mp patwari exam 2022

MP Patwari Exam 2023: कंप्यूटर के 15 ऐसे सवाल जो मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, इन्हें जरूर पढ़ लेवे

Published

on

Computer Objective Questions for MP Patwari Exam: मध्यप्रदेश में लंबे समय से लंबित पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से प्रारंभ होने वाला है जिस के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं बता दें कि यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी जिसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं यदि आप भी इस कड़ी प्रतिस्पर्धा का हिस्सा बनने वाले हैं तो यहां दिए गए कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवालों (Computer Objective Questions for MP Patwari Exam) को हल कर अपनी तैयारी को परखे.

पटवारी भर्ती परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है कंप्यूटर पर आधारित, यह सवाल—computer quiz test for MP patwari exam 2023

1) बहुत छोटे कम्प्यूटर जो कि हमारे हाथो में फिट होते है, उन्हे ……. कहा जाता है – 

Very small computers that fit in our hands are called

a) डेस्कटॉप

b) लैपटॉप

c) पॉमटॉप

d) इनमे से सभी

Ans- c 

2) डम्ब टर्मिनल में यह होता है

In dumb terminal it happens

a) एक अंत स्थापित माइक्रोप्रोसेसर

b) एक्सटेंसिव मेमोरी

c) इन्डिपेंडेंट प्रोसेसिंग कैपबिलिटी

d) की बोर्ड और एक स्क्रीन

Ans- d 

3) किसने पहले पूर्ण इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर का विकास किया है –

who developed the fully first electronic computer

a) वेन-ज्यूमेन 

b) जोसेफ एम. जेक्वार्ड

c) जे. प्रेसपर इकेर्ट और जॉन डब्ल्यू. मेयूचली

d) चार्ल्स बेबेज

Ans- c 

4) पर्सनल कम्प्यूटर यूनिट की मदर बोर्ड के अलग-अलग कम्पोनेन्ट (घटक ), कन्सीक्यूटिव समानान्तर इलेक्ट्रिकल संचालित तार आपस में किसके द्वारा जुड़े होते हैं – 

Different components (components) of the mother board of the parallel electrically operated personal computer unit, by which the consecutive wires are connected to each other?

a) कन्डकटर

b) बस

c) कनेक्टर

d) कन्सीक्यूटिव

Ans- b 

5) एक डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कम्प्युटर हो सकता है –

What type of computer can be in a digital watch?

a) मेनफ्रेम कम्प्युटर

b) सुपर कम्प्युटर

c) नोटबुक कम्प्युटर

d) इम्बडेड कम्प्युटर

Ans- d 

6) भारत में विकसित सुपर कम्प्युटर परम 1998 -ई किसके -सहयोग से विकसित हुआ –

Developed in India super computer Param 1998-E developed with the help of –

a) बार्क

b) आई. एस. एस.

c) सी डेक

d) भारतीय विज्ञान संस्थान

Ans- c 

7) इनफॉरमेशन सिस्टम में अल्फा-न्यूमरिक डाटा सामान्यतः रूप है ? 

Alpha-numeric data in information systems is usually in the form of

a) वाक्य और पैराग्राफ

b) नम्बर और अल्फाबेटिकल करेक्टर

c) ग्राफिक शेप और फिगर

d) मानव-ध्वनि और अन्य ध्वनियाँ

Ans- b 

8) सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट में एक कम्पोनेंट के रूप में निम्न में से कौन-सा होता है? 

Which of the following is a component of the Central Processing Unit?

a) मेमोरी रेगुलेशन यूनिट

b) फ्लो कन्ट्रोल यूनिट

c) अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट

d) इन्स्ट्रक्शन मेनिपुलेशन यूनिट

Ans- c 

9) किसी मेल में मौजूदा तारीख एन्टर करने के लिए किसे प्रेस किया जाता है? 

Which is pressed to enter the current date in a mail?

a) CTRL +; (सेमिकोलन)

b) CTRL+SHIFT+;

c) CTRL+F10

d) CTRL+F11

Ans- a 

10) एक फाइल नाम के दो भाग हैं जिन्हें एक बिन्दु से विभाजित किया है बेन्दु से पहले के भाग को कहा जाता है, जबकि बिन्दु के बाद वाले भाग को कहा जाता है। 

A file name has two parts separated by a dot. The part before the period is called while the part after the period is called

a) एक्सटेंशन, प्राइमरी नेम

b) प्रिसिडेन्ट, एक्सटेंशन

c) प्राइमरी नेम, एक्सटेंशन

d) प्राइमरी नेम, एन्टीसेडेन्ट

Ans- c 

11) ENIAC के पहले कम्प्यूटर में क्या विशेषता थी?

 What was the specialty of the first computer of ENIAC?

a)  इसमें वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग होता था 

b) इसमें प्रोग्राम स्टोर होता था 

c) इसमें पेपर टेप प्रयोग होता था 

d) उपरोक्त सभी

Ans- a

12) बैंकों में चेकों को पढ़ने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि का प्रयोग होता है? 

Which of the following method is used to read checks in banks?

a) OCR

b) MCR

c) MICR

d) OMR

Ans- c 

13) अधिकतर कम्प्यूटर समझ सकता है? 

Can most computers understand?

a) अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश

b) BASIC

c) एसेम्बली लैंग्वेज

d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- a

14) इलेक्ट्रॉनिक प्रिण्टर में जिस प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जाता है, वह क्या कहलाती है? 

What is the technology used in electronic printer called?

a) माइक्रोऐरे

b) माइक्रोमिलीमीट्रिक

c) माइक्रोएनकैप्सूलेशन

d) माइक्रोटेक्नोलॉजी

Ans- d 

15) आईसी चिपों द्वारा निर्मित प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर जाना जाता है –

The first digital computer made of IC chips is known as –

a) एप्पल 1

b) वेक्स-780

c) आईबीएम 1620

d) आईबीएम सिस्टम 360

Ans- d 

Read More:-

MP Current Affairs For Patwari Exam 2022-23

MP Patwari Exam: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘प्रबंधन’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version