REET 2022
REET 2022: राजस्थान की ‘वेशभूषा और आभूषण’ पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न जो रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं
Rajasthan Costume and Jewelery Based MCQ For REET Exam: राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा रीट (REET) परीक्षा जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को प्रदेश की विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं , तो आपके लिए यहां पर हम नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट एवं परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम राजस्थान सामान्य ज्ञान के अंतर्गत राजस्थान की वेशभूषा एवं आभूषण पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में पूछे जाते हैं अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं राजस्थान की वेशभूषा और आभूषण पर आधारित ऐसे—REET Exam 2022 Rajasthan Costume and Jewelery Based MCQ
Q. केरी भाँत की ओढनी किस जाति की स्त्रियों में लोकप्रिय है?
(a) जाट महिलाएँ
(b) आदिवासी महिलाएँ
(c) बाह्मण महिलाएँ
(d) राजपूत महिलाएँ
Ans:- ( b)
Q. ‘तारा भांत की ओढ़नी’ राजस्थान की किन स्त्रियों की लोकप्रिय वेशभूषा है?
(a) राजपूत स्त्रियाँ
(b) गुर्जर स्त्रियाँ
(c) आदिवासी स्त्रियाँ
(d) जाट स्त्रियाँ
Ans:- ©
Q.इनमें से माथे पर बांधने वाला आभूषण कौनसा है?
(a) गोखरु
(b) हालरो
(c) आंवला
(d) रखड़ी
Ans:- (d)
Q. बुखतरी वस्त्र क्या है ?
(a) ग्रामीण क्षेत्र में पुरुषों के शरीर के ऊपरी भाग में पहने जाना वाला वस्त्र
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों के शरीर कमर के नीचे के भाग में पहना जाने वाला वस्त्र
(c) ग्रामीण पुरुषों के सिर का वस्त्र
(d) ग्रामीण महिलाओं के वस्त्र
Ans:- (a)
Q. तंग, मोरखा, गोरबन्द, पिलाण है?
(a) घोड़े के श्रृंगार की सामग्री
(b) छकड़े से सम्बन्धित वस्तुयें
(c) ऊँट की सजावट की वस्तुयें
(d) खेजड़ी व बड़ पूजन सामान
Ans:- ©
Q. राष्ट्रीय स्तर पर किस राजस्थानी पोशाक को मान्यता मिली है?
(a) लहरिया
(b) जोधपुरी कोट-पेंट
(c) शरारा
(d) अंगरखी
Ans:- (b)
Q. निम्नलिखित में से कौनसा आभूषण सिर का नही है?
(a) बोरला (बोरझा)
(b) टिकडा
(c) रखड़ी
(d) गोखरू
Ans:- (d)
Q. चंपकली आभूषण पहना जाता है?
(a) हाथों में
(b) सिर पर
(c) पैरो में
(d) गले में
Ans:- (d)
Q. निम्न मे से रमझोल आभूषण मध्यकालीन मारवाड़ में शरीर के किस भाग से संबंधित है?
(a) नाक
(b) पैर
(c) कमर
(d) अंगुली
Ans:- (b)
Q. सूंठ की साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है?
(a) सीकर
(b) बारा
(c) कोटा
(d) सवाईमाधोपुर
Ans:- (d)
ये भी पढे:-
REET 2022 CDP MCQ Test: परीक्षा से पूर्व ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.