Uncategorized
REET 2022: राजस्थान की भाषा और बोलियों से जुडी संभावित प्रश्नोत्तरी परीक्षा से पहले, जरूर पढ़ें
language and dialects of Rajasthan For REET 2022: राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा किया जाएगा इस परीक्षा के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं तो आपके लिए यहां पर हम राजस्थान की भाषा और बोलियों पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें जिससे की परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके।
रीट परीक्षा के लिए राजस्थान की भाषा और बोलियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न— language and dialects of Rajasthan Based Questions For REET Exam 2022
1. किस बोली को राजस्थान की प्रधान व मानक बोली कहा जाता है?
(A) मारवाडी
(B) मेवाडी
(C)शेखावाटी
(D) गौड़वाडी
Ans.A
2. किस बोली के साहित्यिक रूप को डिंगल कहा जाता है?
(A) मेवाडी
(B)गौडवाडी
(C)मारवाडी
(D) शेखावाटी
Ans. C
3. छंद और मॉड राग किस बोली की शिल्पगत विशेषताएं हैं?
(A) शेखावाटी
(B) मारवाडी
(C) हाडौती
(D) मेवाडी
Ans. B
4. मारवाडी के बाद राजस्थान की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बोली है?
(A) मेवाडी
(B) देवडावाटी
(C)ढूंढाडी
(D) नागरचोल
Ans. A
5. मारवाडी बोली किन क्षेत्रों में बोली जाती है?
(A) जोधपुर, नागौर, पाली
(B) जालौर, बीकानेर, जैसलमेर
(C) सिरोही, पूर्वी सिंध, दक्षिणी पंजा
(D) उपरोक्त सभी
Ans. D
6. जगत (उदयपुर) में अम्बिका माता मंदिर का शिलालेख किस बोली का प्रथम प्रमाण है?
(A) बागडी
(B) मारवाडी
(C)मेवाडी
(D)खैराडी
Ans. C
7. डॉ. जॉर्ज अब्राह्म ग्रियर्सन ने किस बोली को भीली कहा है?
(A) मेवाडी
(B) बागडी
(C) खैराडी
(D) गौडवाडी
Ans. B
8. संत मावजी ने किस बोली में कृष्ण लीलाओं की रचना की?
(A) बागड़ी
(B) देवडावाटी
(C) खैराडी
(D) उपरोक्त सभी
Ans. A
9. निम्न में से कौनसी मारवाडी की उपबोलियाँ है?
(A) मेवाडी, बागडी, शेखावाटी
(B) बीकानेरी, खैराडी, नागौरी
(C) देवड़ावाटी, गौडवाडी, ढटकी, थली
(D) उपरोक्त सभी
Ans. D
10. नरपति नाल्ह ने बीसलदेव रासो की रचना राजस्थानी की किस बोली में की हैं?
(A) गौडवाडी
(B) मेवाडी
(C) खैराडी
(D) हाडौती
Ans. A
11. निम्न में से कौनसी गौडवाडी की उपबोली है?
(A) बालवी
(B) खणी
(C) महाहडी
(D) उपरोक्त सभी
Ans. D
12. मूमल, ढोला मारवण, राजरूपक इत्यादि काव्य किस भाषा में रचित है?
(A)मारवाडी
(B) मेवाडी
(C) हाडौती
(D) मेवाती
Ans. A
13. जयपुर जिले के पूर्वी भाग में कौनसी बोली प्रचलित है?
(A) शेखावाटी
(B)राजावाटी
(C) चौरासी
(D) काठेडी
Ans. B
14. ढूंढाडी बोली किन क्षेत्रों में बोली जाती है?
(A) उत्तरी जयपुर को छोड़कर शेष जयपुर
(B) दौसा, किशनगढ, लावा (टोंक)
(C)अजमेर- मेरवाडा के पूर्वी क्षेत्रों
(D) उपरोक्त सभी
Ans. D
15. थली किस क्षेत्र की बोली है?
(A) जांगल
(B) मेवाड
(C) हाडौती
(D) जैसलमेर
Ans. A
Read More:-
इस आर्टिकल में राजस्थान की भाषा और बोलियों पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्नों (language and dialects of Rajasthan For REET 2022) का अध्ययन किया जो कि आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.