mp police constable

MP Police Exam: ‘मध्य प्रदेश GK’ की कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे अगस्त माह में होने वाली एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में अभी पढ़ें!

Published

on

MP GK Model MCQ For MP Police Exam: मध्य प्रदेश में 7 हजार से अधिक पदों पर पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती की जानी है। जिसके लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया का क्रम पूर्ण हो चुका है। बता दे की परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में किया जाना है। पुलिस विभाग में कैरियर बनाने के लिए लाखों युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करना होगा , जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

1. निम्नलिखित में से कौन सी नदी भोपाल के सबसे निकट बहती है?

(a) नर्मदा

(b) बेतवा

(c) तापी

(d) पार्वती

Ans- b

2. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के किस जिले में साक्षरता की दर सबसे ज्यादा है?

(a) इन्दौर

(b) भोपाल

(c) जबलपुर

(d) बालाघाट

Ans- c 

3. कौन सी नदी रीवा में पूर्वा झरने का निर्माण करती है?

(a) तमस

(b) विपूल 

(c) चचाई 

(d) पार्वती

Ans- a

4. सोनागिरि …………….. का तीर्थ स्थान है।

(a) जैन

(b) मुसलमानों

(c) बौद्ध

(d) सिख

Ans- a 

5. सिंध और बेतवा नदियों के बीच स्थित है।

(a) रायसेन

(b) विदिशा

(c) अशोकनगर

(d) भोपाल

Ans- c 

6. मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री ………… थे ।

(a) रविशंकर शुक्ल

(b) संजय जगदाले

(c) अनूप कुमार

(d) जयंत मलैया

Ans- a 

7. विंध्य श्रेणी में सबसे ऊँची चोटी ………….. है। 

(a) मिकाइ श्रेणी 

(b) गुडविल चोटी (सद्भावना शिखर) 

(c) बैल चोटी

(d) कास्केड श्रेणी

Ans- b 

8. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के किस जिले में साक्षरता की दर सबसे कम है?

(a) झाबुआ

(b) अलीराजपुर

(c) बड़वानी

(d) श्योपुर

Ans- b 

9. भारतीय रेलवे ने मध्यप्रदेश के किस रेलवे स्टेशन का प्रबंधन करने के लिए बंसल ग्रुप के साथ एक अनुबंध किया है?

(a) नेपानगर

(b) सतना

(c) हबीबगंज

(d) रतलाम

Ans- c 

10. शाजापुर के गिरवर गांव में भगवान हनुमान की मूर्ति ………… सदी से है। 

(a) 5वी

(b) 8वीं

(c) 12वीं

(d) 16वीं

Ans- a 

11. खरगोन जिले में सबसे प्रसिद्ध साड़ी का नाम क्या है? 

(a) चंदेरी

(b) महेश्वरी

(c) बनारसी

(d) इलकल

Ans- b 

12. ग्रीष्मकाल के दौरान 1948 से 1956 तक मध्य भारत की राजधानी  का  नाम बताएं:

(a) भोपाल

(b) जबलपुर

(c) ग्वालियर

(d) इंदौर

Ans- d 

13.  दमोह में जटाशंकर मंदिर ……….. को समर्पित है।

(a) महादेव जी

(b) हनुमान जी

(c) विष्णु जी 

(d) रामचंद्र जी

Ans- a 

14. वर्ष में इदौर नगर निगम (आईएमसी) की स्थापना की गई थी।

(a) 1962

(b) 1958

(c) 1956

(d) 1961

Ans- c

15. प्राचीन काल में कौन सा शहर ‘अवंतिका’ के नाम से जाना जाता था ?  

(a) उज्जैन

(b) ग्वालियर

(c) झांसी

(d) भोपाल

Ans- a

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version