RRB Group D

RRC Group D Exam: हर शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं पर्वत और पठार के इस टॉपिक से जुड़े सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

Published

on

MCQ on Mountain and Plateau for RRC Group D: देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षाओं के आयोजन का क्रम जारी है जिसमें रोजाना ऐसी युवा शामिल हो रहे हैं जो रेलवे में नौकरी पाने की चाह रखते हैं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की फीडबैक के अनुसार एग्जाम हॉल में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 50% से भी कम है यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है आज हम यहां रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की प्रत्येक शिफ्ट में पूछे जा रहे ‘पर्वत और पठार’ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में एक से दो नंबर दिलाने में सहायक होगा इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें.

पर्वत और पठार से संबंधित ऐसे प्रश्न जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की आने वाली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं—mountain and plateau of India important MCQ for RRC group D exam 2022

Q1: छोटा नागपुर के पठार से कौन सी नदी निकलती है ?

A) दामोदर

B) यमुना

C) गोदावरी नदी

D) महानदी

Ans- A  

Q2: दक्कन के पठार से निकलने वाली नदी कौन सी है?

A) दामोदर

B) यमुना

C) गोदावरी नदी

D) महानदी

Ans- C

Q3: मालवा के पठार से बहने वाली नदी कौन सी है ?

A) दामोदर

B) यमुना

C) गोदावरी नदी

D) चंबल

Ans- D 

Q4: मैकाल पर्वतमाला किस राज्य में स्थित है?

A) उत्तर प्रदेश

B) राजस्थान

C) बिहार

D) छत्तीसगढ़

Ans- D

Q5: छोटा नागपुर पठार किस राज्य में है ?

A) उत्तर प्रदेश

B) झारखण्ड

C) बिहार

D) छत्तीसगढ़

Ans- B 

Q6: बुंदेलखंड का पठार किस राज्य में है ?

A) उत्तर प्रदेश

B) झारखण्ड

C) बिहार

D) छत्तीसगढ

Ans- A 

Q7: बघेलखंड का पठार किस राज्य में है ?

A) उत्तर प्रदेश

B) झारखण्ड

C) बिहार 

D) छत्तीसगढ़

Ans- D

Q8 : मालवा का पठार किस राज्य में फैला नहीं है ?

A) गुजुरात 

B) केरल

C) राजस्थान

D) मध्यप्रदेश

Ans- B 

Q9: Mahendragiri पर्वत किस राज्य में स्थित है ?

A) उत्तर प्रदेश

B) ओडिशा

C) बिहार

D) छत्तीसगढ़

Ans- B 

Q10 : लोयस पठार (Loess Plateau) कहाँ स्थित है?

A) चीन में

B) कोरिया में

C) मलाया में

D) थाईलैंड में

Ans- A

Q11 : विश्व का सर्वाधिक ऊंचा पठार निम्नलिखित में से कौन-सा है?

A) तिब्बत का पठार

B) मेक्सिको का पठार

C) बोलीविया का पठार

D) कोलम्बिया का पठार

Ans- A 

Q12 नल्लामल्ला पहाड़ियां किस राज्य में स्थित हैं?

A) उडीसा

B) मेघालय

C) आन्ध्र प्रदेश

D) गुजरात

Ans- C

Q13 : आन्ध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय भूभाग को क्या कहते हैं?

A) कोंकण

B) कोरोमण्डल

C) पूर्व तट

D) मालाबार तट

Ans- B 

Q14 : संसार में दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर निम्नलिखित में से कौन-सा है?

A) धौलागिरि

B) कंचनजंगा

C) K2

D) पालघाट

Ans- C 

15 : जो पठार चारों ओर से पर्वत मालाओं द्वारा घिरे होते है क्या हैं?

A) अंतरापर्वतीय पठार

B) वायव्य पठार

C) गिरीपद पठार

D) तटीय पठार

Ans- A 

Read more:

RRB Group D GK/GS: टूंड्रा प्रकार की जलवायु का दूसरा नाम क्या है ? फटाफट जानें इन आसान सवालों के जवाब

RRC Group D [Sports Awards 2022]: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में ‘खेल पुरस्कार’ से पूछे जा रहा है एक से दो अंकों के सवाल यहां पढ़े सभी संभावित प्रश्न!

रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

1 Comment

  1. Sonu Chhimpa

    September 6, 2022 at 10:06 AM

    Very important Questions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version