RRB Group D
RRB Group D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे NCERT के अंतर्गत Plant Physiology से जुड़े कुछ ऐसे सवाल अभी देखें
MCQ Based on Plant Physiology For RRB Group D: लाखों अभ्यर्थी हर वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। इस वर्ष की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आगाज 17 अगस्त 2022 से हो चुका है। इस परीक्षा का आयोजन कई चरणों में किया जा रहा है जिसमें से पहले चरण की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं, एवं दूसरे चरण की परीक्षा का क्रम अभी जारी है। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है उनके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के विश्लेषण के आधार पर प्लांट फिजियोलॉजी से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न आपकी साथ शेयर कर रहे हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए प्लांट फिजियोलॉजी एवं प्लांट हार्मोन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न— RRB Group D Exam 2022 Plant Physiology Plant Hormones
1. एकमात्र गैसीय पादप हॉर्मोन हैं –
——– is only a gaseous hormone.
a) एवमिसिक अम्ल
b) एथाइलिन
c) जिवरलिन
d) साइटोकाइनिन
Ans- b
2. ———— व्यापक रूप से चाय रोपण और बाड (हेज मेकिंग) बनाने में लागू होती है –
———— is widely applied in tea plantation and hedge making?
a) शिरच्छेदन / Decapitation
b) अनिषेकफलन / Parthenocarpic
c) बोल्टिंग / Bolting
d) मल्टिंग / Malting
Ans- a
3. निम्न में कौन एक वृद्धिरोधक हॉर्मोन है ?
Which of the following is a growth inhibitor hormone?
b) एवमिमिक अम्ल
b) ऑक्सिन
c) जिबरलिन
d) माइटोकाइनिन
Ans- a
4. निम्र में किसे एजेंट अरिंज कहा जाता है?
Which of the following is known as agent orange?
a) एथिलीन / ethylene
b) एभिफोन / Ethephon
c) 2,4 D
d) फिनॉल / Phenol
Ans- c
5. निस्र में कौन एक पादप हॉर्मोन नही है?
Which of the following is not a plant hormone?
a) ऑक्सिन
b) जिवरलिन
c) इन्सुलिन
d) एथाइलिन
Ans- c
6. निस्र में कौन प्राकृतिक ऑक्सिन नही हैं?
Which of the following is not a natural auxin?
a) इन्डोल एसिटिक एसिड / IAA
b) इन्डोल ब्युटाइरिक एसिड / IBA
c) 2,4 D
d) इनमें से कोई नही / None of these
Ans- c
7. ———- सबसे पहले मानव मूत्र से निकाला गया?
————- was first isolated from human urine?
a) एवमिमिक अम्ल
b) ऑक्सिन
c) जिवरविन
d) साइटोकाइनिन
Ans- b
8. ऑक्सिन हॉर्मोन का मुख्य कार्य क्या है?
The main function(s) of auxin is/are
a) अनिषेक फलन को प्रेरित करना Induce parthenocarpy
b) कोशिका विभाजन में मदद करना Helps in cell division
c) शाकनाशी के रूप में As weedicide
d) इनमें से सभी All of these
Ans- d
9. बुद्धि करती अग्रस्थ कनिका पार्श्व कलियों की वृद्धि को अवरोधित करते है जिसे ——— कहते है –
Growing apical bud inhibits the growth of the lateral (auxiliary) buds , a phenomenon is called
a) जड फूटना / rooting
b) शिवाय प्रधान्यता/apical dominance
c) बोन्टिंग / Bolting
d) मान्टिंग / Malting
Ans- b
10. पादप के किस भाग में ऑक्सिन हॉर्मोन संक्षेपित होता है?
In which part of plant auxin hormone is synthesized?
a) तने और मूल के शीर्ष में / Root and shoot tip
b) पर्व पर / at node
c) पनियों में / in leaf
d) फूलों में / in flower
Ans- a
11. निस्र में कौन प्राकृतिक ऑक्सिन नही हैं?
Which of the following is not a natural auxin?
a) इन्डोल एसिटिक एसिड / IAA
b) इन्डोल ब्युटाइरिक एसिड / IBA
c) 2,4 D
d) इनमें से कोई नही / None of these
Ans- c
किस हॉर्मोन के कारण पादप प्रकाश की ओर झुक जाता है?
Plant bends towards light because of which hormone?
a) एवमिसिक अम्ल / ABA
b) एथाइलिन / Ethylene
c) जिवरलिन / Gibberellin
d) ऑक्मिन / Auxin
Ans- d
12. निम्न में से किसका उपयोग मालियों द्वारा शाक मुक्त लॉन को तैयार करने में किया जाता है?
Which of the following is used by gardeners to prepare weed-free lawn?
a) इन्डोल एसिटिक अम्ल / IAA
b) गमेक्सीन / Gamaxine
c) जिवरलिक अम्ल / Gibberellic acid
d) 2,4 D
Ans- d
13. निम्र में कौन-सा हॉमॉन वृद्धि रोधक और वृद्धि प्रोत्साहक दोनों के तरह कार्य करता है?
Which hormone among following acts as growth promoter and inhibitor Both?
a) एवमिमिक अम्न
b) एभाइलिन
c) जिवरनिन
d) साइटोकाइनिन
Ans- b
14. ऑक्सिन हॉर्मोॉन की खोज किसने की?
Auxin was discovered by
a) चार्ल्स डार्विन / Charles Darwin
b) प्रेमिस डार्विन / Francis Darwin
c) नेमार्क / Lamarck
d) a और b दोनों / Both a & b
Ans- d
15. निम्र में कौन वृद्धि प्रोत्साहक हॉर्मोन है?
Which of the following is a growth promoter hormone?
a) ऑक्सिन
b) जिबरलिन
c) साइटोकाइनिन
d) इनमें से सभी
Ans- d
Read More:-
रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।
Sonu Chhimpa
September 6, 2022 at 10:07 AM
Mostly Questions RRB D Group