RRB Group D
RRB Group D Metal and Non Metal MCQ: ‘धातु एवं अधातु’ से संबंधित ऐसे प्रश्न जो रेलवे परीक्षा में पूछे जाते हैं
RRB Group D Metal and Non Metal: भारतीय रेलवे बोर्ड में ग्रुप डी के लिए एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें । यहां पर हम जनरल साइंस के अंतर्गत धातु एवं अधातु से संबंधित ऐसे प्रश्न शेयर किए परीक्षा में अक्सर पूछे जाते रहे हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इन प्रश्नो का अध्ययन अवश्य करें।
धातु (Metal) किसे कहते हैं?
धातु वे तत्व है जो आसानी से इलेक्ट्रॉनिक त्याग करके धनात्मक आयन बनाते है। धातु परमाणु द्वारा त्याग किये इलेक्ट्रॉन की संख्या पर ही उस धातु की संयोजकता निर्भर करती है। सामान्यतः धातुएँ ठोस और चमकदार होती है। स्वतंत्र इलेक्ट्रॉन के कारण अधिकांश धातुएँ विद्युत की सुचालकता होती है?
उदाहरण- लोहा (Fe), सोडियम (Na), पोटैशियम (K), सोना (Au), चांदी (Ag), तांबा (Cu) इत्यादि.
अधातु (Non Metal) किसे कहते हैं?
अधातु वे तत्व है जो इलेक्ट्रॉन ग्रहण करके ॠणायन बनाते है। ग्रहण किए गए इलेक्ट्रॉनों की संख्या पर अधातु की संयोजकता निर्भर करतीहैं।
उदाहरण- हाइड्रोजन (H2), ऑक्सीजन (O2), आयोडीन (I2), कार्बन (C), इत्यादि सभी अधातु हैं
ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘धातु एंव अधातु’ से संबंधित ऐसे प्रश्न-Metal and Non Metal Important MCQ For RRB Group D Exam 2022
1. नीचे दिए गए विकल्पों में से मिश्र धातु नहीं है?
(a) पीतल
(b) स्टीन
(c) ब्रॉन्ज
(d) तांबा
Ans. d
2. ओडियो और विडियो टेप पर कौन सा रासायनिक पदार्थ का लेह रहता है?
(a) आयरन ऑक्साइड
(b) सिल्वर आयोडाइड
(c) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. a
3. निम्नांकित में से लौह अयस्क बताइए?
(a) मैग्नेटाइट
(b) बॉक्साइट
(c) लिग्नाइट
(d) नाइट्राइट
Ans. a
4. बिजली से चलने वाली स्त्री को गर्म करने के लिए उस में प्रयुक्त होने वाली धातु कौन सी है?
(a) टंगस्टन
(b) तांबा
(c) नाइक्रोम
(d) जस्ता
Ans. c
5. लेड युक्त पेंसिल में लेड का प्रतिशत होता है?
(a) 0
(b) 77
(c) 100
(d) 65
Ans. a
6. निम्नलिखित में से किस रेडियोधर्मी के भारतवर्ष में बड़े भंडार पाये जाते हैं?
(a) प्लूटोनियम
(b) थोरियम
(c) रेडियम
(d) यूरेनियम
Ans. b
7. निम्नलिखित धातुओं में से सर्वाधिक हीन चालक कौन सा है?
(a) सिल्वर
(b) सीसा
(c) लोहा
(d) स्वर्ण
Ans. b
8. पोर्टलैंड सीमेंट में जिप्सम मिलाने में दद मिलती है?
(a) सीमेंट की क्षमता बढ़ाने में
(b) सीमेंट को जल्दी जमने में
(c) सीमेंट को शीघ्र जमने से रोकने में
(d) सीमेंट की लागत कम करने में
Ans. c
9.इनमें से किस मिश्रण को अधिक तापमान पर गर्म करके सीमेंट बनाया जाता है?
(a) चूना पत्थर और ग्रेफाइट
(b) चूना पत्थर और मृतिका
(c) चॉक और ग्रेफाइट
(d) मृतिका और ग्रेफाइट
Ans. b
10. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है बेकिंग सोडा के संबंध में?
(a) इसका प्रयोग सोडा अम्ल अग्नशमक में होता है।
(b) यह भोजन पकाने की क्रिया को तीव्रतर करने के लिए मिलाया जाता है
(c) यह एक संक्षारी क्षारक है।
(d) यह आमाशय में अम्ल के अधिक्य को निष्प्रभावी करता है
Ans. c
11. निम्नलिखित में से किसमें कार्बन का अधिकतम प्रतिशत अंतर्विष्ट होता है?
(a) पिटवा लोहा
(b) उच्च वेग इस्पात
(c) ढलवा लोहा
(d) जंगरोधी इस्पात
Ans. a
12. पीतल एक मिश्रधातु है जिसके अवयव हैं?
(a) तांबा और जस्ता
(b) जस्ता और टिन
(c) तांबा और टिन
(d) तांबा, टिन और जस्ता
Ans. a
13.निम्नलिखित में से किस विलियन में सोने को घोला जा सकता है
(a) सल्फ्यूरिक एसिड में
(b) नाइट्रिक एसिड में
(c) सल्फ्यूरिक एसिड तथा नाइट्रिक एसिड के मिश्रण में
(d) नाइट्रिक एसिड तथा हाइड्रोक्लोरिक एसिड के मिश्रण में
Ans. c
14. निम्नलिखित में से किस खनिज में ऑक्सीजन नहीं होती है?
(a) हेमाटाइट
(b) बॉक्साइट
(c) क्रायोलाइट
(d) कैल्साइट
Ans. c
15. सोडा क्षार (धोने का सोडा) किसका नाम है?
(a) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(b) निर्जल सोजियम कार्बोनेट
(c) सोडियम बाइकार्बोनेट
(d) हाइड्रेटेड सोडियम कार्बोनेट
Ans. d
Read Also:-
यहां हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जनरल साइंस के अंतर्गत धातु एवं अधातु से संबंधित (RRB Group D Metal and Non Metal) महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर किए हैं रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.