REET 2022
REET 2022 Motivation (अभिप्रेरणा): रीट परीक्षा के लिए पढ़ें ‘अभिप्रेरणा’ से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तथ्य एवं संभावित प्रश्न
REET 2022 Motivation Important Facts and MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 23 एवं 24 जुलाई को किया जाएगा Iयह एक पात्रता परीक्षा है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का मौका मिलता है। यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं तो रीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 18 मई से पहले आवेदन कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘अभिप्रेरणा’ के शॉर्ट नोट्स (REET 2022 Motivation Important Facts and MCQ) शेयर कर रहे हैं । यहां पर हम अभिप्रेरणा का अर्थ परिभाषा एवं प्रकार के बारे में जानेंगे इसके साथ ही रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले अभिप्रेरणा पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन भी करेंगे। जिससे कि आप परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का लेवल जान पाएंगे।
अभिप्रेरणा (MOTIVATION) का अर्थ
अभिप्रेरणा एक ऐसा प्रेरक है, आंतरिक बल है जो व्यक्ति को लक्ष्य की ओर या निश्चित व्यवहार करने के लिए अग्रसर करता है।
अन्य शब्दो मे :- अभिप्रेरणा एक ऐसी आंतरिक शक्ति या बल या जोश/जूनून होता है, जो व्यक्ति को लक्ष्य की और ले जाता है या अग्रसर करता है,
जैसे- पेपर पास करने के लिए बच्चे जो शक्ति लगाते है Motivation शब्द Latin भाषा movere और mottum से बना है।
अभिप्रेरणा की प्रमुख परिभाषाएं
- मैकडोनाल्ड : – ‘अभिप्रेरणा व्यक्ति के अंदर ऊर्जा परिवर्तन है। ‘
- गुड :-किसी कार्य को प्रारंभ करने, जारी रखने एवं नियंत्रित रखने की प्रवृत्ति ‘अभिप्रेरणा ‘ है।
- बी .एफ स्किनर :-अभिप्रेरणा अधिगम का सर्वोत्कृष्ट राजमार्ग है ।
- क्रेच एवं क्रेच फील्ड : -अभिप्रेरणा हमारे ‘क्यों’ का उत्तर देती है।
अभिप्रेरणा (MOTIVATION) दो प्रकार की होती है।
1. Internal motivation (आंतरिक अभिप्रेरणा)
2. External motivation (बाय अभिप्रेरणा)
1. Internal motivation (आंतरिक अभिप्रेरणा) :- जब कोई व्यक्ति किसी काम को करने के लिए आंतरिक रूप से अभिप्रेरित होता है तो वह आंतरिक अभिप्रेरणा कहलाती है, जैसे अगर कोई अपनी मर्जी से teacher बनना चाहता है तो वह आंतरिक रूप से अभिप्रेरित है।
2. External motivation (बाह्य अभिप्रेरणा) :- जब कोई व्यक्ति किसी काम को करने के लिए बाह्य रूप से या दूसरो के दवारा अभिप्रेरित होता है तो वह बाह्य अभिप्रेरणा कहलाती है,
जैसे- बच्चो को सरकारी अध्यापक बनाने के लिए उसे पुरुस्कार/दंड/प्रशंसा/लालच देना
अभिप्रेरणा पर आधारित ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे रीट परीक्षा में– Motivational Expected MCQ For REET Exam 2022
Q. ‘अभिप्रेरणा अधिगम का सर्वोच्च राजमार्ग/स्वर्णपंथ है’ यह कथन है?
(a) स्कीनर
(b) वुडवर्थ
(c) गुड
(d) गेट्स
Ans:- (a)
Q. सीखने की प्रक्रिया में अभिप्रेरणा-
(a) शिक्षार्थियों में सीखने के प्रति रुचि का विकास करती है।
(b) विद्यार्थियों की स्मरण शक्ति को पैना बनाती है।
(c) पिछले सीखे हुए को नए अधिगम से अलग करती है।
(d) शिक्षार्थियों को एक दिशा में सोचने योग्य बनाती है।
Ans:- (a)
Q. अभिप्रेरणा के सन्दर्भ में ‘भूख’ है?
(a) आवश्यकता
(b) चालक)
(c) प्रोत्साहन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:- (b)
Q. “अभिप्रेरणा से तात्पर्य एक प्रेरक तथा कर्षण बल से होता है जो एक खास लक्ष्य की ओर व्यवहार को निरंतर ले जाता है” उपर्युक्त कथन किस मनोवैज्ञानिक द्वारा दिया हुआ है।
(a) मॉर्गन किंग विज़ व स्कोपलर
(b) बेरोन
(c) रॉस
(d) ब्लेयर जोन्स व सिम्पस
Ans:- (a)
Q. निम्न में से अभिप्रेरणा का मूल तत्व नहीं है?
(a) आवश्यकता
(b) प्रणोद
(c) उपलब्धि
(d) प्रोत्साहन/लक्ष्य
Ans:- (c)
Q.परिवेश की वह वस्तु जिसे पाने का व्यक्ति प्रयास करता है?
(a) प्रबलन
(b) प्रेरक
(c) उद्दीपक
(d) प्रलोभन
Ans:- (b)
ये भी जाने :-
REET परीक्षा 2022 से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.