REET 2022

REET 2022 MCQ Based On RTE ACT-2009: रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘RTE Act’ से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न

Published

on

REET 2022 MCQ Based On RTE ACT-2009: राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए यह अच्छी खबर है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है, जो भी अभ्यर्थी राज्य में शिक्षक बनने का सपना देख रही है वह 18 मई से पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ।

यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है यहां पर हमने ‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009’ से संबंधित ऐसे प्रश्न (REET 2022 MCQ Based On RTE ACT-2009) किए हैं। जो कि परीक्षा में हमेशा पूछे जाते रहे हैं। इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम दिला सकता है।

शिक्षा का अधिकार Right to Education (RTE) Act – 2009

“ विश्व में सर्वाधिक निरक्षर भारत में रहते हैं। ” जैसे अभिशाप से देश को मुक्ति दिलाने का निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा पाने का बन गया है । अधिकार अन्ततः 11 अप्रैल, 2010 को एक वास्तविकता बन गया है।

  • भारत में शिक्षा का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 A के अन्तर्गत मूल अधिकार के रूप में उल्लिखित है।
  • 12 दिसंबर 2002 को भारत के संविधान के 86 वें संविधान संशोधन किया गया और इसमें अनुच्छेद 21a को जोड़ा गया।
  • इस मूल अधिकार के क्रियान्वयन हेतु वर्ष 2009 में ‘निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम’ बनाया गया।
  • राजस्थान राज्य के संदर्भ में 29 मार्च 2011 को राजस्थान विधानसभा द्वारा एक संशोधन प्रस्ताव पारित किया जो 1 अप्रैल 2011 से “राजस्थान निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियम 2011” के नाम से लागू किया गया।

उद्देश्य

  • शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उद्देश्य 6 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बालक बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना है ।
  • बच्चों को दंड देने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही की जाएगी।
  • आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर शिक्षित करना I
  • लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना ।
  • बच्चों की शिक्षा के प्रति रुचि जागृत करना I

महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)

  • 2 दिसंबर 2002 – 86वां संशोधन (अनुच्छेद 21A) के तहत शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया गया।
  • 20 जुलाई 2009 – राज्यसभा में विधेयक पारित
  • 4 अगस्त 2009 – लोकसभा में विधेयक पारित
  • 26 अगस्त 2009 – राष्ट्रपति के हस्ताक्षर (अधिनियम बन गया)
  • 27 अगस्त 2009 – गजट में प्रकाशन हुआ
  • 1 अप्रैल 2010 – पूरे देश में लागू (जम्मू और कश्मीर को छोड़कर)

NOTE :-

« भारत शिक्षा को मौलिक अधिकार घोषित करने वाला विश्व का 135 वां देश बन गया है।

« विकलांग बालकों के लिए 6 से 18 आयु  वर्ग के बालकों के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार है I

Provision of right to education act 2009 (RTE Act 2009 प्रावधान)

  • प्रतीक बच्चों को उसके घर से 1 किलोमीटर के भीतर प्राथमिक स्कूल और 3 किलोमीटर के अंदर माध्यमिक स्कूल उपलब्ध होने चाहिए।
  • अगर इस दूरी में स्कूल नहीं होते हैं तो उनके लिए हॉस्टल या आने-जाने की सुविधा होनी चाहिए।
  • शिक्षा का अधिकार अधिनियम, छात्र शिक्षक अनुपात, कक्षाओं लड़कियों और लड़कों के लिए अलग-अलग शौचालय पीने के पानी की सुविधा स्कूल कार्य दिवस की संख्या शिक्षकों के कार्य के घंटे आदि से संबंधित मानक निर्धारित करना प्रत्येक माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों को इन नियमों का पालन कराना होगा I

Minimum number of working days and hours (न्यूनतम कार्य दिवस और शैक्षणिक घंटों की संख्या)

1. 200 days = 1 to 5th class (primary level)

2. 220 days = 6th to 8th class (upper primary level) VEDE

3. 800 hours (yearly) = 1 to 5th

4. 1000 hours ( साल में) = 6th to

5. एक शिक्षक के लिए पठन-पाठन तैयारी के लिए न्यूनतम सप्ताहिक घंटे ( minimum number of working hours per week for the teacher) hours ( 45 घंटे) = 45

