MP current affairs

MP Current Affair 2022: Madhya Pradesh Current Affair Objective Question in Hindi

Published

on

MP Current Affair 2022 Quiz in Hindi: वर्ष 2023 में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है, जिसमें आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां अभी से प्रारंभ कर देनी चाहिए ताकि समय रहते संपूर्ण सिलेबस पूरा किया जा सके मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा आयोजित की जाने वाली इन परीक्षाओं में मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं ऐसे ही कुछ प्रश्न (MP Current Affair 2022 Quiz in Hindi) आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं, जहां से  कुछ प्रश्न आपको आने वाले एग्जाम में देखने को मिल सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर जरूर पढ़ें.

मध्यप्रदेश के समसामयिकी घटनाक्रम पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—MP Current Affair 2022 Quiz in Hindi

1. भारत की पहली “बुलेट क्रशर मशीन” मध्य प्रदेश के किस शहर में स्थापित की गई ?

(a) ग्वालियर

(b) जबलपुर

(c) भोपाल

(d) इंदौर

Ans- c 

2. हाल ही में ‘भोपाल विलीनीकरण दिवस’ कब मनाया गया?

(a) 31 मई 2022

(b) 1 जून 2022

(c) 8 फरबरी 2022

(d) 8 मई 2022

Ans- b 

3. निम्न में से किस शहर की खुशबू का चयन ‘जूनियर राष्ट्रीय हॉकी टीम’ में हुआ है?

(a) भोपाल

(b) जबलपुर

(c) ग्वालियर

(d) इंदौर

Ans- a 

4. हाल ही में कजाकिस्तान में आयोजित “अंतर्राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता” में कपिल परमार ने कांस्य पदक जीता, इनका संबंध मध्य प्रदेश में किस जिले से है?

(a) सीहोर

(b) भोपाल

(c) इंदौर

(d) उज्जैन

Ans- a 

5. हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किस फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है? 

(a) भूल भुलैया 2

(b) OMG 2 

(c) सम्राट पृथ्वीराज

(d) KGF 2

Ans-  c 

6. मध्य प्रदेश की किस खिलाड़ी ने ‘विश्व शूटिग चैंपियनशिप’ में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता?

(a) श्रेया अग्रवाल 

(b) चिंकी यादव

(c) वैष्णवी कहार 

(d) रूबीना फ्रांसिस

Ans- a 

7. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ‘ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता’ में देश में मध्य प्रदेश का कौन-सा शहर शीर्ष पर रहा है?

(a) भोपाल

(b) उज्जैन

(c) इंदौर

(d) जबलपुर

Ans- c  

8. मध्य प्रदेश में ‘दूसरा विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन’ कहाँ बनाया जाएगा?

(a) ग्वालियर

(b) खजुराहो

(c) ओरछा

(d) सांची

Ans- b 

9. हाल ही में मध्य प्रदेश के किस सोलर प्लांट को बर्लिन में ‘अंतर्राष्ट्रीय सस्टेनेबल रेलवे अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है?

(a) बीना सोलर प्लांट 

(b) रीवा सोलर प्लांट

(c) नीमच सोलर प्लांट 

(d) मंदसौर सोलर प्लांट

Ans- a  

10. हाल ही में मध्यप्रदेश के किस शहर में ‘पहला चंदन वन’ स्थापित किया जा रहा है?

(a) भोपाल

(b) उज्जैन

(c) इंदौर

(d) जबलपुर

Ans- b 

11. हाल ही में मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के लिए निम्न में से किसे निर्विरोध चुना गया?

(a) विवेक तन्खा 

(b) कविता पाटीदार

(c) सुमित्रा वाल्मीकि

(d) उपरोक्त सभी

Ans- d 

12. ‘MP फ्लाइंग क्लब’ जो देश में पहली बार किसी विमान को रिटायर करने वाला पहला क्लब बनेगा, यह मध्य प्रदेश के किस हवाई अड्डे से संचालित किया जाता है?

(a) देवी अहिल्याबाई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

(b) राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 

(c) छत्रसाल हवाई अड्डा

(d) a और b दोनों

Ans- d 

13. मध्य प्रदेश के किस रेलवे स्टेशन को ‘राज्य पर्यावरण पुरस्कार’ दिया गया?

(a) रानी कमलापति स्टेशन 

(b) भोपाल स्टेशन

(c) जबलपुर स्टेशन 

(d) सागर स्टेशन

Ans- b 

14. हाल ही में निम्नलिखित में से किसे केरल के राज्यपाल द्वारा ‘भारत गौरव अवॉर्ड 2022’ से सम्मानित किया ? 

(a) पलक शर्मा

(b) अभी शर्मा

(c) रंजीत सिंह

(d) सुशील दोषी

Ans- c 

15. हाल ही में टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग- 2022 में आईआईटी इंदौर को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?

(a) 63 वाँ 

(b) 73 वाँ 

(c) 76 वाँ 

(d) 87 वाँ 

Ans- d 

Read More:

MP Patwari Exam 2022-23: एमपी पटवारी एग्जाम में मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

Mp Gk : Madhya Pradesh ke Pramukh National Park

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version