CTET & Teaching

CTET 2023: हर बार पूछे जाते हैं लॉरेंस कोहलवर्ग के सिद्धांत से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें!

Published

on

CTET Lawrence Kohlberg Theory MCQ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई बोर्ड के द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त को पूरे भारत में होने जा रहा है परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के अंतर्गत मनोवैज्ञानिक लॉरेंस कोहल वर्ग के द्वारा दिए गए सिद्धांत पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं इस सिद्धांत से जुड़े एक से दो प्रश्न हर वर्ष परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेना चाहिए जिससे कि बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके I

कोहलवर्ग के सिद्धांत से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न—MCQ on Kohlberg’s Theory of Moral Development For CTET 2023

Q. कैरोल गिलिगन ने लॉरेंस कोहलबर्ग के नैतिक विकास की समालोचना करते हुए तर्क रखा कि कोहलबर्ग नारीवादी नैतिकता जो है। ….पर जोर देती है, को नकारते

(a) देखभाल की नैतिकता

(b) नैतिक आदर्शों

(c) न्याय की नैतिकता

(d) सामाजिक अच्छाई की चिंता

Ans:- (a)

Q. कोहलबर्ग द्वारा प्रतिपादित नैतिक विकास के किस स्तर पर व्यक्ति अपने निर्णय को व्यक्तिगत अधिकारों पर और सर्वोपरि अच्छाई/परिणाम पर आधारित करता है?

(a) आज्ञापालन एवं दण्ड अभिविन्यास

 (b) अच्छा लड़का अच्छी लड़की अभिविन्यास

(c) अधिकारिकता एवं सामाजिक क्रम व्यवस्था अभिविन्यास

 (d) सार्वभौमिक अभिविन्यास नैतिक सिद्धांत

Ans:- (d)

Q. लॅरिंस कोहलबर्ग द्वारा दिए गए नैतिक  विकास में ‘सार्वभौमिक नैतिक सिद्धांत अभिनवीकरण’ किसमें सही वर्णित है-

(a) व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति 

(b) मित्रों और सम्बन्धियों का स्नेह और स्वीकृति बनाए रखना ।

(c) अमूर्त सार्वभौमिक सिद्धांत जो सम्पूर्ण मानवता के लिए मान्य हो ।

(d) स्वयं के लिए कानून और नियमों को उचित ठहराना

Ans:- ©

Q. लॅरिंस कोहलबर्ग के सिद्धांत में नैतिक तर्कणा के किस चरण पर छात्र मान लेते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए नियम एक समान प्रकार से लागू किये जाने चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति का निजी कर्तव्य है कि वे इनका पालन करें?

(a) अच्छा लड़का- अच्छी लड़की अभिविन्यास

(b) दण्ड और आज्ञापालन अभिविन्यास

(c) यंत्रीय प्रयोजन अभिविन्यास

(d) सामाजिक-क्रम को बनाए रखने का अभिविन्यास

Ans:- (d)

Q. लॉरेंस कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत के किस चरण में बच्चे दूसरों के इरादों की उपेक्षा करता हैं और इसके बजाय अधिकार और नकारात्मक परिणामों के डर पर ध्यान केन्द्रित करता हैं?

(a) सजा और आज्ञाकारिता अभिविन्यास

(b) अच्छा लड़का अभिविन्यास – अच्छी लड़की

(c) कानून और व्यवस्था अभिविन्यास

 (d) सामाजिक अनुबंध अभिविन्यास

Ans:- (a)

Q. ‘हाइन्ज़ दुविधा’ पर रूही अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहती है कि “दवाई की चोरी किसी भी परिस्थिति में गलत है क्योंकि चोरी करना गलेक होता है।” लॉरेंस कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धान्त के अनुसार रूही किस स्तर पर है?

(a) पूर्व पारंपरिक, दण्ड- आज्ञापालक अभिनवीकरण

(b) पूर्व पारंपरिक, स्व-पुरस्कार अभिनवीकरण

(c) पारंपरिक, कानून व्यवस्था अभिनवीकरण

(d) उत्तर पारंपरिक, सामाजिक अनुबंधन अभिनवीकरण

Ans:- ©

Q. लॅॉरेंस कोहलबर्ग द्वारा प्रतिपादित नैतिक विकास के किस स्तर पर व्यक्ति विश्वास रखते हैं कि समाज को अपने नियमों में समय के साथ बदलाव करने की जरूरत है?

(a) आज्ञापालन एवं दण्ड अभिविन्यास 

(b) अच्छा लड़का- अच्छी लड़की अभिविन्यास

(c) सामाजिक क्रम नियंत्रक अभिविन्यास 

(d) सामाजिक अनुबंध अभिविन्यास

Ans:- (d)

Q. एक किशोर विचार करता है- यदि हिन्ज अपनी पत्नी को बचाने के लिए सब कुछ नहीं करता है तो वह किस मूल्य कोजीवन से अधिक मूल्य देता है।

यह प्रतिक्रिया नैतिक विकास के किस स्तर को दर्शाती है?

(a) सामाजिक व्यवस्था अनुरक्षण अभिमुखता

(b) सामाजिक अनुबंध अभिमुखता

(c) अच्छी लड़की, अच्छा लड़का, अभिमुखता

 (d) सार्वभौम नैतिक सिद्धांत अभिमुखता

Ans:- (d)

Q. लेरिंस कोहलबर्ग के नैतिक सिद्धांत में सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने के चरण की विशेषता है-

(a) पारस्परिकता की समझ

(b) अधिकार का डर और सजा से बचना

 (c) दूसरों का स्नेह और अनुमोदन प्राप्त करना

(d) कानूनों को बनाए रखना समाज के प्रत्येक सदस्य का व्यक्तिगत कर्त्तव्य है

Ans:- (d)

Q. निम्नलिखित में से अपने अंतर्निहित सिद्धान्तों के साथ कोहलबर्ग की अवस्थाओं का सही सुमेलित युग्म  कौन-सा है?

(a) सामाजिक अनुबंध अभिविन्यास-कानूनों और नियमों का लचीलापन

(b) अच्छा लड़का अच्छी लड़की अभिविन्यास – अधिकार के डर और सजा से बचने पर ध्यान

(c) कानून और व्यवस्था अभिविन्यास-एहसानों का समान आदान-प्रदान

(d) सामाजिक व्यवस्था बनाए रखना अभिविन्यास-विवेक के स्व-चुने हुए नैतिक सिद्धांत

Ans:- (a)

Read More:-

CTET August 2023: जल्द आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा के लिए पर्यावरण ‘NCERT’ पर आधारित संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!

CTET Exam: सीबीएसई बोर्ड के द्वारा होने वाली सीटेट परीक्षा के लिए ‘गणित पेडागोजी’ के संभावित प्रश्न!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version