MPTET
MP Samvida Shikshak Varg 3 CDP Revision MCQ: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के ऐसे प्रश्न जो आगामी Shift में पूछे जा सकते हैं, डालें एक नजर
CDP Revision MCQ For MP Samvida Shikshak Varg 3: मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है I मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए MPPEB के द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से 26 मार्च तक ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है I जिसके लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है I यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है I यहां पर हमने बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए हैं, जो कि संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों को अवश्य पढ़ें I
संविदा वर्ग 3 परीक्षा में बाल विकास से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न —MP Samvida Varg 3 Child Development and Pedagogy
Q1. आप हर दिन सुबह अपने माता-पिता का अभिवादन करते हैं और आपका बच्चा आपको देखकर यह व्यवहार सीख जाता है। यह उदाहरण है :
(a) निरीक्षणात्मक अधिगम का
(b) ऑपरेंट कंडिशनिंग का
(c) क्लासिकल कंडिशनिंग का
(d) अंतर्ज्ञान द्वारा अधिगम का
Ans:- (a)
Q2. निम्न में से कौन सा अभिप्रेरक (प्रेरणा) चक्र में चरणों का सही
(a) आवश्यकता, तनाव, व्यवहार, संचालन, लक्ष्य, तनाव में कमी
(b) आवश्यकता, तनाव, संचालन, व्यवहार, लक्ष्य, तनाव में कमी
(c) आवश्यकता, तनाव, संचालन, लक्ष्य, व्यवहार, तनाव में कमी
(d) आवश्यकता, तनाव, संचालन, व्यवहार, तनाव में कमी, लक्ष्य
Ans:- (b)
Q3.’आउट-ऑफ-द-बॉक्स चिन्तन किससे सम्बन्धित है?
(a) स्मृति आधारित चिंतन
(b) अपसारी चिंतन
(c) अभिसारी चिंतन
(d) अनुकूल चिंतन
Ans:- (b)
Q4. आप किसी कक्षा में पाठ पढ़ाते है और एक विद्यार्थी विषय से असम्बद्ध एक प्रश्न पूछता है। आप क्या करेंगे।
(a) उस गैर-अनुशासित समझकर दण्डित करेंगे
(b) उसे असम्बद्ध प्रश्न पूछने की अनुमति देंगे
(c) उसे असम्बद्ध प्रश्न पूछने की अनुमति नहीं देंगे
(d) कक्षा के बाद प्रश्न का उत्तर देंगे
Ans:- (d)
Q5. कक्षा-कक्ष में शिक्षक प्रयास करता है?
(a) छात्रों को चिन्तन का अवसर देने का
(b) छात्रों को अनुभव प्रदान करने का
(c) छात्रों को सहायक अधिगम वातावरण देने का
(d) उपरोक्त सभी का
Ans:- (d)
Q6. सीखने की परिघटना में निम्नलिखित में से कौन आवश्यक घटक नहीं है?
(a) आंतरिक अवस्था
(b) प्रेरक
(c) अधिगमकर्ता
(d) शिक्षक
Ans:- (d)
Q7. भारतवर्ष में प्राइमरी शिक्षा निम्नलिखित पर बल देती है?
(a) रटने को प्रेरित करना
(b) बोध का विकास करना
(c) आध्यात्मिक पक्ष पर बल देना
(d) विवेचनात्मक चिन्तन का विकास करना
Ans:- (b)
Q8. शिक्षा का अधिकार अधिनियम को भारत में कब लागू किया गया?
(a) a) 1 अप्रैल 2009
(b) 1 मई 2010
(c) 1 अप्रैल 2008
(d) 1 अप्रैल 2010
Ans:- (d)
Q9. PWD अधिनियम का उद्देश्य क्या नहीं था?
(a) विकलांगता की रोकथाम,
(b) भोजन उपलब्ध कराने के लिए
(c) चिकित्सा देखभाल, शिक्षा, प्रशिक्षण का प्रावधान,
(d) विकलांग व्यक्तियों का रोजगार और पुनर्वास
Ans:- (b)
Q10. नवोदय विदयालयों की स्थापना_____ के लिए गई है?
(a) ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी शिक्षा प्रदान करने
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्वकाल की संख्या में वृद्धि करने
(c) पूर्ण ‘सर्व शिक्षा अभियान
(d) ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की बर्बादी की जाँच करने
Ans:- (b)
यहां पर हमने mp संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के लिए ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के महत्वपूर्ण प्रश्नों (CDP Revision MCQ For MP Samvida Shikshak Varg 3) का अध्ययन किया।अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और MPTET सहित अन्य TET एग्जाम के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।
Join us on Telegram | Click Here (MPTET Special) |
Follow us on Twitter | Click Here |