले हैं। उनके लिए यहां पर हम पर्यावरण अध्ययन के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं | जिनका अध्ययन आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। ताकि अच्छे अंकों के साथ रीट परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके।

परीक्षा में शामिल होने से पूर्व पर्यावरण के इन प्रश्नों का अध्ययन जरूर करें—Environment Multiple Choice Questions and Answers For REET Exam 2022

प्रश्न: 1 एम्फिसेमा बीमारी का संबंध किससे होता है?

(1) श्वास नलिया

(2) कंठ

(3) फेफड़े

(4) हृदय

Ans.3

प्रश्न:-2 यदि माईट्रोकांडिया काम करना बंद कर दे तो कोशिका में कौनसा कार्य नही होगा ?

(1) भोजन का अवकरण

(2) भोजन का ऑक्सीकरण

(3) भोजन का पाचन

(4) भोजन का अवशोषण

Ans.2

प्रश्न: – 3 प्रस्तुत यातायात चिह्न का अर्थ है ?

(1) आगे सड़क नही है

(2) प्रवेश निषेध है

(3) रुकना मना है

(4) हॉर्न बजाना मना है

Ans.3

प्रश्न:-4 निम्न में से कौनसा दुर्ग हिन्दू देवी देवताओं का अजयाबघर कहलाता है ?

(1) चित्तोड़गढ़ का किला

(2) कुंभलगढ़ दुर्ग

(3) तारागढ़ का किला

(4) नाहरगढ़ दुर्ग

Ans.1

प्रश्न:- 5 राज के किस मेले में पुरुष महिलाओं का वेश धारण करके मेले का कार्यक्रम आगे बढ़ाते है ?

(1) बेणेश्वर धाम का मेला

(2) घुड़ला मेला

(3) भृतहरि मेला

(4) चंद्रभागा मेला

Ans.2

प्रश्न:-6 पंचायती राज व्यवस्था की निम्नतम इकाई है ?

(1) ग्राम पंचायत

(2) पंचायत समिति

(3) जिला परिषद

(4) सभी

Ans.1

प्रश्नः – 7 मीनाकारी का कार्य राज में सर्वाधिक किस जिले में किया जाता है ?

(1) झुंझुनूं

(2) सीकर

(3) जोधपुर

(4) जयपुर

Ans.4

प्रश्न:-8 इनमे से किस हस्तशिल्प कलाया को Gi tag मिल चुका है ?

(1)बादला

(2) उस्तकला

(3) थेवा कला

(4) मीनाकारी

Ans.3

प्रश्न:- 9 बीबीबीपी, अभियान की शुरुआत कब हुई ?

(1) 2013

(2) 2014

(3) 2015

(4) 2016

Ans.3

प्रश्न: – 10 पटसन एक प्रकार का ?

(1) जांतव रेशा है

(2) रेशेदार पौधा है

(3) कृत्रिम पौधा है

(4) 1 व 2

Ans.2

प्रश्न: – 11 धूम्रपान शरीर के किस अंग को सर्वाधिक प्रभावित करता है ?

(1) किडनी

(2) फेफड़े

(3) हृदय

(4) मस्तिष्क

Ans.2

प्रश्न:-12 केंचुए द्वारा खाद तैयार करना कहलाता है ?

(1) वर्मी कल्चर 

(2) हॉर्टी कल्चर

(3) पिसी कल्चर 

(4) अरबोरी कल्चर

Ans.1

प्रश्न: 13 इनमे से कौनसा बाल विवाह के दुष्परिणामो में सम्मिलित नही है ?

(1) शारीरिक व मानसिक विकास में अवरोध

(2) जनसंख्या में वृद्धि

(3) मातृ मृत्यु दर में कमी

(4) इनमे से सभी

Ans.3

प्रश्न: – 14 राजस्थान पर्यटन विकास निगम लि. की स्थापना कबकी गयी?

(1) 1 अप्रैल 1979

(2) 27 दिसंबर 2001

(3) 1 अगस्त 2000

(4) 29 अक्टूबर 1996

Ans.1

प्रश्न:-15.राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स कहाँ स्थित है?

(1) डीडवाना 

(2) नागौर

(3) बाड़मेर 

(4) परबतसर

Ans.1

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पर्यावरण अध्ययन के (MCQ on Environment For REET Level 1) संभावित प्रश्नों का अध्ययन किया। रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Read More:-

REET Exam 2022: आगामी जुलाई माह में होगी रीट परीक्षा, पूछे जाएंगे मनोविज्ञान से जुड़े ऐसे सवाल, परीक्षा से पूर्व जरूर पढ़ें!

REET Level 1 EVS: जुलाई में आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं पर्यावरण के ऐसे सवाल जरूर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version