Note: प्राथमिक स्तर पर प्रतिदिन शिक्षण कार्य 4 घंटे और उच्च प्राथमिक स्तर पर साढे 4 घंटे होगा

REET परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है आरटीई एक्ट 2009 से संबंधित यह प्रश्न-MCQ Based On RTE ACT-2009 For REET Exam 2022

Q1. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के मान व मानकों के अनुसार प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 तक) के 200 छात्रों के लिए शिक्षकों की संख्या होगी:

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 7

Ans:- (B)

Q2. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 29 (1) के तहत राज्य की घोषित शैक्षिक प्राधिकारी संस्था है

(A) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

(B) एसआईइआरटी

(C) सर्व शिक्षा अभियान

(D) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान

Ans:- (B)

Q3. निःशुल्क शिक्षा और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, अधिनियमित किया गया?

(A) लोक सभा द्वारा

(B) राज्य सभा द्वारा

(C) भारत की संसद द्वारा

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (C)

Q4. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में विद्यालय प्रबंधन समिति में भर्ती विद्यार्थियों के माता-पिता या अभिभावकों की न्यूनतम सदस्य संख्या प्रतिशत में निर्दिष्ट है :

(A) 20%

(B)  75%

(C) 60%

(D) 50%

Ans:- (B)

Q5. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का बालकों का अधिकार, 2009 के अंतर्गत, किसी भी अध्यापक को निम्न में से किस कार्य के लिए नहीं लगाया जा सकता ?

(A) दस वर्ष पश्चात् होने वाली जनगणना में

(B) आपदा राहत कार्य में

(C) चुनाव सम्बन्धी कार्य

(D) पल्स पोलियों कार्यक्रम में

Ans:- (D)

Q6. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 को लागू करना क्यों आवश्यक था?

(A) क्योंकि भारतीय संविधान की धारा 45 बालकों की शिक्षा के उद्देश्य को पूरा नहीं करती थी।

(B) बालकों को दिये गये मूल अधिकार के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की संरचना उपलब्ध कराने हेतु।

(C) बालकों की शिक्षा को संविधान में मूल अधिकार बनाने के लिए।

(D) क्योंकि राज्य के लिए नीति निर्देशक तत्त्व निर्देश थे उन्हें लागू नहीं किया जा सकता था।

Ans:- (B)

Q7.. राजस्थान में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार किस नाम से तथा कब प्रभावी हुआ?

(A) राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 1 अप्रैल, 2010

(B) राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 29 मार्च, 2011

(C) राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार, 1 अप्रैल, 2010

(D) राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार, 29 मार्च, 2011

Ans:- (B)

Q8. संविधान के कौनसे संशोधन के तहत् संसद द्वारा ‘शिक्षा का अधिकार’ को व्यक्ति के मूल अधिकार के रूप में सम्मिलित किया गया है?

(A) 86वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2002

(B) 86वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2009 

(C) 86वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2010

(D) 86वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2011

Ans:- (A)

Q9. निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 देश के 6 से 14 आयुवर्ग के सभी बच्चों के लिए –

(A) गुणवत्तापूर्ण औपचारिक शिक्षा को सुनिश्चित करने का अधिकार दिलाता है।

(B) प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण को सुनिश्चित करता है।

(C) बच्चों की शिक्षा हेतु सरकार एवं अभिभावकों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करता है।

(D) बालकों की शिक्षा को संविधान में मूल अधिकार के प्रावधान को सुनिश्चित करता है।

Ans:- (A)

Q10. आरटीई एक्ट में कक्षा एक से पांच तक के बारे में सही है?

(A) शिक्षक छात्र अनुपात – 1:30

(B) प्रतिवर्ष कार्य दिवस – न्यूनतम 200 दिन

(C) प्रतिवर्ष शिक्षण घंटे – न्यूनतम 800 घंटे 

(D) उपयुक्त सभी

Ans:- (D)

Read More:-

REET 2022 Hindi Grammar Practice MCQ: जुलाई में आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘हिंदी व्याकरण’ के ऐसे प्रश्न

REET 2022 Skinner Theory Based Mcqs: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘स्किनर के सिद्धांत’ पर आधारित ऐसे प्रश्न

यहां पर हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए ”शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009′ (REET 2022 MCQ Based On RTE ACT-2009) पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया। REET परीक्षा 2022 से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version