mp police constable
MP Jail Prahari Exam: मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘विज्ञान’ के कुछ ऐसे प्रश्न!
MP Jail Prahari Science MCQ: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा मध्य प्रदेश जेल प्रहरी वनरक्षक के लिए परीक्षा का आयोजन 25 मई से किया जाना है। जिसके लिए प्रवेश पत्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार अवश्य पढ़ें जिससे कि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके।
सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Science Multiple Choice Questions For MP Jail Prahari
1. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन मानव शरीर में कोशिकाओं को एक साथ रखने में मदद करता है?
Which of the following vitamins helps hold cells together in the human body?
(a) विटामिन E / Vitamin E
(b) विटामिन K / Vitamin K
(c) विटामिन A / Vitamin A
(d) विटामिन C / Vitamin C
Ans- d
2. एक हृदय चक्र (कार्डियक सायकल) में मछली के हृदय से रक्त कितनी बार गुजरता है?
How many times does blood pass through the heart of a fish in one cardiac cycle?
(a) दो बार / Twice
(b) चार बार / Four times
(c) तीन बार / Thrice
(d) एक बार / Once
Ans- d
3. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु को खुले में रखने पर आग लगने की संभावना होती है?
Which of the following metals is susceptible to fire if kept in the open?
(a) पोटैशियम / Potassium
(b) लीड / Lead
(c) लिथियम / Lithium
(d) पारा / Mercury
Ans- a
4. चलने और भोजन को पकड़ने के लिए अमीवा अपने शरीर के उंगीलीनुमा प्रवर्धी जिन्हें ………… या कूटपाद (नकली पैर) कहा जाता है, को एक-एककर आगे बढ़ाता है।
Amoeba pushes out one or more finger-like projections called………… or false feet for movement and capture of food.
(a) खाद्य रिक्तिका/ Food vacuoles
(b) अंतर्द्रव्य / Endoplasm
(c) पादाभ/Pseudopodia
(d) संकुचनशील रिक्तिका Contractile vacuoles
Ans- c
5. खेतों से धुलने वाले रसायनों की अत्यधिक मात्रा …………… के फलने-फूलने के लिए पोषक तत्वों के रूप में कार्य करती है।
The excessive quantities of chemicals which get washed from the fields act as nutrients for……… to flourish.
(a) शैवाल / Algae
(b) कवक / Fungi
(c) बैक्टीरिया /Bacteria
(d) मिट्टी / Soil
Ans- a
6. निम्नलिखित में से कौन-सा अंग मानव आँख की शारीरिक रचना से संबंधित है?
Which of the following organs is related with the anatomy of the human eye?
(a) कलंक / Stigma
(b) पटेला/Patella
(c) आईरिस / Iris
(d) प्लीहा / Spleen
Ans- c
7. ट्राइग्लिसराइड्स एक प्रकार का ………….. होता है।
Triglycerides are a type of …………
(a) विटामिन / Vitamin
(b) प्रोटीन / Proteins
(c) कार्बोहाइड्रेट/Carbohydrates
(d) वसा / Fat
Ans- d
8. निम्नलिखित में से किसने विकासवाद के सिद्धांत की खोज की ?
Who among the following discovered the Theory of Evolution?
(a) चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन / Charles Robert Darwin
(b) मैरी क्यूरी/Marie Curie
(c) अल्बर्ट आइंस्टीन / Albert Einstein
(d) ग्रेगर जोहान मेंडेल / Gregor Johann Mendel
Ans- a
9. उस भूमि का वैज्ञानिक नाम क्या है जिस पर फसलें उगाई जाती हैं?
What is the scientific name of the land on which crops are grown?
(a) जुताई वाली भूमि / Ploughable land
(b) कृष्य भूमि / Arable land
(c) उत्पादक भूमि / Productive land
(d) उपजाऊ भूमि / Fertile land
Ans- b
10. हेपेटाइटिस बी, ………. में होने वाला एक जानलेवा संक्रमण है।
Hepatitis B is a life-threatening infection in ………….
(a) मस्तिष्क / Brain
(b) वृक्क / Kidney
(c) यकृत / Liver
(d) हृदय / Heart
Ans- c
11. शिशुओं में जन्म के समय निम्नलिखित में से कौन-सी हड्डी नहीं होती ?
Which of the following is not a bone in babies at birth?
(a) श्रोणिस / Pelvic
(b) कौलर / Collar
(c) गाल / Cheek
(d) पटेला / Kneecap
Ans- d
12. उन जीवों को क्या कहा जाता है, जो शिशु | संततियों को जन्म देते हैं?
What are the organisms called which give birth to infant offspring?
(a) विखण्डनशील (फिसिपरस) Fissile (fisiparous)
(b) जरायुज (विविपरस) / Zaryuj (Viviparous)
(c) अंडज (ओविपरस) / Andaz (Oviparous)
(d) अंडजरायुज (ओवोविविपरस) / Andjarayuz (Ovoviviparous)
Ans- b
13. मधु के लिए मधुमक्खियों और छत्तों का पालन और रखरखाव ………….. कहलाता है ।
The maintenance and upkeep of bees and hives for honey is called ……..
(a) सरीकल्चर / Sericulture
(b) पिसीकल्चर / Pisciculture
(c) फ्लोरीकल्चर / Floriculture
(d) एपीकल्चर/Apiculture
Ans- d
14. लैक्टोमीटर, हाइड्रोमीटर, जहाजों और पनडुब्बियों को …….. के आधार पर डिजाइन किया गया है। Lactometers, hydrometers, ships and submarines are designed on the basis of……..
(a) उत्प्लावन के सिद्धांत / Principle of buoyancy
(b) सापेक्षिक घनत्व के सिद्धांत / Theory of Relative Density
(c) आर्किमिडीज के सिद्धांत / Archimedes’ principle
(d) गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत / Theory of gravity
Ans- c
15. निम्नलिखित में से किस यौगिक को ‘नॉर्वेजियन सॉल्टपीटर’ भी कहा जाता है?
Which of the following compounds is also known as ‘Norwegian saltpetre’?
(a) सोडियम नाइट्रेट/ Sodium nitrate
(b) कैल्शियम नाइट्रेट/ Calcium nitrate
(c) नाइट्रस ऑक्साइड / Nitrous oxide
(d) पोटैशियम नाइट्रेट/ Potassium nitrate
Ans- b