mp police constable
MP Constable Exam Analysis 2023: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की अब तक की Shift में विज्ञान से पूछे गए जरूरी सवाल, यहां पढ़िए
MP Police Constable Exam Science Analysis 2023: मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का आगाज 12 अगस्त 2023 से हो चुका है जो कि 12 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगा इस परीक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश हमें 7411 रिक्त पदों पर कॉन्स्टेबल की भर्तियां की जाएंगी, जिसके लिए 7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपने आवेदन किए हैं परीक्षा का आयोजन आयोग द्वारा बनाए गए अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 2 Shift में किया जा रहा है यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा में विज्ञान से पूछे जा रहे कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक बार अवश्य करना चाहिए.
विज्ञान के बेहद सामान्य लेबल के सवाल, जो कॉन्स्टेबल परीक्षा में पूछे जा रहे हैं इन्हें जरूर पढ़ ले—MP police constable exam science analysis based question 2023
Q. निम्न में से किसकी तुलना सैनिकों से की जा सकती हैं?
Which of the following can be compared to soldiers?
(a) लाल रूधिर कोशिकाएँ / Red blood cells
(b) रूधिर बिम्बाणु / Blood platelet
(c) प्लाज्मा / Plasma
(d) श्वेत रूधिर कोशिकाएँ / White blood cells
Ans- d
Q. समय के साथ विस्थापन में परिवर्तन की दर को कहा जाता है?
The rate of change of displacement with time is called?
(a) त्वरण / Acceleration
(b) बल / Force
(c) चाल / Gait
(d) वेग / Velocity
Ans- d
Q. रोलरकोस्टर की सवारी में कौन-सा बल कार्य करता है?
Which force acts on a rollercoaster ride?
(a) अपकेन्द्री / Centrifugal
(b) अभिकेन्द्री / Centripetal
(c) गुरूत्वीय / Gravitational
(d) अभिलम्ब / Normal
Ans- b
Q. बौने पौधों को किसके अनुप्रयोग से लम्बा किया जा सकता है?
Dwarf plants can be made taller by the application of?
(a) जिबरेलिन्स / Gibberellins
(b) ऑक्सिन / Auxin
(c) साइटोकाइनिन / Cytokinin
(d) डॉर्मिन / Dormin
Ans- a
Q. महिला अण्डाणु कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या है
The number of chromosomes in a female egg cell is
(a) 24
(b) 23
(c) 46
(d) 48
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से कौन-से खनिज अम्ल की खोज सबसे पहले हुई थी?
Which of the following mineral acids was first discovered?
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल / Sulfuric acid
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल / Hydrochloric acid ERS
(c) नाइट्रिक अम्ल / Nitric acid
(d) फॉस्फोरिक अम्ल / Phosphoric acid
Ans- a
Q. वयस्क मानव में होती है-
Adult humans have-
(a) 204 bones
(b) 206 bones
(c) 208 bones
(d) 210 bones
Ans- b
Q. निम्न में से कौन-सा हॉर्मोन पिट्यूटरी ग्लैंड (Pituitary gland) द्वारा सावित नहीं किया जाता है?
Which of the following hormone is not secreted by the Pituitary gland?
(a) एड्रीनेलिन / Adrenaline
(b) प्रोलैक्टिन / Prolactin
(c) वैसोप्रेसिन / Vasopressin
(d) सोमेटोट्रॉपिक / Somatotropic
Ans- a
Q. अमोनिया का संश्लेषण किसने किया था
Who did the synthesis of ammonia
(a) हैबर / Haber
(b) कोल्बे / Kolbe
(c) वोहलर / Wohler
(d) आइंस्टीन / Einstein
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन B कॉम्प्लेक्स समूह से सम्बन्धित नहीं है?
Which one of the following does not belong to the Vitamin-B complex group?
(a) राइबोफ्लेविन / Riboflavin
(b) थायमिन / Thiamine
(c) एस्कॉर्बिक एसिड / Ascorbic acid
(d) फोलिक एसिड / Folic acid
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ऊर्जा का मात्रक नहीं है?
Which one of the following is not a unit of energy?
(a) जूल / Joule
(b) वाट घण्टा / Watt-hour
(c) न्यूटन मीटर / Newton-metre
(d) किग्रा-मीटर/सेकण्ड2 / Kg-metre/Second2
Ans- d
Q. निम्नलिखित में से क्या SO, प्रदूषण का सर्वोत्तम सूचक है?
Which of the following is the best indicator of SO2 pollution?
(a) टेरिडोफाइट / Pteridophyte
(b) शैवाल / Algae
(c) लाइकेन / Lichen
(d) ब्रायोफाइट / Bryophyte
Ans- c
Q. द्रव्यमान प्रति यूनिट आयतन क्या है?
What is mass per unit volume?
(a) बल / Force
(b) कार्य / Work
(c) घनत्व / Density
(d) दबाव / Pressure
Ans- c
Read More:
CTET 2023 Cutoff: इस वर्ष इतना रह सकता है? सीटेट परीक्षा का कट ऑफ!