CTET & Teaching

CTET 2023: ‘निपुण भारत मिशन’ से जुड़े ऐसे प्रश्न जो सीटेट परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं अभी पढ़ें!

Published

on

MCQ on Nipun Bharat Mission For CTET Exam: सीटेट परीक्षा का आयोजन अगस्त माह की 20 तारीख को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। देखा जाए तो परीक्षा में महज कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। लिहाजा अभ्यर्थी अपनी तैयारी में व्यस्त होंगे। यहां पर हम नियमित रूप से सीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट एवं संभावित प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं।

इसी कड़ी में आज हम परीक्षा में हर बार पूछे जाने वाले निपुण भारत मिशन से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। इस टॉपिक से जुड़े प्रश्न हर वर्ष परीक्षा में पूछे जाते रहे हैं लिहाजा आगामी परीक्षा में भी यहां से प्रश्न पूछे जाने की प्रबल संभावना है। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेना चाहिए।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं निपुण भारत मिशन से संबंधित ऐसे प्रश्न

Q. भारत निपुण योजना Nipun Bharat को कब लागू किया गया है ?

(1) 5 जुलाई 2022

(2) 5 जुलाई 2021

(3) 15 जून 2022

(4) 10 मई 2021

Ans : – (2)

Q. निपुण योजना का कार्यान्वयन कितने स्तर पर किया जाएगा ?

(1) छः स्तर पर

(2) तीन स्तर पर

(3) पाँच स्तर पर

(4) दो स्तर पर

Ans : – (3)

Q. निपुण योजना के स्तर कौन – कौनसे है ?

(1) राष्ट्रीय राज्य – जिला-गाँव

(2) राष्ट्रीय राज्य – जिला – ब्लॉक स्कूल

(3) राष्ट्रीय राज्य – ज़िला – ब्लॉक – गाँव

(4) अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय राज्य – जिला – ब्लॉक स्कूल

Ans : – (2)

Q. बच्चों का आकलन किस प्रकार किया जाएगा ?

(1) केवल शिक्षक के द्वारा

(2) मुख्याध्यापक के द्वारा

(3) जिलाधिकारी के द्वारा

(4) विभिन्न प्रकार की तकनीकों का उपयोग करके ।

Ans : – (4)

Q. भारत निपुण योजना Nipun Bharat को किसने लागू किया ?

(1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

(2) केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

(3) केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक

(4) आदित्य योगी नाथ

Ans : – (3)

Q. भारत निपुण योजना Nipun Bharat का लक्ष्य क्या है ?

(1) ग्रेड चार के अंत तक मूलभूत साक्षरता.

(2) ग्रेड तीन के अंत तक मूलभूत साक्षरता और

संख्यागणना का लक्ष्य

(3) ग्रेड पाँच के अंत तक मूलभूत साक्षरता और

संख्यात्मक

(4) ग्रेड सात के अंत तक मूलभूत साक्षरता और मिशन

Ans : – (2)

Q. भारत निपुण योजना का उद्देश्य क्या है ?

(1) नौकरी के अवसर उपलब्ध कराना

(2) छात्रों का नौकरी देना

(3) छात्रों के लिए स्वास्थ्य सुविधा देना

(4) आधारभूत साक्षरता एवं संख्यामक्त के ज्ञान को छात्रों के अंतर्गत विकसित करना है।

Ans : – (4)

Q. भारत निपुण योजना का लक्ष्य कब से कब तक रखा गया है ?

(1) 2022 2023 तक

(2) 2023 2024 तक

(3) 2026 2027 तक

(4) 2026-2028 तक

Ans : – (4)

Q. भारत निपुण योजना का संचालन किस विभाग के द्वारा किया गया है ?

(1) शिक्षा मंत्रालय

(2) पर्यावरण विभाग

(3) संसाधन मंत्रालय

(4) निपुण भारत शिक्षा और साक्षरता विभाग

Ans : – (4)

Q. निपुण (NIPUN) का पूरा नाम क्या है ?

(1) National Initiative for Proficiency in Reading with

Understanding and Numeracy

(2) National Information Public and Union of Nation

(3) Natural Institute of Pune and United Nations

(4) Need Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy

Ans : – (1)

Read More:-

CTET 2023: परीक्षा में जरूर पूछे जाएंगे ‘सामाजिकरण (Socialization)’ से जुड़े एक से 2 सवाल यहां पढ़े संभावित प्रश्न! 

CTET 2023: सीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए ‘हिंदी पेडागाजी’ के इन सवालों पर डालें एक नजर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version