mp police constable
MP Police Constable 2022 ‘General Science’ MCQ: परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का निकालें हल, चेक करें स्कोर
MP Police 2022 Science MCQ: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की तरफ से मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती आयोजित की जा रही हैं,जो कि 8 जनवरी से शुरू हो चुकी है,और 17 फरवरी तक चलेंगी लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, यदि आपका एग्जाम भी आने वाली शिफ्टो में होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
आपको बता दें कि: मध्य प्रदेश कांस्टेबल के 4000 पदो पर भर्ती के लिए आवेदन 2021 में लिए गए थे, वहीं परीक्षा अप्रैल 2021 में संभावित थी, लेकिन कोरोनावायरस चलते परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी,लेकिन अब हाल ही में जारी नोटिस के मुताबिक बोर्ड की तरफ से पुलिस कांस्टेबल की 4000 की वजह 6000 पदों पर भर्ती की जाएगी, अधिक जानकारी अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं, इस आर्टिकल में हम ‘जनरल साइंस’ के कुछ (MP Police 2022 Science MCQ) महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए परीक्षा में शामिल होने से पहले आप उन सवालों के पर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
MP पुलिस परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘जनरल साइंस’ के कुछ ऐसे सवाल अभी पढ़े—General Science Important Questions for MP Police Constable Exam 2022
Q.1 मस्तिष्क का सबसे छोटा भाग कौन सा है ?
(a) हाइपोथैलेमस
(b) पोन्स
(c) M.O.
(d) प्रमस्तिष्क
Ans-(b)
Q.2 पेनसिलियम ……. का सदस्य है?
(a) टेरिडोफाइटा
(b) कवक
(c) ब्रायोफाइटा
(d) शैवाल
Ans- (b)
Q.3 हमें जल को सुरक्षित और रोगाणु एवं जीवाणु से मुक्त ….के द्वारा बनाना चाहिए
(a) उबालने
(b) उबालने निस्तारण और निस्पंदन
(c) उसे प्रशीतक में रखने
(d) उपरोक्त सभी प्रक्रियाएं
Ans-(a)
Q.4 एक इमारत के निर्माण में इस्तेमाल किया जाने वाला लौह जस्ता की एक परत से लेपित किया जाता है यह लौह की मदद करता है –
(a) संक्षारण और जंग निवारण में
(b) उसे हल्का बनाने में
(c) आकर्षक दिखने में
(d) मजबूत बनने में
Ans-(a)
Q.5 ह्रदय ध्वनि को बढ़ाने के लिए चिकित्सकों द्वारा प्रयुक्त युक्ति ….. कहलाती है। इसमें श्रोत्रिका,नली और ….. होते हैं
(a) तापमापी , हार्ड पीस
(b) प्रवर्धक ,चेस्ट पीस
(c) स्टैथोस्कोप,चेस्ट पीस
(d) स्टैथोस्कोप , हार्ड पीस
Ans- (c)
Q.6 आत्महत्या की थैली किसे कहा जाता है
(a) लाइसोसोम
(b) माइट्रोकांड्रिया
(c) गाल्जीबॉडी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
Q.7 निम्नलिखित की कोशिका सूक्ष्मतम जीवित कोशिका है ?
(a) बैक्टीरियम
(b) ब्रेडमोल्ड
(c) माइकोप्लाजमा
(d) वायरस
Ans – (c)
Q.8 वायुमंडल में प्रकाश के विसरण का कारण है –
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) धूल कण
(c) हिलियम
(d) जलवाष्प
Ans- (b)
Q.9 दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक –
(a) घटता है
(b) बढता है
(c) अपरिवर्तित
(d) पहले बढ़ता है फिर घटता है
Ans – (a)
Q.10 मुक्त रूप से निलंबित चुंबकीय सुई किस दिशा में टिकती है ?
(a) उत्तर – पश्चिम दिशा
(b) उत्तर – दक्षिण दिशा
(c) उत्तर – पूर्व दिशा
(d) दक्षिण -पश्चिम दिशा
Ans – (b)
Q.11 आवेशों के बीच का आकर्षण या प्रतिकर्षण बल पालन करता है –
(a) वर्ग नियम
(b) व्युत्कृम वर्ग नियम
(c) a और b दोनो
(d) कोई नहीं
Ans – (c)
Q.12 ओम मीटर किसका मात्रक है ?
(a) प्रतिरोध
(b) चालकता
(c) विशिष्ट चालकता
(d) विशिष्ट प्रतिरोध
Ans – (d)
Q.13 किस कारण ग्रह सूर्य के चारों ओर घूमता है ?
(a) चुंबकीय बल
(b) स्थिर वैद्युत बल
(c) गुरुत्वाकर्षण
(d) विद्युत चुंबकीय बल
Ans – (c)
Q.14 बैरोमीटर का पारा एकाएक नीचे गिरने पर क्या होता है ?
(a) आंधी तूफान
(b) सांफ मौसम
(c) वर्षा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a)
Q.15 किस उत्तक की कोशिकाएं अलग-अलग प्रकार के स्थाई उत्तक बनाने के लिए पृथक होती हैं ?
(a) कोलेन काइमा
(b) स्क्लेरेनकाइमा
(c) एरेनकाइमा
(d) पेरेनकाइमा
Ans – (b)
ANSWER KEY
1(b), 2(b), 3(a), 4(a), 5(c), 6(c), 7(c), 8(b), 9(a), 10(b), 11(c), 12(d), 13(c), 14(a), 15(b)
यह भी पढ़ें…..
मध्य प्रदेश करंट अफेयर दिसंबर 2021-MP Current Affair December 2021 Click Here
Madhya Pradesh ke Pramukh Abhilekh Important MCQ Click Here
यहां हमने MP police constable परीक्षा के लिए (MP Police 2022 Science MCQ) के महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए। है, MP police constable परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।