MPTET
MP Samvida Varg 3 EVS MCQ: संविदा वर्ग 3 परीक्षा अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं, ‘पर्यावरण’ के ऐसे प्रश्न
MP Samvida Varg 3 Paryavaran Adhyayan MCQ: मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है जो कि 26 मार्च तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है । इस परीक्षा के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। तो यहां पर हमने आपके लिए पर्यावरण अध्ययन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए हैं। जो कि आगामी MPTET परीक्षा की शिफ्ट में पूछे जा सकतें हैं। परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिला सकता है ।
पर्यावरण के महत्वपूर्ण प्रश्न जो संविदा वर्ग 3 में पूछे जा सकते हैं— MP Samvida Varg 3 Paryavaran Adhyayan Important Questions
Q1. भारत की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कौन थी?
(a) नरगिस दत्त
(b) प्रतिभा पुरी
(c) बछेन्द्रीपाल
(d) कल्पना चावल
Ans:- (d)
Q2. मध्यप्रदेश में किस नेशनल पार्क को लैंड्स ऑफ वाइट टाइगर के नाम से
जाना जाता है?
(a) संजय गाँधी नेशनल पार्क
(b) बांधवगढ़ नेशनल पार्क
(c) कान्हा किसली नेशनल पार्क
(d) पन्ना नेशनल पार्क
Ans:- (b)
Q3. परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) व परमाणु ऊर्जा आयोग (AEC) कहाँ स्थित है?
(a) राजस्थान में
(b) कर्नाटक में
(c) महाराष्ट्र में
(d) दिल्ली में
Ans:- (c)
Q4. ऊर्जा का अक्षय स्रोत है?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) पौधों
(d) यूरेनियम
Ans:-(c)
Q5. ‘रॉकेट मैन ऑफ इंडिया’ किसे कहा जाता है?
(a) के. सिवान
(b) डॉ. गीता जैन
(c) एम. वनीता
(d) सतीश धवन
Ans:- (a)
Q6. योग के कौन से आधार महत्वपूर्ण माने जाते हैं ?
(a) सामाजिक
(b) नैतिक
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
Q7. हमारे शरीर में ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है?
(a) प्रोटीन
(b) विटामिन
(c) कार्बोहाइड्रेट्स
(d) खनिज
Ans:- (c)
Q8. वह वातावरण जिसे मानवीय गतिविधियों द्वारा संशोधित किया गया है, कहलाता है?
(a) प्राकृतिक पर्यावरण
(b) मानवजनित वातावरण
(c) मॉडेम पर्यावरण
(d) शहरी पर्यावरण
Ans:- (b)
Q9. खाद्य वेब में शामिल हैं?
(a) इंटरलॉकिंग खाद्य श्रृंखला
(b) उत्पादक, उपभोक्ता और डीकंपोजर
(c) एक खाद्य श्रृंखला का एक हिस्सा
(d) समान उपभोक्ताओं का एक सेट
Ans:- (a)
Q10. अत्यधिक चराई के परिणाम?
(a) मिट्टी का कटाव
(b) उपयोगी प्रजातियों का प्रतिधारण
(c) उत्पादक मिट्टी
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (a)
Read More:-
MP Samvida Shikshak varg 3: परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘मैथ्स पेडगॉजी’ के ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें!
यहां पर हमने एमपी संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के लिए “पर्यावरण अध्ययन ” के महत्वपूर्ण प्रश्नों (MP Samvida Varg 3 Paryavaran Adhyayan MCQ) का अध्ययन किया।अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और MPTET सहित अन्य TET एग्जाम के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।
Join us on Telegram | Click Here (MPTET Special) |
Follow us on Twitter | Click Here |
Brijesh Singh kshatriya
March 12, 2022 at 6:02 PM
Good